• English
  • Login / Register

रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैजः शाहरुख खान की इस नई कार से जुड़ी 5 खास बातों के बारे में जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 28, 2023 05:01 pm । भानुरोल्स-रॉयस कलिनन 2018-2024

  • 610 Views
  • Write a कमेंट

Shahrukh Khan Buys Rolls Royce Cullinan Black Badge Edition

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को हाल ही में रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज ड्राइव करते हुए देखा गया है जो कि दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक है और इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। इस एसयूवी की तस्वीरें शाहरुख के फैंस ने उनके बंग्ले ‘मन्नत‘ के पास से ली है जिसपर खान की सिग्नेचर 555 नंबर प्लेट लगी थी। माना जा रहा है कि ये उनके गैराज में शामिल होने वाली लेटेस्ट कार है। 

शाहरुख की इस नई कार से जुड़ी 5 खास बातें आप जानेंगे आगेः

काफी आकर्षक है इसका डिजाइन

Rolls Royce Cullinan Black Badge Front

हमेशा से ही कलिनन का डिजाइन काफी दमदार और आकर्षक रहा है और जब बात ब्लैक बैज की आती है तो इसमें रोल्स रॉयस की सर्वोच्च क्वालिटी की प्रोडक्शन सीरीज इंजीनियरिंग की झलक दिखाई देती है। इस एसयूवी के इस वर्जन में ब्लैक कलर की फिनिशिंग वाली पैंथियॉन ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जो कि खासतौर पर कलिनन के ब्लैक बैज एडिशन में ही मिलते हैं। 

यह भी पढ़ेंः कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए कारों को जल्दी से नए फीचर अपडेट देने के ट्रेंड का ग्राहकों पर किस तरह से पड़ता है असर, जानिए यहां

टेक्निकल कार्बन फायबर डैशबोर्ड 

Rolls Royce Cullinan Black Badge

कलिनन ब्लैक बैज के इंटीरियर में डेशबोर्ड पर 3 डायमेंशनल कार्बन टेक फायबर की फिनिशिंग दी गई है। इसमें 3डी इफेक्ट नजर आता है। ये चीज भी खासतौर पर कलिनन के ब्लैक बैज एडिशन के लिए ही दी गई है। 

बड़ी सी लाउंज सीटें दी गई है इसमें 

Rolls Royce Cullinan Black Badge Rear Seats

इसके बैक में काफी अच्छा कंफर्ट देने वाला लाउंज सीट एक्सपीरियंस मिलता है और दोनों पैसेंजर्स के लिए इसमें 2 हाई डेफिनेशन 12 इंच की स्क्रीन्स और शैंपेन रखने के लिए फोल्ड आउट आर्मरेस्ट दिए गए हैं। इसके अलावा पैसेंजर अलग से भी अपनी सीट को कॉन्फिग्रेट कर सकता है और मसाज भी ले सकता है। रोल्स रॉयस की इस एसयूवी में  1,344 फाइबर ऑप्टिक लाइट्स के साथ ब्लैक लैदर में सिग्नेचर स्टारलाइट हेडलाइनर भी दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः टाटा सफारी को भारत में पूरे हुए 25 साल, जानिए अब तक कितनी बदली ये कार

Rolls Royce Cullinan Black Badge Side

कलिनन को लेकर कंपनी का कहना है कि ‘स्टैंडर्ड‘ एसयूवी से इसे अलग बनाने के लिए इसके प्लेटफॉर्म को दोबारा से डिजाइन किया गया है और इसमें 4 व्हील स्टीयरिंग और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन दिया गया है। साथ ही इसके सस्पेंशन कंपोनेंट्स और सेटिंग्स को भी बदला गया है। रोल्स रॉयस ने रेज्ड ब्रेकिंग बाइट पॉइन्ट के साथ इसके ब्रेक्स पर भी काम किया है और इसके ब्रेक डिस्क वेंटिलेशन को भी दोबारा से डिजाइन किया गया है। 

पावरफुल वी12 इंजन दिया गया है इसमें 

कलिनन ब्लैक बैज में नए एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ अपरेटेड 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन दिया गया है। ये इंजन 600 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जो कि स्टैंडर्ड कलिनन से 29 पीएस ज्यादा पावरफुल है और 50 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसे खासतौर पर ब्लैक बैज वर्जन के लिए ही ट्यून किया गया है। 

यह भी देखेंः रोल्स-रॉयस कलिनन ऑटोमैटिक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रोल्स-रॉयस कलिनन 2018-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience