भारत में बैन हो सकते हैं 15 साल से ज्यादा पुराने वाहन
भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए कारों को सबसे ज्यादा जिम्मेदार ठहराया जाता है, इस लिस्ट में सबसे ऊपर पुराने वाहनों का नाम आता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चर्स (एसआईएएम) ने सरकार से 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को बैन करने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि पुराने वाहन पर बैन लगने के बाद भारत में प्रदूषण की समस्या काफी कम हो जाएगी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफेक्चर्स के 57वें वार्षिक सम्मेलन में एसआईएएम के अध्यक्ष विनोद के दसरा ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए ऑटो इंडस्ट्री लगातर प्रयास कर रही है। समय के साथ अब हम बीएस-6 उत्सर्जन मानकों की ओर बढ़ रहे हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सरकार से 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से एक नेशनल ऑटोमोटिव बोर्ड बनाने की भी मांग की है। यह बोर्ड भारत सरकार को पदूषण दूर करने के लिए पॉलिसी बनाने में मदद करेगा।
यह भी पढें : एसयूवी और लग्ज़री कारें होंगी महंगी, 10 फीसदी बढ़ेगा सेस