नई ऑडी क्यू5 ने पार किया 500 बुकिंग का आंकड़ा
प्रकाशित: फरवरी 26, 2018 12:23 pm । khan mohd. । ऑडी क्यू5 2018-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
ऑडी की नई क्यू5 ने 500 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। क्यू5 को यह बुकिंग महज एक महीने में मिली है। लग्ज़री कारों को कम समय में इतनी ज्यादा बुकिंग मिलना काफी मायने रखता है। नई क्यू5 को जनवरी में लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत 53.25 लाख रूपए से शुरू होती है। इसका मुकाबला लैंड रोवर रेंज रोवर ईवोक, बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी और वोल्वो एक्ससी60 से है।
नई क्यू5 को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमएलबी ईवो प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह पहले से 344 एमएम ज्यादा लंबी, 261 एमएम ज्यादा चौड़ी और 5 एमएम ज्यादा ऊंची है। इसके व्हीलबेस को 12 एमएम तक बढ़ाया गया है।
नई क्यू5 में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके माइलेज का दावा 17.01 किमी प्रति लीटर है।
2018 ऑडी क्यू5 का डिजायन क्यू7 से प्रेरित है। इस में हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर पतले हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। पीछे की तरफ नए एलईडी टेललैंप्स और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन पहले जैसा ही है।
केबिन में ड्यूल-टोन फिनिशिंग दी गई है। डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड हाइलाइटर दिए गए हैं। इस में 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑडी का एमएमआई इंटरफेस, बैंग एंड ऑल्फसन साउंड सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।
यह भी पढें : 15 मार्च को लॉन्च होगी ऑडी ई-ट्रॉन क्वाट्रो