कैमरे में कैद हुई ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट
प्रकाशित: नवंबर 12, 2018 12:17 pm । sonny । ऑडी क्यू7 2006-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
ऑडी इन दिनों क्यू7 के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फेसलिफ्ट क्यू7 को 2019 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। इसका प्रोडक्शन 2020 में शुरू हो सकता है। भारत में यह 2020 के आखिर तक आ सकती है।
कैमरे में कैद हुई तस्वीरों से क्यू7 फेसलिफ्ट के केबिन की जानकारी सामने आई है। तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि इस में थ्री-स्क्रीन लेआउट वाला डैशबोर्ड मिलेगा। यही लेआउट नई क्यू8 में भी दिया गया है। इस मेें 12.3 इंच वर्चुअल कॉकपिट डिस्पले, 10.1 इंच एएमआई टचस्क्रीन डिस्प्ले और 8.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।
कीमत के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्यू7 फेसलिफ्ट की कीमत 80 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलई और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा।
यह भी पढें : ऑडी ई-ट्रॉन का प्रोडक्शन शुरू, जल्द होगी लॉन्च