किआ ईवी6 की डिलीवरी सितंबर से होगी शुरू, 2 जून को होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 26, 2022 05:20 pm । स्तुति । किया ev6
- 4440 व्यूज़
- Write a कमेंट
-
इस गाड़ी के ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी, जबकि रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स दिसंबर से मिलने शुरू होंगे।
-
किआ ईवी6 में 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा। यह गाड़ी 528 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
-
इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस मिलेंगे। रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन में सिंगल मोटर सेटअप मिलेगा, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी।
-
इस अपकमिंग ईवी में एडीएएस, 12.3-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ और आठ एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
-
भारत में इसकी प्राइस 65 लाख रुपए से 70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
किआ ने ईवी6 कार की बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप्स पर लेनी शुरू कर दी है। कंपनी यहां इस गाड़ी की केवल 100 यूनिट्स ही उतारेगी। भारत में इसे 2 जून को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इस अपकमिंग कार की डिलीवरी सितंबर 2022 से शुरू होगी।
इस गाड़ी के ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी, जबकि रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स दिसंबर से मिलने शुरू होंगे। ऐसे में इस गाड़ी के लिए आपको 4 से 6 महीने का इंतज़ार करना पड़ सकता है। भारत में इसे इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा।
किआ ईवी6 में 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा। यह गाड़ी 528 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। यह अपकमिंग कार सिंगल फुली लोडेड जीटी लाइन वेरिएंट में ही आएगी। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस मिलेंगे। रियर-व्हील-ड्राइव के साथ इसमें सिंगल मोटर मिलेगी जो 229 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जिसका पावर आउटपुट 325 पीएस और 605 एनएम होगा।
किआ की इस अपकमिंग ईवी में 350 किलोवाट वाला फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा जिसके जरिये यह गाड़ी 18 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, 50 किलोवाट चार्जर से 10 से 80 परसेंट तक चार्ज होने में इसे 1 घंटे 13 मिनट का समय लगेगा। जबकि, घरेलू सॉकेट से यह गाड़ी 0 से 100 परसेंट तक 36 घंटों में चार्ज हो सकेगी।
इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार की फीचर लिस्ट में फ्लश डोर हैंडल, फुल एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 60:40 रियर स्प्लिट फोल्डिंग सीटें, वेन्टीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), मेरिडियन 14-स्पीकर साउंड सिस्टम और हेड्स- अप डिस्प्ले शामिल होंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें आठ एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
भारत में किआ ईवी6 की प्राइस 65 लाख रुपए से 70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा।
यह भी पढ़ें : किआ ईवी6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी लॉन्च
- Renew Kia EV6 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful