• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा के मुकाबले अपकमिंग टाटा कर्व में मिलेगा इन चीजों का एडवांटेज

प्रकाशित: जुलाई 29, 2024 03:46 pm । भानुटाटा कर्व

  • 189 Views
  • Write a कमेंट

Tata Curvv vs Maruti Grand Vitara: 5 Key Advantages

टाटा कर्व इस ब्रांड का हमारे मार्केट में अगला मॉडल होगा और सबसे पहले 7 अगस्त के ​दिन लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद इसका पेट्रोल/डीजल मॉडल सितंबर तक लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी कूपे में नया बॉडी स्टाइल नजर आएगा और ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पोजिशन की जाएगी। कर्व का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा से भी रहेगा और एक डीलर से मिले डॉक्यूमेंट के अनुसार कर्व में ग्रैंड विटारा के कंपेरिजन में मिलेगा किन चीजों का एडवांटेज? ये आप जानेंगे आगे। 

बेहतर लाइटिंग एलिमेंट्स मिलेंगे इसमें 

Tata Curvv

ग्रैंड विटारा के मुकाबले कर्व में मॉर्डन स्टाइलिंग एलिमेंट्स नजर आएंगे जिनमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल सेटअप और वेलकम एंड गुडबाय के एनिमेशन के साथ टेललैंप्स शामिल है। इसके अलावा इसमें कॉर्नरिंग फंक्शनैलिटी के साथ फॉग लैंप्स भी ​दिए जाएंगे जो कि ग्रैंड विटारा में मौजू​द नहीं है। 

मॉर्डन स्टाइलिंग 

Tata Curvv Side

मॉर्डन लाइटिंग सेटअप के अलावा कर्व में 18 इंच के अलॉय व्हील्स ​दिए गए हैं जिनका डिजाइन पैटल जैसा है और इसमें फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स भी ​दिए गए हैं जो इसे एक स्लीक लुक ​देंगे। इसके अलावा इसमें स्लोपिंग रूफलाइन भी ​दी गई है जिससे ये कार काफी यूनीक नजर आएगी। य​दि आपको एक कन्वेंशनल लुक वाली कार चाहिए तो फिर आपके लिए ग्रैंड विटारा बेहतर रहेगी। 

यह भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा के मुकाबले टाटा कर्व में मिलेंगी ये 3 चीजें, जानिए इनके बारे में

बड़ी स्क्रीन्स 

Tata Nexon EV 12.3-inch Touchscreen

ग्रैंड विटारा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है मगर कर्व में इससे बड़ी यूनिट दी गई है। इसमें 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। 

एडिशनल फीचर्स 

Tata Harrier 6-way Powered Driver Seat

ग्रैंड विटारा भी एक फीचर लोडेड कार है मगर कर्व में इससे कुछ ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसमें 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम , एक कूल्ड ग्लवबॉक्स और जेस्चर कंट्रोल के साथ एक पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

काफी सेफ कार होगी ये 

Tata Harrier Side Airbag

कर्व में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर,ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ई कॉल के साथ एसओएस फंक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। टाटा कर्व कार की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और हुंडई क्रेटा के अलावा इसका मुकाबला किआ सेल्टोस,मारुति ग्रैंड विटारा और सिट्रोएन बसाल्ट से होगा। 

was this article helpful ?

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience