2018 पोर्श क्यान टर्बो की बुकिंग शुरू, जून में होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 29, 2018 12:01 pm । cardekho । पोर्श क्यान 2014-2023
- 21 Views
- Write a कमेंट
पोर्श ने 2018 क्यान टर्बो की बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में इसे जून 2018 में लॉन्च किया जाएगा। इस बार कंपनी इसका प्लग-इन-हाइब्रिड वर्जन भी लाएगी, इसे सितंबर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
तीसरी जनरेशन की क्यान टर्बो में नया पावरफुल पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस में 4.0 लीटर का वी8 बायटर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 550 पीएस की पावर और 770 एनएम का टॉर्क देगा। इसकी टॉप स्पीड 286 किमी प्रति घंटा होगी। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 4.1 सेकंड का समय लगेगा।
नई क्यान टर्बो में अडेप्टिव रूफ स्पॉइलर आएगा, जो इस में एयरोडायनामिक कार वाला अहसास लायेगा। नई क्यान टर्बो में नए पोर्श सरफेस कोटेड ब्रेक्स (पीएससीबी) स्टैंडर्ड दिए जायेंगे। 250 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर यह दो मीटर के दायरे में रूक जायेगी।
केबिन में हाई रेज्यूलेशन टचस्क्रीन डिस्प्ले, पोर्श एडवांस कॉकपिट, 710 वॉट वाला बॉस का सराउंड साउंड सिस्टम, 18 तरह से एडजस्ट होने वाली स्पोर्ट सीटें, इंटिग्रेटेड हैडरेस्ट और मल्टीफंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील समेत कई फीचर मिलेंगे।
यह भी पढें : पोर्श लाएगी इलेक्ट्रिक कार, जानिये कब होगी लॉन्च