• English
  • Login / Register

पीएमवी ला रही है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 16 नवंबर को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: नवंबर 14, 2022 07:42 pm । भानु

  • 565 Views
  • Write a कमेंट

इस इलेक्ट्रिक कार को सिटी ड्राइविंग की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

PMV EaS-E EV

  • फुल चार्ज में इसकी रेंज 160 किलोमीटर हो सकती है।
  • इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे से भी कम समय लगेगा।
  • इसकी प्राइस 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

मुंबई बेस्ड कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक 16 नवंबर को भारत में अपनी पहली पेशकश ईजी इलेक्ट्रिक व्हीकल से पर्दा उठाएगी। ये अपकमिंग एमजी एयर ईवी जितनी छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी, मगर इसमें 5 डोर दिए गए हैं। 

PMV EaS-E EV Side

ये सिटी फ्रैंडली ईवी रोजाना की ड्राइविंग के लिए तैयार की गई है जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 160 किलोमीटर है और इसकी बैट्री को पूरा चार्ज करने में 4 घंटे से भी कम समय लगेगा। इसकी रेंज को देखकर माना जा सकता है कि इसमें छोटा बैट्री पैक ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत में एमजी एयर ईवी को इस दिन किया जा सकता पेश

इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में क्रूज़ कंट्रोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी हेडलाइट्स, टेल लैंप और डीआरएल, अलॉय व्हील, ओवर-द-एयर अपडेट और एसी, लाइट, विंडो और हॉर्न को दूर से कंट्रोल करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

PMV EaS-E EV Front

हमारा मानना है कि पीएमवी ईजी की कीमत 5 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है। ये दिखने में तो एमजी एयर ईवी जैसी लग रही है मगर इसकी कीमत को देखते हुए ये एयर ईवी की प्रतिद्वंदी कार नहीं मानी जा सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience