Login or Register for best CarDekho experience
Login

ईवी एक्सपो 2022 दिल्ली में 5 अगस्त से होगा शुरू

संशोधित: जुलाई 28, 2022 06:35 pm | sonny

भारत का सबसे बड़ा ईको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो 'ईवी एक्सपो 2022' जल्द शुरू होने जा रहा है। इस एक्सपो को राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान के हॉल नंबर 11 में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय एक्सपो 5 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगा। इस एक्सपो का उद्घाटन सूचना और प्रसारण एवं खेल और यूथ अफेयर्स मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे।

ईवी एक्सपो 2022 भारत के सबसे बड़े इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का 15वां संस्करण है। इस एक्सपो में ग्राहकों को मार्केट की जानकारी, बिज़नेस से जुड़े अवसर और नेटवर्किंग के लिए एक प्लेटफार्म मिल सकेगा। दिल्ली में आयोजित होने वाले इस एक्सपो में केवल इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल ही नहीं, बल्कि पूरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को शामिल किया गया है।

इस एक्सपो से पहले 4 अगस्त को एक दिन की कॉन्फरेंस भी आयोजित की जाएगी जिसकी थीम "भारत का ईवी सेक्टर - ग्लोबल लीडरशिप के लिए रोडमैप" होगी। यह कॉन्फरेंस प्रगति मैदान के हाल नंबर 7 के कॉन्फरेंस हॉल में रखी जाएगी। इस कॉन्फरेंस मिनिस्टर ऑफ हैवी इंडस्ट्री कृष्ण पाल गुर्जर, मिनिस्टर ऑफ न्यू एन्ड रेन्युएबल एनर्जी भगवंत खूबा और मिनिस्टर ऑफ साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी डॉक्टर जीतेन्द्र सिंह संबोधित करेंगे।

ईवी एक्सपो 2022 के ऑर्गेनाइजर राजीव अरोरा का कहना है कि "कुछ साल पहले के मुकाबले अब हम अपने आसपास के जीवन में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बढ़ते अनुकूलन और एकीकरण को देख रहे हैं। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी बढ़ गई है, ऐसे में हमें व्हीकल्स मैन्युफैक्चर्स, बैटरी, कम्पोनेंट, एक्सेसरीज, फाइनेंस, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, सर्टिफिकेशन और सर्विसेज के पूरे इकोसिस्टम को डेवलप और सपोर्ट करने की जरूरत है। ईवी एक्सपो 2022 इन सभी को एक छत के नीचे एक साथ आने के लिए प्लेटफॉर्म दे रहा है। इस तीन दिवसीय एक्सपो में कई नए लॉन्च देखने को मिलेंगे। हम इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि यह एक्सपो हमेशा की तरह ही इस बार भी सफल साबित होगा।"

ईवी एक्सपो 2022 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, सूक्ष्म लघु एवं मझौले उद्यम (एमएसएमई), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाय) और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इस एक्सपो में लगभग 100 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक अपने प्रदूषण मुक्त 2,3, और 4 पहिया ई-वाहनों जैसे ई-रिक्शा, ई-कार्ट, ई-बाइक, ई-स्कूटर, ई-साइकिल, ई-लोडर और ई-बस को शोकेस करेंगे। इसके अलावा इसमें लेटेस्ट लिथियम-आयन बैटरी, चार्जिंग सॉल्यूशन, व्हीकल कॉम्पोनेन्ट और एसेसरीज की भी प्रदर्शनी लगेगी।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत