• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई टॉप-5 कारें

प्रकाशित: फरवरी 08, 2016 02:58 pm । bala subramaniam

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

इन दिनों अगर किसी इवेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह है ऑटो एक्सपो-2016। ऑटो एक्सपो मंगलवार नौ फरवरी तक चलेगा। एक्सपो में लगभग हर कंपनी अपनी नई और अपडेट कारों के साथ आईं। इनमें से कुछ को सिर्फ पेश किया गया जबकि कुछ की आधिकारिक लॉन्चिंग हुई। यहां हम बात करेंगे ऐसी ही टॉप-5 कारों की, जिनको ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया। 

जगुआर एक्सई 


जगुआर की एक्सई ने ऑटो एक्सपो के जरिये भारतीय बाजार में एंट्री की है। कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। कार की कीमत 39.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसका मुकाबला प्रमुख तौर पर बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज से होगा। अभी इसे केवल पेट्रोल इंजन में दो पावर विकल्पों के साथ उतारा गया है। स्टैंडर्ड 2.0लीटर का इंजन 200पीएस की ताकत और 320एनएम का टॉर्क देता है। वहीं, 2.0लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन 240पीएस की पावर और 340एनएम टॉर्क जनरेट करता है। 

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 


एक्सपो-2016 में ही बीएमडब्ल्यू ने नेक्स्ट जनरेशन 7-सीरीज को लॉन्च किया है। कीमत है 1.1 करोड़ रूपए। यह छठी जनरेशन की 7-सीरीज कार है। इसमें बड़े पैमाने पर नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बॉडी फ्रेम में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल, आई-ड्राइव 5.0 के साथ हैंड जेस्चर कंट्रोल, बिना ड्राइवर हस्तक्षेप वाली ऑटोनॉमस पार्किंग, 4-व्हील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। डीज़ल वर्जन में एक इंजन का ही विकल्प है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं। डीज़ल वेरिएंट में 730डी, 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 265पीएस की पावर देता है। पेट्रोल वेरिएंट में 3.5लीटर का वी6 इंजन दिया गया है, जो 326हॉर्सपावर की ताकत देता है। इसके अलावा 4.4लीटर का वी8 ट्विन टर्बो इंजन, 444एचपी की पावर देने में सक्षम है। सभी इंजनों के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है। 

ऑडी आर-8


ऑटो एक्सपो-2016 में ऑडी ने सुपरकार आर-8 को लॉन्च किया। इसकी कीमत 2.47 करोड़ रूपए है। इसमें 12.3 इंच का ऑडी वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम दिया गया है। इसकी मदद से ड्राइवर अपने मन मुताबिक सिस्टम को कस्टमाइज कर सकता है। इसमें 5.2लीटर का वी10 इंजन दिया गया है। जिसे दो तरह से पावर देने के लिए ट्यून किया गया है। ज्यादा दमदार इंजन की ताकत 610बीएचपी है। वहीं, कम पावरफुल इंजन 540बीएचपी की पावर देता है। इसमें 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियर बॉक्स दिया गया है। कार में क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा है। यह सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पा लेती है।

बीएमडब्ल्यू एक्स-1


ऑटो एक्सपो-2016 में बीएमडब्ल्यू ने एक्स-1 को भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 29.9 लाख रूपए है। यह देश में उपलब्ध एक्स-1 का नया वर्जन है। जो पहले के मुकाबले ज्यादा प्रभावित करती है। यह मॉडल तीन वेरिएंट रेग्यूलर, स्पोर्ट और लग्ज़री में उपलब्ध है। कार के स्पोर्ट मॉडल में वाइब्रेंट और ट्रैंडी कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है।

पुंटो प्योर


फिएट की ओर से पुराने पुंटो फैंस के लिए पुंटो प्योर हैचबैक लॉन्च की गई है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 4.49 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 5.59 लाख रूपए है।  इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर का फायर इंजन लगा है। जो  67बीएचपी की ताकत और 96एमएम का टॉर्क देता है। डीज़ल मॉडल में 1.3 लीटर का 4 सिलेंडर, मल्टीजेट इंजन है। जो 75बीएचपी की पावर और 197एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience