दिल्ली में एक अप्रैल 2018 से मिलने लगेगा बीएस-6 ग्रेड वाला फ्यूल

संशोधित: नवंबर 16, 2017 03:45 pm | cardekho

Petrol Pump

दिल्ली में बढ़ रहे पोल्यूशन को कम करने के लिए भारतीय सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घोषणा की है कि दिल्ली में एक अप्रैल 2018 से बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू किए जाएंगे। इस नियम को 2020 में लागू करने की योजना थी लेकिन बढ़ते पोल्यूशन को ध्यान में रखते हुए इसे दो साल पहले लागू किया जा रहा है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार एक अप्रैल 2018 से दिल्ली एनसीटी में भारत स्टेज-6 (बीएस-6) ग्रेड वाला फ्यूल मिलने लग जाएगा। सरकार ने सभी ऑयल कंपनियों से बातचीत कर सुझाव मांगे कि क्या एक अप्रैल 2019 तक यह फ्यूल गुरूग्राम, नोयडा, गाजियाबाद, फरिदाबाद और मुज्जफरनगर समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में दिया जा सकता है या नहीं। अगर ऑयल कंपनियां इस पर मुहर लगा देती है तो जल्द ही पूरे दिल्ली एनसीआर में बीएस-6 ग्रेड वाला फ्यूल मिलने लग जाएगा। बीएस-6 ग्रेड वाले फ्यूल को दुनिया का सबसे साफ फ्यूल माना गया है।  

पोल्यूशन को कम करने के लिए भारतीय सरकार काफी सक्रियता से काम कर रही है, इसके लिए वह इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दे रही है। हाल ही में भारतीय सरकार ने 2030 तक इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल काफी बढ़ने की बात कही थी। इसके लिए सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने भी काम शुरू कर दिया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience