स्कोडा कोडिएक में दिए गए वो 5 फीचर्स जो आपको नहीं मिलेंगे नई निसान एक्स ट्रेल में
प्रकाशित: अगस्त 05, 2024 02:48 pm । भानु । स्कोडा कोडिएक
- 173 Views
- Write a कमेंट
2024 निसान एक्स-ट्रेल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि सिंगल वेरिएंट में ही पेश की गई है। ये भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेची जाएगी जो सीमित संख्या में ही उपलब्ध रहेगी।
ये एक फुल साइज एसयूवी है जिसका मुकाबला स्कोडा कोडिएक से रहेगा। दोनों कारें ही अपनी अपनी अपनी कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल है मगर एक्स-ट्रेल में वो फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो कोडिएक में दिए गए हैं। चलिए इन फीचर्स पर डालिए एक नजर
12 स्पीकर साउंड सिस्टम
स्कोडा कोडिएक मेें 12 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है जबकि जनरेशन 4 निसान एक्स-ट्रेल में केवल स्पीकर्स ही दिए गए हैं। हालांकि दोनों एसयूवी कारों में समान साइज के 8 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं।
पावर्ड टेलगेट
स्कोडा कोडिएक में जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट दिया गया है जो कि शॉपिंग बैग्स या लगेज रखते वक्त काफी काम आता है। निसान ने अपनी इस एसयूवी में ये फीचर नहीं दिया है।
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
मॉडर्न कारमेकर्स अपनी ओर से कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर जरूर देते हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन से कार के फंक्शंस को एक्सेस कर सकते हैं। स्कोडा कोडिएक में कनेक्टेड कार फीचर दिया गया है जिसमें कार ट्रेकिंग,जिओफेंसिंग,टो अलर्ट और रोड साइड असिस्टेंस जैसे फीचर्स एसेस किए जा सकते हैं। एक्स-ट्रेल में कोई ऐसा फीचर नहीं दिया गया है।
12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स
ये फीचर भी आपको निसान एक्स-ट्रेल में नहीं मिलेगा। स्कोडा कोडिएक में दोनों फ्रंट सीट्स के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ 12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स का फीचर दिया गया है। जनरेशन 4 निसान एक्स-ट्रेल में फ्रंट सीटों के लिए
9 एयरबैग्स
जहां निसान एक्स-ट्रेल में केवल 7 एयरबैग्स दिए गए हैं तो वहीं स्कोडा कोडिएक में 9 एयरबैग्स दिए गए हैं। कोडिए में फ्रंट एवं रियर कर्टेन एयरबैग्स के तौर पर एडिशनल एयरबैग्स मिलते हैं।
कीमत और मुकाबला
स्कोडा कोडिएक की कीमत 39.99 लाख रुपये है जबकि निसान एक्स-ट्रेल की कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है। दोनों एसयूवी कारों का मुकाबला जीप मेरेडियन,टोयोटा फॉर्च्यूनर,इसुजु एमयूएक्स औ एमजी ग्लोस्टर जैसी एसयूवी कारों से है।