ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट की भारत में बुकिंग हुई शुरू, इस महीने हो सकती है लॉन्च
संशोधित: जनवरी 11, 2022 06:57 pm | भानु | ऑडी क्यू7 2022-2024
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने क्यू7 एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। ये कार कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑथोराइज्ड डीलरशिप्स पर 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराई जा सकती है। ऑडी की ये फ्लैगशिप एसयूवी दो वेरिएंट्स: प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश की जाएगी। कंपनी के औरंगाबाद प्लांट में इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।
मिडलाइफ अपडेट मिलने के साथ इस कार में अपडेटेड एक्सटीरियर एलिमेंट्स मिलेंगे जिनमें अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर,अपडेटेड हेडलाइट्स और डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ टेललाइट्स और नए डिजाइन की ग्रिल शामिल है।
क्यू7 फेसलिफ्ट के केबिन में इंस्ट्रूमेशन के लिए 3 स्क्रीन सेटअप, इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। ऑडी क्यू7 में पहले से ही 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में वायरलेस फोन चार्जर, फुट-ऑपरेटेड टेलगेट, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स (केवल ड्राइवर के लिए) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें आठ एयरबैग, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:भारत में 1 करोड़ रुपये से कम बजट वाली एसयूवी कारें
फेसलिफ्टेड क्यू7 में 3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (340 पीएस/500 एनएम) के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाएगा। इस एसयूवी कार में पहले की तरह ऑडी की क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन भी मिलेगी।
अनुमान है कि फेसलिफ्ट क्यू7 को भारत में जनवरी 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। इस गाड़ी का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज़ बेंज जीएलई और वॉल्वो एक्ससी90 से होना जारी रहेगा।