Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो का हुआ समापन, इस बार 6 लाख से ज्यादा दर्शकों ने उठाया लुत्फ

संशोधित: फरवरी 10, 2016 03:08 pm | sumit

देश के सबसे बड़ा ऑटो इवेंट, ऑटो एक्सपो-2016 का कल यानी मंगलवार को समापन हो गया। 3 फरवरी से शुरू हुए इस एक्सपो में आखिरी दिन नौ फरवरी तक कुल 6 लाख से ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति दर्ज हुई। एक्सपो के आखिरी दिन 95 हजार दर्शक यहां पहुंचे।

वोल्वो और स्कोडा जैसी कार कंपनियों ने एक ओर जहां ऑटो एक्सपो से दूरी बनाए रखी, वहीं बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज़ और जगुआर सरीखी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर अपनी कारों को शोकेस किया। आम दर्शकों के अलावा सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और जॉन अब्राहम जैसे सेलिब्रिटीज़ की मौजूदगी ने एक्सपो में चार-चांद लगाए।

ऑटो एक्सपो के भव्य और सफल आयोजन पर सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के डायरेक्टर जनरल विष्णु माथुर ने कहा कि ‘हमारा मानना है कि ऑटो एक्सपो वाहनों की प्रदर्शनी भर करने वाले इवेंट से कहीं ज्यादा एक ऐसे मंच के तौर पर उभरा है, जहां दुनिया को भारतीय कंपनियों की मजबूत निर्माण क्षमता और नई तकनीकी काबिलियतें देखने को मिलीं। इस बार यहां 108 नए प्रोडक्ट लॉन्च और शो-केस किए गए। इस इवेंट में छह लाख से ज्यादा दर्शक आए। हम उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे जो मोटर शो में आए, जिन्होंने यहां अपनी प्रोडक्ट रेंज को डिस्प्ले किया। इनके साथ ही हम आयोजन से जुड़े लोगों और मीडिया को भी धन्यवाद देना चाहेंगे, हमने लक्ष्य रखा था कि इस आयोजन को पहले ज्यादा भव्य और सफल बनाएंगे, इस लक्ष्य को पाने में इन सभी का काफी सहयोग हमें मिला।'

इस मोटर शो में 65 से ज्यादा ऑटो कंपनियों ने दर्शकों के लिए नए और मौजूदा मॉडल रेंज का प्रदर्शन किया था। एक सप्ताह तक चले इस इवेंट में कारों-मोटरसाइकिलों के अलावा और भी काफी कुछ था जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया।

इस तरह रहीं दर्शकों की संख्या ...

दिन दर्शक
3 व 4 फरवरी 75,000
5 फरवरी 79,000
6 फरवरी 1,12,400
7 फरवरी 1,30,975
8 फरवरी 1,09,539
9 फरवरी 95,000
कुल 6,01,914

यह भी पढ़ें :जल्द सड़कों पर उतरेंगी ऑटो एक्सपो में आईं ये कारें

s
द्वारा प्रकाशित

sumit

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत