देश में जल्द लॉन्च होंगी यह 5 एसयूवी

संशोधित: अक्टूबर 20, 2015 05:18 pm | अभिजीत

Jeep Grand Cherokee Front

एसयूवी हमेशा की तरह भारतीय खरीदारों की पहली पसंद रही है। इसके शानदार लुक, ज्यादा स्पेस और दमदार पावर के सभी दीवाने हैं। साल 2015 में भी हम बड़ी संख्या में हुंडई क्रेटा, मारुति एस क्रॉस, महिंद्रा टीयूवी 300, बीएमडब्ल्यू X5M, X6M जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी, क्रॉसओवर, फुल साइज एसयूवी को देख चुके है और कई अभी लॉन्च होनी बाकी हैं। इसी लाइनप में हम लाए हैं आपके लिए जल्द होने वाली ऐसी 5 एसयूवी की लिस्ट, जिनका सभी कार प्रेमियों की बेसब्री से इंतजार है। तो देर किस बात की, चलते हैं आगे।

शेवरले ट्रेलब्लजर

Chevrolet Trailblazer Side

इस लिस्ट में पहला नाम है शेवरले ट्रेलब्लजर को जो 21 अक्टूबर यानी कल भारत में लाॅन्च होने वाली है। फुल साइज की यह एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी और सबसे पावरफुल कार होगी। इसकी संभावित कीमत 30 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। आप आॅनलाइन शाॅपिंग साइट अमेज़न डाॅट इन पर जल्द लाॅन्च होने वाली शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में 2.8-लीटर डयूरामेक्स-लेटेस्ट अमेरिकन इंजन लगा है जो 200 बीएचपी पावर के साथ 500 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×4 सिस्टम दिया जा सकता है।

अधिक पढ़ें : घर बैठे अमेज़न पर बुक कीजिए शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र

होंडा बीआर-वी

Honda BR-V

ब्रियो या कहें मोबिलियो आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा बीआर-वी आने वाले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालही में इस कार को इंडोनेशिया में, वहीं अगस्त में 2015 गेकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल आॅटो शो में प्रदर्शित किया जा चुका है। बीआर-वी में होण्डा सिटी का 1.5-लीटर आई-वीटेक इंजन दिया जाएगा, जो 120पीएस की पावर 6,600आरपीएम पर व 145एनएम की टाॅर्क 4,600आरपीएम पर जनरेट करेगा। इसके अलावा आॅटोकार संस्था के अनुसार होण्डा बीआर-वी में 1.6-लीटर आई-डीटेक इंजन देने का विचार कर रही है। इसकी कीमत 7 से 12 लाख रुपए तक हो सकती है।

अधिक पढ़ें : होण्डा ने दिखाई बीआर-वी की कलर रेंज

जीप ग्रांड चिरूकी

Jeep Grand Cherokee

फिएट क्रिसलर समूह भारतीय ऑटो एक्सपो के बाद 2016 की शुरुआत में जीप ग्रांड चिरूकी उतारने वाली है। इसकी कीमत 55 से 70 लाख रुपए तक हो सकती है। इस एसयूवी को सीबीयू रूट के जरिए देश में उतारा जाएगा।

ऑडी क्यू 7

Audi Q7 Front

नई अपडेटेड ऑडी क्यू 7 अगले एक-दो महीनों भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। नेक्‍स्ट जेन क्यू 7 में मौजूद कार की तुलना में भारी वजन कम किया गया है, जिसके चलते यह ज्यादा फ्यूल एफिशंट कार होगी। इसकी कीमत 60 से 80 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है।

फोर्ड एंडेवर

Ford Endeavour Front

टोयोटा फॉर्च्यूनर से पहले एक समय अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार फोर्ड एंडेवर थी। यह कार नई अपडेट के साथ फिर से बाजार में आने वाली है।  इसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है।

अधिक पढ़ें : बीएमडब्ल्यू M2 - आखिर क्यों हो भारत में लाॅन्च, जानिए 3 बड़े कारण

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience