ऑटो एक्सपो 2023 में घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें ये 7 जरूरी बातें
प्रकाशित: जनवरी 09, 2023 06:28 pm । भानु
- 920 Views
- Write a कमेंट
देश के सबसे बड़े मोटरिंग शो ऑटो एक्सपो की 2023 में फिर से वापसी हो रही है। यदि आप इसे अटेंड करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे जुड़ी हर जानकारी देखें आगे:
ऑटो एक्सपो 2023 का शेड्यूल क्या है?
जनवरी 11 से हम आपको ऑटो एक्सपो में शोकेसिंग से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स देना शुरू करेंगे। हालांकि, आम पब्लिक के लिए इसके दरवाजे 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2023 तक खुले रहेंगे।
ऑटो एक्सपो 2023 की टाइमिंग क्या होगी?
एक्सपो रोजाना सुबह 11 बजे से शुरू होगा और समापन दिन पर निर्भर करेगा। ये है पूरा शेड्यूल:
समय और तारीख |
बिजनेस आवर्स |
पब्लिक आवर्स |
13 जनवरी-शुक्रवार |
सुबह 11 से शाम 7 बजे तक |
|
14 जनवरी शनिवार |
|
सुबह 11 से शाम 8 बजे तक |
15 जनवरी रविवार |
|
सुबह 11 से शाम 8 बजे तक |
16 जनवरी सोमवार |
|
सुबह 11 से शाम 7 बजे तक |
17 जनवरी मंगलवार |
|
सुबह 11 से शाम 7 बजे तक |
18 जनवरी बुधवार |
|
सुबह 11 से शाम 6 बजे तक |
नोट: सभी दिन क्लोजिंग टाइम से एक घंटा पहले दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। बंद होने के समय से 30 मिनट पहले हॉल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
कहां हो रहा है ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन?
हर बार की तरह इसबार भी इस मोटर शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा।
इस इवेंट में बाहर से आने वाले लोगों के लिए नजदीकी एयरपोर्ट नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो एक्सपो से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि ट्रेन से आने वालों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पास पड़ेगा जो गेट नंबर 2 से 40 किलोमीटर दूर है।
एक्सपो मार्ट का निकटतम बस स्टॉप गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी है जो 1.3 किलोमीटर दूर है। यहां मेट्रो की एक्वा लाइन के माध्यम से भी पहुंचा जा सकता है, जिसके निकटतम स्टेशन नॉलेज पार्क II और जेपी ग्रीन्स परी चौक हैं।
ऑटो एक्सपो 2023 में कौनसे ब्रांड्स होने जा रहे हैं शामिल?
ऑटो एक्सपो के इस एडिशन में इसबार कई नामी ब्रांड्स भाग नहीं ले रहे हैं, मगर फिर भी यहां मारुति सुजुकी, टाटा, हुंडई, किआ, टोयोटा और एमजी जैसे ब्रांड्स की कारें, कॉन्सेप्ट्स और टेक्नोलॉजी की शोकेसिंग होगी।
क्या ऑटो एक्सपो 2023 फ्री में कर सकेंगे अटैंड?
ऑटो एक्सपो देखने के लिए आपको टिकट की जरूरत पड़ेगी। आयोजक एक पॉपुलर इवेंट वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री कर रहे हैं, जिसमें वीकेंड के टिकटों की कीमत 475 रुपये है, जबकि 16 जनवरी से टिकटों की कीमत 350 रुपये रहेगी। शुक्रवार, 13 जनवरी को टिकट की प्राइस सबसे ज्यादा 750 रुपये रहेगी। हर टिकट पर आपको एक्सपो में केवल एक बार एंट्री मिलेगी, इसलिए यदि आप कई दिनों तक इसे देखने की योजना बना रहे हैं तो आपको कई टिकट खरीदने होंगे।
एक्सपो में इन चीजों को नहीं लेकर जा सकेंगे आप
यदि आप ऑटो एक्सपो में पहली बार जा रहे हैं तो बता दें कि ऑर्गनाइजर्स ने ऐसी चीजों की एक लंबी लिस्ट तैयार कर रखी है जिन्हें ले जाना सख्त मना होगा। इनमें खाने और पीने के सामान शामिल हैं। इसके अलावा इस शो में आप अपने पालतू जानवर भी नहीं लेकर जा सकेंगे।
हालांकि आप यहां कैरी बैग्स लेकर जा सकते हैं, मगर आपका सामान रखने के लिए यहां कोई व्यवस्था मौजूद नहीं होगी। ऐसे में आप केवल वही चीजे लेकर जाएं जो आप अपने साथ हर समय रख सकते हैं।
ठंड का रखें खास ख्याल
बाहर से आने वालों को बता दें कि इस वक्त दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में अपने साथ गर्म कपड़ें जरूर रखें। आप जिस दिन और समय पर जाने की योजना बना रहे हैं, उसका फोरकास्ट देखने के लिए वेदर बेस्ड इंफॉर्मेंशन के अपने पसंदीदा सोर्स को देखें। ये भी बता दें कि इस समय यहां कोहरा भी काफी पड़ रहा है, ऐसे में ड्राइव करके आने वाले विजिटर्स इस बात का भी विशेष ख्याल रखें। हमें उम्मीद है कि ये टिप्स आपको ऑटो एक्सपो 2023 के बेहतरीन एक्सपीरियंस लेने की योजना बनाने में मदद कर सकते हैं, और किसी भी तरह की शंका के लिए आप हमेशा हमारे अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न वाला कॉलम देख सकते हैं।