कारों की बिक्री दिसंबर में 12.87 फीसदी बढ़ी
बीते दिसंबर में लगातार14वें महीने पैसेंजर कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला। दिसंबर 2015 में 1.72 लाख से ज्यादा कारें बिकीं, जो साल 2014 के मुकाबले 12.87 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर 2014 में यह आंकड़ा 1.52 लाख कारों का था। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी दी है।
आमतौर पर दिसंबर महीने में कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिलती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं था। दिसंबर तक कार बाज़ार में 12.87 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। अकेले मारूति को साल 2015 में 8.5 फीसदी की ग्रोथ मिली। इस दौरान कंपनी ने 2.30 लाख से ज्यादा कारें बेचीं।
सियाम के मुताबिक पैसेंजर कारों के मामले में तो स्थिति अच्छी है लेकिन हल्के कॉमर्शियल वाहनों(एलसीवी) की बिक्री थोड़ी सुस्त रही है। हालांकि सियाम के महानिदेश विष्णु माथुर ने उम्मीद जताई की भारी कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़ने के साथ एलसीवी की बिक्री भी बढ़ जाएगी।
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक कारों की बिक्री तो बढ़ी है लेकिन बीते साल मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर 2015 में मोटरसाइकिलों की बिक्री 5.93 प्रतिशत गिरकर 7.24 लाख यूनिट रही, जो दिसंबर 2014 में 7.70 लाख यूनिटों से ज्यादा थी।
यह भी पढ़ें :