जून में लाॅन्च हो सकती है अपडेटेड आॅडी Q3 SUV
प्रकाशित: जून 06, 2015 01:52 pm । sourabh
- Write a कमेंट
आॅडी इण्डिया अपनी अपडेटेड SUV आॅडी Q3 को जल्दी ही लाॅन्च करेगी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यह लाॅन्चिंग इसी महिने के बीच में हो सकती है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में कुछ काॅस्मेटिक अपडेट्स के साथ चारों ओर क्रोम से घिरी नई रिडिज़ाइन ग्रिल, बड़ा एयर इनटेक सेक्शन, नए स्टाइलिश अलाॅय व्हील और नए टेललेम्प क्लस्टर लगाए गए हैं, साथ ही LED हैडलेम्प्स आॅप्शनल फीचर के तौर पर पेश किया जा सकता है।
इंटिरियर पर नज़र डाले तो नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टेरिंग व्हील और MMI अपडेटेड सिस्टम केबिन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 2015-आॅडी Q3 में 2.0 TDI डीज़ल इंजन और 2.0 TFSI पेट्रोल दोनों इंजन आॅप्शन उतारे जा सकते हैं। इस एसयूवी में 7-स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आॅडी क्वाट्रो AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सिस्टम लगा होगा।
पावर की बात करें तो 2015-आॅडी Q3 में इस बार पहले की मुकाबले ज्यादा पावरफुल इंजन लगा होगा जो पहले से बेहतर परफोरमेंस और माइलेज भी देगा। वहीं दूसरी ओर, अगर Q3 का ‘S’ वेरिएंट लाॅन्च होता है तो उसमें 6-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन गियर बाॅक्स लगे होंगे जो फ्रंट व्हील पर पावर डिलीवरी देंगे।
आपको बता दें कि आॅडी कि इस महिने यह दूसरी बड़ी लाॅन्चिंग होगी। इससे पहले 4 जून, 2015 को आॅडी की लग्ज़री कार RS6 अवांट लाॅन्च हुई थी जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रूपए है। वहीं पिछले महिने RS7 भी इण्डियन आॅटो मार्केट में ग्राहकों से रूबरू हो चुकी है, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रूपए है। इसके पहले आॅडी जनवरी में R8 LMX का लिमिटेड एडिशन और अप्रेल में आॅडी टीटी कूपे लाॅन्च कर चुकी है जिनकी कीमत क्रमश: 2.97 करोड़ रूपए और 60.34 लाख रूपए है। वहीं कंपनी साल 2015 में 10 लाॅन्च करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।