निसान एक्स ट्रेल का नया टीजर हुआ जारी,जुलाई में हो सकती है लॉन्च
निसान जल्द ही इंडियन मार्केट में जनरेशन 4 निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस अपकमिंग फुल साइज एसयूवी का एक और टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर में क्या कुछ आया नजर इसपर आगे डालिए एक नजर:
इसबार क्या दिखाया गया टीजर में ?
निसान एक्स-ट्रेल के इस लेटेस्ट टीजर में इस एसयूवी के प्रमुख एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स को शोकेस किया गया है जिसमें स्पिल्ट स्टाइल वाली एलईडी हेडलाइट्स और यू शेप्ड ग्रिल के साथ क्रोम स्लैट्स और नीचे की तरफ दोनों सिरो पर क्रोम बार दी गई है।
इसके अलावा इसमें ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स को भी शोकेस किया गया है और इसमें एलईडी टेललाइट्स दी गई है मगर यहां लाइट बार का फीचर मौजूद नहीं है जो कि आज कि मॉर्डन एसयूवी में स्टैंडर्ड दी जा रही है।
अपकमिंग निसान एक्सट्रेल के इंटीरियर और पावरट्रेन ऑप्शंस का टीजर अभी जारी नहीं हुआ है। मगर माना जा रहा है कि ये इस मोर्चे पर इसके इंटरनेशनल वर्जन जैसी हो सकती है।
संभावित इंटीरियर,फीचर्स और सेफ्टी
निसान एक्स-ट्रेल मेंं लैदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ ड्युअल टोन ब्लैक एंड टैन इंटीरियर ऑप्शन दिया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस निसान एसयूवी में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक पावर्ड टेलगेट, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ हीटेड ऑटोमैटिक फ्रंट सीट्स, एक 10-स्पीकर प्रीमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, एक 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस नई एसयूवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इसी साइज की फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले भी दिया जा सकता है।
सेफ्टी के लिए एक्स-ट्रेल में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के साथ साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस
इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध एक्स-ट्रेल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 12 वोल्ट की हाइब्रिड मोटर लगी है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
इंजन स्पेसिफिकेशन |
निसान एक्स-ट्रेल |
|
इंजन |
12 वोल्ट टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
|
ड्राइवट्रेन |
2 व्हील ड्राइव |
4 व्हील ड्राइव |
पावर |
204 पीएस |
213 पीएस |
टॉर्क |
330 एनएम |
495 एनएम |
ट्र्रांसमिशन |
8-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक |
8-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक |
निसान एक्स-ट्रेल के इंडियन मॉडल से कुछ समय बाद पर्दा उठाया गया जाएगा मगर कॉम्पिटशन को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत में इस एसयूवी को 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।
भारत में कब होगी लॉन्च और किन कारों से रहेगा मुकाबला?
2024 निसान एक्स-ट्रेल को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरूआती कीमत 40 लाख रुपये एक्सशोरूम तक हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला स्कोडा कोडिएक,जीप मेरेडियन,टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी कारों से रहेगा।
निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें
Anything above 25 lakhs on road_this car is a failure.japanese quality or whatever cannot save it.the car has to compete with domestic companies.