ऑटो एक्सपो 2025: टाटा अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
टाटा अविन्या एक्स अब पहले से ज्यादा स्लीक एसयूवी-कूपे नजर आती है, इसमें कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट और बड़े 22-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं
टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठ गया है, इस बार इस गाड़ी के नाम के आगे 'एक्स' जोड़ा गया है। ऑटो एक्सपो 2025 में अविन्या एक्स का इस बार ज्यादा बेहतर वर्जन शोकेस किया गया है जिसमें स्लीक डिजाइन एलिमेंट्स और नई बॉडी स्टाइल दी गई है। अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट में क्या कुछ मिलता है ख़ास इन 7 तस्वीरों के जरिए डालेंगे एक नजर :-
आगे की डिजाइन
अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट में आगे की तरफ नई क्लोज़्ड ऑफ ग्रिल और वर्टिकल हेडलाइट हाउसिंग दी गई है। इसमें सिल्वर स्किड प्लेट को बंपर में इंटीग्रेट किया हुआ है। हालांकि, इसकी टी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स पहले की तरह हैं।
साइड पर इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जिससे इसे एसयूवी-कूपे जैसा लुक मिलता है। राइडिंग के लिए इसमें 22-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और फ्रंट डोर पर इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसमें रियर डोर को सी-पिलर पर टच सेंसर के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
पीछे की तरफ इसमें पुरानी अविन्या कॉन्सेप्ट की तरह टी-शेप्ड एलईडी टेललाइट स्ट्रिप दी गई है। रियर साइड पर इसमें बड़ा ब्लैक बंपर दिया गया है जिस पर सिल्वर स्किड प्लेट इंटीग्रेट की हुई है।
अविन्या एक्स फिलहाल अपने कॉन्सेप्ट फेज में है और भविष्य में इसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। एक्सपो 2025 में डिस्प्ले किए गए अविन्या कॉन्सेप्ट मॉडल में केबिन के अंदर ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है।
संभावित रेंज
टाटा ने फिलहाल अविन्या एक्स के बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन साझा नहीं किए हैं, लेकिन अनुमान है कि इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है।
लॉन्च व प्राइस
टाटा अविन्या कंपनी की नई प्रोडक्ट रेंज होगी और इस ब्रांडिंग के तहत आने वाला पहला प्रोडक्ट मार्केट में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इसकी कीमत 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।