ऑडी ई-ट्रॉन की भारत में बुकिंग शुरू,5 लाख रुपये देकर बुक करा सकते हैं ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: जून 29, 2021 05:39 pm । भानु । ऑडी ई-ट्रॉन
- 691 व्यूज़
- Write a कमेंट
- एक वेरिएंट ई-ट्रॉन 55 में पेश की जा सकती है ऑडी की ये इलेक्ट्रिक कार
- 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल,पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे इसमें
- 95 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया जा सकता है इसमें जो देगा 484 किलोमीटर की रेंज
- 150 केडब्ल्यू डीसी फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा इसे
- 1.10 करोड़ रुपये से लेकर 1.20 करोड़ रुपये तक रखी जा सकती है इसकी प्राइस
ऑडी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन को 22 जुलाई के दिन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी डीलरशिप्स के जरिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 5 लाख्वा रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 1 वेरिएंट ई-ट्रॉन 55 में पेश किया जा सकता है। ये कार स्पोर्ट्स बैक और एसयूवी बॉडी स्टाइल में आएगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट,एंबिएंट लाइटिंग, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 20 इंच अलॉय व्हील और पावर टेलगेट जैसे फीचर भी मिलेंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रियर व्यू कैमरा, आठ एयरबैग और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जाएंगे।
ऑडी ई-ट्रॉन 55 में 95केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा। इसमें लगी मोटर 360 पीएस की पावर और 561 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं बूस्ट में यह 408 पीएस की पावर और 664 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप भी मिलेगा। ई-ट्रोन 55 की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 441 किलोमीटर बताई गई है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 11केडब्ल्यू के एसी होम चार्जर के जरिए 8.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकेगा। ये कार 150 केडब्ल्यू के डीसी फास्ट चार्जर से भी चार्ज हो जाएगी।
भारत में ऑडी ई-ट्रॉन की प्राइस 1.10 करोड़ रुपये से लेकर 1.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन जगुआर आई-पेस और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी से होगा।
यह भी पढ़ें:कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग देने की डेडलाइन 31 दिसंबर तक बढ़ी
- Renew Audi e-tron Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful