• English
  • Login / Register

फ्रैंकफर्ट मोटर शो में छाई मर्सिडीज़ एस-क्लास कैब्रियोलेट

संशोधित: सितंबर 21, 2015 04:45 pm | manish | मर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन आॅटो कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने फ्रैंकफर्ट मोटर शो में अपनी एस-क्लास कैब्रियोलेट का कन्वर्टेबल अवतार पेश किया जिसकी शो में जमकर तारीफ हुई। इस नई कन्वर्टेबल कार को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है जिसमें 3-लेयर केनवास रूफ दी गई है। इसका कन्वर्टेबल साॅफ्ट-टाॅप केवल 20 सैकेण्ड में खुल और बंद हो जाता है। इस सुपरकार में एयरस्काफ नेक-वाॅर्मिंग सिस्टम और थर्मोट्राॅनिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, इस क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम में ड्राइवर के लिए अनुकुल टेम्प्रेचर बनाए रखने के लिए 12-सेंसर्स के साथ 18-एक्ट्यूएटर दिए गए हैं।

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाॅडी स्ट्रक्चर में एल्यूमिनियम और मैग्नीज़ीअम का इस्तेमाल किया गया है, वहीं पेसेन्जर सेफ्टी के लिए स्टैण्डर्ड-फिट-रोल आॅवर प्रोटेक्शन सिस्टम का उपयोग किया गया है।

दूसरी ओर, माॅडल एस-550 की तरह ही एस-क्लास कैब्रियोलेट में 5.5-लीटर वी8 बी-टर्बाे इंजन का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है जो 577बीएचपी (bhp) पावर के साथ 900एनएम (Nm) टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं। वहीं, एस-63 एएमजी (AMG) माॅडल में 7-स्पीड एएमजी स्पीडस्फ्विट गियर बाॅक्स लगे हैं। इस नई कार में 4-मेटिक आॅल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम पर काम करती है जो केवल 3.9 सैकेण्ड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पार करती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience