• English
  • Login / Register

नई होंडा अकॉर्ड से 14 जुलाई को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: जून 23, 2017 03:27 pm । raunakहोंडा न्यू अकॉर्ड

  • 21 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

होंडा ने घोषणा की है कि वह 14 जुलाई को अमेरिका में होने वाले डेट्रॉयट मोटर शो-2017 के दौरान दसवीं जनरेशन की अकॉर्ड से पर्दा उठाएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई अकॉर्ड को इस साल के अंत तक या फिर 2018 की शुरूआत में उतारा जाएगा, भारत में इसे 2019 में उतारा जा सकता है।

होंडा ने कुछ समय पहले नई अकॉर्ड के स्केच जारी किए थे, संभावना है कि 2018 अकॉर्ड को होंडा की नई डिजायन थीम पर तैयार किया जाएगा। इसके हैडलैंप्स और ग्रिल को थोड़ा नीचे पोजिशन किया जाएगा, जो इस में डायनामिक और तेज रफ्तार कारों वाला अहसास लाएंगे।

 

इसका आगे वाला बोनट, ग्रिल और फ्रंट फेंडर में मिला हुआ है, ग्रिल के दोनों ओर फुली एलईडी हैडलैंप्स लगे हैं, ये पुराने मॉडल से लिए गए है, ये भी ग्रिल में मिले हुए हैं। साइड में नए डिजायन के अलॉय व्हील लगे हैं, इसकी झलक हाल ही में कैमरे में कैद हुई अकॉर्ड की तस्वीरों में देखी गई थी।

इंजन से जुड़ी जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है, इस में 1.5 लीटर वीटेक टर्बाे इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा, 2.0 लीटर वीटेक टर्बाे इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। हाइब्रिड वर्जन में होंडा की दो-हाइब्रिड मोटर, ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगी, ये मोटर मौजूदा अकॉर्ड हाइब्रिड में भी लगी है, इसकी पावर 215 पीएस है। नई होंडा अकॉर्ड दुनिया की पहली 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी।

यह भी पढें : नई होंडा अकॉर्ड के इंजन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

was this article helpful ?

होंडा न्यू अकॉर्ड पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हाइब्रिड कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience