ऑडी क्यू5 पेट्रोल लॉन्च, कीमत 55.27 लाख रूपए
प्रकाशित: जुलाई 02, 2018 12:21 pm । dhruv attri । ऑडी क्यू5 2018-2020
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
ऑडी ने दूसरी जनरेशन की क्यू5 एसयूवी को पेट्रोल इंजन से लैस कर दिया है। पेट्रोल इंजन का विकल्प प्रीमियम प्लस वेरिएंट में दिया है। इसकी कीमत 55.27 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
ऑडी क्यू5 पेट्रोल में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 252 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। ऑल-व्हील ड्राइव को बेहतर बनाने के लिए इस में ऑडी का क्वाट्रो सिस्टम और ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, पांच ड्राइविंग मोड के साथ दिया गया है। ऑडी का दावा है कि यह इंजन सेगमेंट में सबसे पावरफुल है। इसकी टॉप स्पीड 237 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.3 सेकंड का समय लगता है।
डिजायन और फीचर के मामले में ऑडी क्यू5 का पेट्रोल वेरिएंट, डीज़ल वेरिएंट से मिलता-जुलता है। फर्क सिर्फ ये है कि डीज़ल वेरिएंट में पीछे की तरफ 35 टीडीआई बैजिंग दी गई है जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 45 टीएफएसआई बैजिंग दी गई है। क्यू5 में एलईडी हैडलाइटें, पीछे की तरफ डायनामिक टर्न लाइटें, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, लंबर सपोर्ट, मेमोरी फंक्शन, इलेक्ट्रिक बूट लीड, 12.3 इंच ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, क्वाट्रो ड्राइव ट्रेन, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, अडेप्टिव सस्पेंशन, डंपर कंट्रोल, आठ एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर को स्टैंडर्ड रखा गया है। ऑडी क्यू5 पेट्रोल का मुकाबला लेक्सस एनएक्स 300एच, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी60 से है।
यह भी पढें : 2019 ऑडी ए4 से उठा पर्दा
- Renew Audi Q5 2018-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful