मार्च 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट
मार्च 2025 में ज्यादातर इलेक्ट्रिक कार उतारी जाएंगी और अगले महीने दो आईसीई पावर्ड मॉडल्स की लॉन्चिंग भी कंफर्म हो चुकी है
कार कंपनियों ने फरवरी में अपनी गाड़ियों को मॉडल ईयर अपडेट दिए थे और कई कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल भी उतारे थे। अब मार्च महीने में मारुति की योजना अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को उतारने की है। वोल्वो ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करना भी कंफर्म कर दिया है। मार्च में ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर कार को भी लॉन्च किया जा सकता है। यहां हमनें मार्च 2025 में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जिनके बारे में जानेंगे आगे:
मारुति सुजुकी ई विटारा
संभावित लॉन्च डेट : मिड-मार्च 2025
संभावित कीमत : 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार ई-विटारा से 2025 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाया था। इस गाड़ी की डिजाइन काफी आकर्षक है और इसमें अपमार्केट केबिन भी दिया गया है। हालांकि, मारुति ने इस गाड़ी की ऑफिशियल लॉन्च डेट फिलहाल साझा नहीं की है। अनुमान है कि ई-विटारा को मार्च के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। मारुति की कुछ डीलरशिप ने ई-विटारा की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है और इस गाड़ी को कई शोरूम में भी देखा जा चुका है। ई-विटारा कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे। इसकी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
टाटा हैरियर ईवी
संभावित लॉन्च डेट : 31 मार्च 2025
संभावित कीमत : 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन का करीबी लुक 2025 ऑटो एक्सपो में देखने को मिला था। अनुमान है कि इस गाड़ी को मार्च के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी डिजाइन रेगुलर हैरियर से काफी मिलती जुलती है, लेकिन स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कई ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट जरूर दिए गए हैं। हैरियर इलेक्ट्रिक की पावरट्रेन से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने बाकी है। टाटा ने कंफर्म किया है कि इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। इसमें लगी मोटर 500 एनएम का टॉर्क देगी।
एमजी साइबरस्टर
संभावित लॉन्च डेट : मार्च 2025 की दूसरी छमाही
संभावित कीमत : 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
एमजी मोटर्स ने ऑल-इलेक्ट्रिक 2-डोर कन्वर्टिबल साइबरस्टर से 2025 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाया था। अनुमान है कि इस गाड़ी को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में साइबरस्टर ने सांभर सॉल्ट लेक पर 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को महज 3.2 सेकंड में पकड़ने वाली सबसे तेज कार का रिकॉर्ड बनाया है। साइबरस्टर कार में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर (510 पीएस/725 एनएम) दी गई है। एमजी साइबरस्टर को कंपनी की 'सिलेक्ट' डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
2025 किआ ईवी6
संभावित लॉन्च डेट : मिड-मार्च 2025
संभावित कीमत : 63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
फेसलिफ्ट किआ ईवी6 को मार्च 2025 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मॉडिफाइड एलईडी हेडलाइट और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि इंटीरियर में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड सेंटर कंसोल दिया गया है। इस गाड़ी में डुअल 12.3 इंच डिस्प्ले, 12-इंच हेड-अप डिस्प्ले और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 2025 किआ ईवी6 कार में बड़ा 84 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा। इसकी सर्टिफाइड रेंज 650 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
वोल्वो एक्ससी90 फेसलिफ्ट
लॉन्च डेट : 4 मार्च 2025
संभावित कीमत : 1.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
2025 वोल्वो एक्ससी90 फेसलिफ्ट को भारत में 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी में कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं जिनमें नया बंपर, स्लीक एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
2025 वोल्वो एक्ससी90 का केबिन भी पहले से एकदम नया होगा। अनुमान है कि इसमें 11.2-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, फोर-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल वाला माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, साथ ही इसमें प्लग-इन हाइब्रिड ऑप्शन भी मिल सकता है।
मर्सिडीज मेबैक एसएल 680
लॉन्च डेट : 17 मार्च 2025
संभावित कीमत : 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
मर्सिडीज ने कंफर्म किया है कि मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज को 17 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की सबसे स्पोर्टी मेबैक कार होगी और कंपनी का पहला 2-सीटर मॉडल भी होगा। मेबैक एसएल 680 की डिजाइन काफी प्रीमियम है। इसमें ड्यूल-टोन रेड और ब्लैक एक्सटीरियर, स्लीक एलईडी हेडलाइट और बड़े 21-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इस गाड़ी के इंटीरियर में मेबैक स्पेसिफिक एलिमेंट के साथ ड्यूल-टोन व्हाइट और ग्रे कलर थीम दी गई है। इसमें 11.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं। मर्सिडीज मेबैक एसएल 680 कार में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 585 पीएस की पावर और 800 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 4 सेकंड में पकड़ लेती है।
आप इनमें से कौनसी कार का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।