पीएमवी ईज-ई: वो 5 कारण जिससे साबित होता है कि ये होगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: नवंबर 15, 2022 08:04 pm । सोनू
- 488 Views
- Write a कमेंट
मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पीएमवी इलेक्ट्रिक अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल ईज-ई से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। ये एक सिटी फोकस्ड ईवी है जो भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार साबित होगी। 16 नवंबर के दिन इस कार को लॉन्च किया जाएगा और आगे हम ऐसे 5 कारण बताने जा रहे हैं कि क्यों इस 4-व्हीलर कार की कीमत 5 लाख रुपये से होगी कम।
कार जैसी नहीं लगती है ये!
ईज-ई कार ना होकर बजाज क्यूट की तरह एक क्वाड्रिसाइकल जैसी नजर आती है। इस कार के साइज को देखते हुए इसमें कार के डिजाइन जैसे स्टैंडर्ड्स नजर नहीं आते हैं। इसका बोनट काफी छोटा है, स्टांस काफी सीधा और इसके सभी चारों टायर बिल्कुल सटाकर रखे गए हैं जिससे इसमें क्वाड्रिसाइकिल जैसे एलिमेंट्स नजर आते हैं।
टाटा नैनो से भी छोटी कार है ये
स्पेसिफिकेशन |
ईज-ई |
नैनो |
लंबाई |
2915 मिलीमीटर |
3099 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1157 मिलीमीटर |
1495 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1600 मिलीमीटर |
1652 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2080 मिलीमीटर |
2230 मिलीमीटर |
वजन |
575 किलोग्राम |
745 किलोग्राम |
टाटा नैनो के मुकाबले ईज-ई 200 मिलीमीटर कम लंबी और 350 मिलीमीटर कम चौड़ी है। चूंकि इसमें स्टीयरिंग व्हील सेंटर कंसोल के बीच में पोजिशन किया गया है. ऐसे में ये एक 2 सीटर कार कहलाई जाएगी जहां एक शख्स आगे और एक पीछे बैठ सकता है। हालांकि कार के अंदर दाखिल होने और उससे बाहर निकलने के लिए फ्रंट और रियर डोर दिए गए हैं।
सिटी यूज के लिए किसी माइक्रो ईवी में पहली बार 2 सीट लेआउट नहीं दिया जा रहा है। ग्लोबल इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल रेनो ट्विजी भी इसी तरह का प्रोडक्ट है।
लिमिटेड ड्राइविंग रेंज
पीएमवी ईज-ई के स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि हम ये जरूर कह सकते हैं कि इसमें छोटा बैटरी पैक मिलेगा। इसकी सर्टिफाइड रेंज 160 किलोमीटर बताई जा रही है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को महज चार घंटे में चार्ज किया जा सकेगा। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करेगी।
सेफ्टी फीचर्स की रहेगी कमी
चुंकि ये एक क्वाड्रिसाइकिल है, ऐसे में सेफ्टी स्टैंडर्ड वाला नियम इस पर लागू नहीं होगा। इसके फीचर्स की जानकारी तो लॉन्च के दौरान ही आएगी, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें ड्यूल एयरबैग और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स नहीं मिलेंगे। हालांकि इसमें रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर मिलेंगे।
कुछ प्रीमियम फीचर्स से है लैस
इस इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल में फीचर्स से ज्यादा समझौता नहीं करना पड़ेगा। पीएमवी ईज-ई में एलईडी हेडलैंप्स, ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो सिस्टम, एसी और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओटीए अपग्रेड, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पावर्ड विंडो, कीलेस एंट्री, रिमोट पार्किंग असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कुछ रिमोट फंक्शन भी दिए गए हैं जिनमें लॉक/अनलॉक, विंडो, एसी, लाइट और हॉर्न ऑपरेशन आदि शामिल है।
इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि पीएमवी ईज-ई की प्राइस 4 लाख रुपये से 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल फ्लीट में हो सकता है। इसके अलावा पर्सनल इस्तेमाल के लिए भी इसे खरीदा जा सकता है।