चीन में चली दिमाग से कंट्रोल होने वाली कार
प्रकाशित: दिसंबर 10, 2015 10:09 am । sumit
- 21 Views
- Write a कमेंट
आने वाले वक्त में कार को चलाने के लिए सिर्फ सोचना भर होगा और कार चल पड़ेगी आपकी मंजिल की ओर। कल्पना के झरोखे का यह विचार कुछ-कुछ हकीकत में उतर रहा है। चीन के कुछ शोधकर्ताओं ने दिमाग से कंट्रोल होने वाली कार तैयार की है। इसे चलाने के लिए में हाथ या पैरों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ी। सिर्फ सोचा भर गया और कार चलने लगी।
चीनी शहर तियानजिन में ननकई यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस कार को तैयार किया गया है। इसे तैयार करने में दो साल का वक्त लगा। कार को आगे-पीछे करने, रोकने और लॉक-अनलॉक करने के लिए हाथ और पैरों के इस्तेमाल की जरुरत नहीं होती, शोधकर्ता झांग झू के मुताबिक इसे ब्रेन सिग्नल रीडिंग डिवाइस से कंट्रोल किया जाता है। इस के जरिये कार को निर्देश दिए जाते हैं। डिवाइस में 16 सेंसर्स लगे हैं जो ड्राइवर के मस्तिष्क से सिग्नल रिसीव करते हैं, कंप्यूटर प्रोग्राम जरूरी सिग्नल्स को चुनकर उन्हें ट्रांसलेट करता है और कार को कंट्रोल करने वाले सिस्टम को भेज देता है और निर्देशों के मुताबिक कार चलती है। फिलहाल यह कार सिर्फ सीधी दिशा में चलती है। इस कार को प्रॉडक्शन में ले जाने का अभी कोई प्लान नहीं है।
इस प्रोजेक्ट के प्रमुख शोधकर्ता एसोसिएट प्रोफेसर डूआंग फेंग का कहना है कि जल्द ही ब्रेन कंट्रोल्ड कारों और ड्राइवरलेस कारों की टेक्नोलॉजी को जोड़कर एक ऐसी कार बनाई जा सकेगी, जो बेहतर सेवाएं दे सकेगी। आन ने कहा कि ब्रेन अगर दूसरी चीजें भी सोचने लगे तो भी इस कार से ऐक्सिडेंट की संभावना नहीं है। इस कार को डिसेबल्ड (निशक्त-विकलांग) लोगों की मदद के लिए बनाने के लिए सोचा था।
यह भी पढ़ें :