भविष्य में इन 7 कारों के आईसीई और इलेक्ट्रिक वर्जन होंगे लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 21, 2023 08:04 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड धीरे धीरे बढ़ रही है और आने वाले समय में यहां काफी सारी कारें लॉन्च की जाएंगी। आज यहां 8.69 लाख रुपये तक की अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार मौजूद है तो वहीं 2.5 करोड़ रुपये में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार भी मौजूद है।
करीब करीब देश में 30 इलेक्ट्रिक कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और 2025 के आखिर तक और भी कई ऐसी कारें यहां लॉन्च की जाएंगी। जहां इनमें से कुछ बिल्कुल ब्रांड न्यू इलेक्ट्रिक कारें होंगी तो वहीं कुछ कारें टाटा नेक्सन, टिगॉर और टियागो की तरह अपने आईसीई वाले वर्जन पर बेस्ड होंगी।
हमनें यहां ऐसी 7 कारों की एक लिस्ट तैयार की है जो होंगी अपने आईसीई वर्जन पर बेस्ड:
टाटा पंच ईवी
टाटा अपनी अगली अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक हैचबैक पंच ईवी को लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है जिसकी शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये कंपनी के अल्फा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। नेक्सन और टियागो ईवी की तरह पंच के इंटीरियर और एक्सटीरियर में रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए डिजाइन में हल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे, साथ ही इसमें थोड़े ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। इस कार में दो तरह के बैट्री पैक के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं और इसकी रेंज 300 किलोमीटर से लेकर 350 किलोमीटर हो सकती है।
टाटा हैरियर ईवी
ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेस किया था। इस एसयूवी में ड्युअल इलेक्ट्रिक सेटअप और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन मिलेगा। इस कार में भी कई तरह के बैट्री पैक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है और इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
इसका कॉन्सेप्ट मॉडल इसके डीजल मॉडल जैसा ही नजर आ रहा था जिसमें ईवी स्पेसिफिक चेंज भी दिखाई दिए थे। टाटा हैरियर ईवी को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 30 लाख रुपये तक हो सकती है।
टाटा कर्व ईवी
टाटा का अगला नया मॉडल कर्व एसयूवी होगी जिसके पेट्रोल/डीजल के साथ साथ इलेक्ट्रिक वर्जन भी आएंगे। 2022 में टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को शोकेस किया गया था और ऑटो एक्सपो 2023 में इसके आईसीई वर्जन को शोकेस किया गया। कंपनी के लाइनअप में कर्व ईवी को नेक्सन और हैरियर ईवी के बीच पोजिशन किया जाएगा। नेक्सन ईवी की तरह इसमें दो तरह के बैट्री पैक का ऑप्शन दिया जा सकता है और इसकी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। 2024 तक संभावित रूप से लॉन्च की जाने वाली इस कार की कीमत 20 लाख रुपये तक हो सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी ई8
यह एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे एक्सयूवी ई8 नाम से पेश किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक कार 2024 के आखिर तक लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये रखी जा सकती है। इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 700 महिंद्रा के इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी जिसमें 60केडब्ल्यूएच और 80केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिए जा सकते हैं, और इसकी रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है। इसमें सिंगल और ड्यूल-मोटर सेटअप दिया जा सकता है और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन मिल सकता है। 2022 में महिंद्रा ने इसका प्री-प्रोडक्शन मॉडल दिखाया था जो देखने में काफी हद तक एक्सयूवी700 जैसी थी, हालांकि इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए थे।
मारुति फ्रॉन्क्स ईवी
मारुति ने 2030 तक छह इलेक्ट्रिक कार उतारने का प्लान बनाया है जिनमें एक फ्रॉन्क्स बेस्ड ईवी भी होगी। इलेक्ट्रिक फ्रॉन्क्स से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन हमारा मानना है कि इसकी रेंज करीब 350 किलोमीटर हो सकती है। मारुति ने अभी तक भारत में कोई भी इलेक्ट्रिक कार नहीं उतारी है, ऐसे में हम अभी यह नहीं कह सकते कि इलेक्ट्रिक फ्रॉन्क्स आईसीई पावर्ड वर्जन से कितनी अलग होगी।
मारुति जिम्नी ईवी
मारुति जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर ऑफ रोडिंग कार जिम्नी 5 डोर लॉन्च करेगी और 2030 तक कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाएगी। इलेक्ट्रिक जिम्नी भी बॉडी-ऑन फ्रेम एसयूवी हो सकती है। इसकी टेक्निकल डीटेल अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हमारा मानना है कि इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है और इसमें ड्यूल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया जा सकता है। 5 डोर जिम्नी के आईसीई पावर्ड वर्जन को भारत में मार्च में लॉन्च किया जाएगा।
हुंडई क्रेटा ईवी
यह इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसके बारे में अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है। 2021 में हुंडई ने यह कहा था कि वह भारत के लिए एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार तैयार कर रही है जो एक आईसीई पावर्ड कार पर बेस्ड होगी। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान नजर आई तस्वीरों के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार क्रेटा पर बेस्ड हो सकती है। अगर यह सच साबित होता है तो ये फेसलिफ्ट क्रेटा पर बेस्ड हो सकती है। इसकी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है और इसका कंपेरिजन टाटा कर्व, नेक्सन ईवी और एमजी जेडएस ईवी से होगा।
ऊपर बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस