• English
  • Login / Register

एसयूवी और लग्ज़री कारें होंगी महंगी, 10 फीसदी बढ़ेगा सेस

प्रकाशित: अगस्त 30, 2017 06:43 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Audi Q7

लग्ज़री कार या फिर एसयूवी खरीदने का विचार बना रहे लोगों के लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। दरअसल जीएसटी कांउसिंल ने एसयूवी और लग्ज़री कारों पर सेस बढ़ाने का निर्णय लिया है। ऐसे में अगर आप इन्हें खरीदने में थोड़ी सी देरी करते हैं तो यह फैसला आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। आइए जानते हैं कितनी महंगी होंगी लग्ज़री कारें और एसयूवी...

मौजूदा समय में एसयूवी और लग्ज़री कारों पर 15 फीसदी सेस लगता है, जीएसटी काउंसिल ने सेस को 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का निर्णय लिया है। संभावना है कि नया सेस 9 सितंबर से लागू किया जा सकता है।

2017 Hyundai Verna

लग्ज़री कारों और एसयूवी की कैटेगरी में उन कारों को शामिल किया गया है, जिन में 1.5 लीटर या इससे ज्यादा क्षमता वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। हुंडई की हाल ही में लॉन्च हुई नई वरना सेडान में 1.6 लीटर का इंजन लगा है, चर्चाएं हैं कि इसे भी लग्ज़री कारों की श्रेणी में शामिल किया जा सकता है।

जीएसटी काउंसिल के इस फैसले पर ऑडी इंडिया के हैड राहिल अंसारी का कहना है कि ‘सेस बढ़ने से लग्ज़री कारों और एसयूवी की बिक्री आधी हो सकती है। अंसारी के अनुसार इस फैसले से कंपनी और डीलरशिप के अलावा सरकार के टैक्स रिवेन्यू पर भी नकारात्समक असर देखने को मिलेगा।’

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience