कल लॉन्च होगी नई होंडा सीआर-वी
प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2018 01:35 pm । cardekho
- 13 Views
- Write a कमेंट
होंडा की नई सीआर-वी लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे मंगलवार यानी 09 अक्टूबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और स्कोडा कोडिएक से होगा। इसकी कीमत 25 लाख रूपए से 31 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
नई सीआर-वी 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आएगी। यह पहले से ज्यादा बड़ी और ज्यादा मॉर्डन होगी। इस में ऑल एलईडी हैडलैंप्स, एल-शेप वाले एलईडी टेललैंप्स, नई डे-टाइम रनिंग लाइटें और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। कार के सेंटर कंसोल को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है। इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। डैशबोर्ड के बीच में एसी वेंट आयेंगे। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में छह एयरबैग, लैन वॉच कैमरा, ईएससी और ड्राइवर फटीग मॉनिटर जैसे फीचर मिलेंगे।
पांचवी जनरेशन की होंडा सीआर-वी को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, वहीं डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन आएगा। पेट्रोल वेरिएंट 5-सीटर लेआउट में आएगा, जबकि डीज़ल वेरिएंट 7-सीटर लेआउट में आएगा। पेट्रोल इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जबकि डीज़ल इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
यह भी पढें : होंडा सिविक फेसलिफ्ट से उठा पर्दा