• English
  • Login / Register

ऑडी आरएस5 फेसलिफ्ट 9 अगस्त को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 03, 2021 10:53 am । सोनूऑडी आरएस5

  • 996 Views
  • Write a कमेंट

  • ऑडी की आरएस5 फेसलिफ्ट भारत में 9 अगस्त 2021 को लॉन्च होगी।
  • इसमें नया बंपर, नई एलईडी हेडलाइटें, टेललैंप्स और नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
  • इसमें पहले वाला 2.9 लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
  • इसकी प्राइस पहले से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 1.11 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

ऑडी आरएस5 (Audi RS5) भारत में फिर से वापसी करने जा रही है। इस बार यह ऑडी कार फेसलिफ्ट अवतार में आएगी, जिसे भारत में 9 अगस्त 2021 को लॉन्च किया जाएगा। ऑडी इस गाड़ी को फोर-डोर कूपे बॉडी स्टाइल में पेश कर सकती है, वहीं इसका प्री-फेसलिफ्ट मॉडल टू-डोर कूपे (स्पोर्टबैक) में मिलता था।

ऑडी अब इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में उतार रही है, ऐसे में इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे। 2021 आरएस5 में नई एलईडी हेडलाइटें, टेललैंप्स, नए बंपर और नए अलॉय व्हील जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे।

इसके इंटीरियर में ऑडी का लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेट डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी। 

2021 ऑडी आरएस5 फेसलिफ्ट में पहले की तरह 2.9 लीटर ट्विन-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 450पीएस/600एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी इलेक्ट्रिक लिमिटेड टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.8 सेकंड लगेंगे। फेसलिफ्ट आरएस5 में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा।

फेसलिफ्ट आरएस5 की प्राइस इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से ज्यादा होगी। प्री-फेसलिफ्ट ऑडी आरएस5 की कीमत 1.11 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) थी। सेगमेंट में इस ऑडी कार का कंपेरिजन मर्सिडीज-एएमजी सी43 और बीएमडब्ल्यू एम3 से होगा।

यह भी पढ़ें : ऑडी ई ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 99.99 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी आरएस5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience