• English
  • Login / Register

कार इंश्योरेंस रिन्यू कराते समय इन 8 बातों का रखें खास ख्याल

प्रकाशित: जुलाई 31, 2023 05:09 pm । cardekho

  • 126 Views
  • Write a कमेंट

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके पास उचित कवरेज है और अपने पैसो का सबसे ज्यादा मूल्य पाने के लिए ऑटो इंश्योरेंस को रिन्यू करते समय एक सही निर्णय लेना काफी जरूरी है। ऐसे में हमनें यहां आपकी मदद के लिए 8 ऐसी जरूरी बातें बताई है जि​न्हें ऑटो इंश्योरेंस रिन्यू कराते समय ध्यान में रखना जरूरी है। इन 8 तरीकों से आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही निर्णय ले सकते हैं और रोड पर सेफ रह सकते हैं। 

अपने मौजूदा कवरेज का रिव्यू करें 

ऑटो इंश्योरेंस को रिन्यू कराने से पहले अपने मौजूदा कवरेज का रिव्यू जरूर करें। ये भी महत्वपूर्ण है कि  आपके पास लायबिलिटी,कॉलिजन,कॉम्प्रिहेन्सिव या पर्सनल इंजरी प्रोटेक्शन के लिए इंश्योरेंस है कि नहीं। ये भी देखें कि आपके मौजूदा इंश्योरेंस से आपकी कार सही तरह से प्रोटेक्टेड है कि नहीं। 

अपनी जरूरत देखें 

अपने इंश्योरेंस की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्राइविंग स्टाइल,जीवन जीने के तौर तरीके और अपनी कार की कंडीशन का भी ख्याल रखें। यदि जैसे कि कार का कम माइलेज देना या कार के उपयोग में बदलाव जैसी परिस्थितयां बदल गई है तो आप सस्ते प्रीमियम या विभिन्न कवरेज विकल्पों के लिए पात्र हो सकते हैं।

कोटेशन लें 

आप कभी पहले रिन्यूअल कोटेशन को स्वीकार ना करें। इसके बजाए अलग अलग इंश्योरेंस कंपनियों की कॉस्ट को कंपेयर करें। कीमत,कवरेज ऑप्शंस और क्लाइंट फीडबैक का कंपेरिजन करके आप अपनी हर जरूरत के हिसाब से डील फाइनल करें। 

डिडक्टेबल ऑप्शंस देखें 

डिडक्टेबल वो पैसा होता है जो आपको अपने इंश्योरेंस कवरेज से पहले चुकाना पड़ता है। अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए ही डिडक्टेबल को एडजस्ट करें। कम रेट्स का नतीजा ज्यादा डिडक्टेबल्स होता है। ऐसे में क्लेम लेने के समय इस बात पर जरूर गौर करें। 

एडिशनल डिस्काउंट्स भी देखें 

इंश्योरेंस देने वाले अक्सर विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट्स देते हैं जिससे आपकी रेट कम हो सकती है। ऐसे में ये जरूर देखें कि क्या डिफेंसिव ड्राइविंग ट्रेनिंग,मल्टीपल इंश्योरेंस,व्हीकल में दिए गए सेफ्टी फीचर्स और सेफ ड्राइविंग रिकॉर्ड्स के लिए डिस्काउंट दिया जा रहा है कि नहीं। इससे आप काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। 

पॉलिसी एक्सक्लूजन और लिमिटेशंस का भी रिव्यू करें 

पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें और किसी भी एक्सक्लूजन या लिमिटेशंस को समझें। हो सकता है कि कोई कवरेज किसी खास परिस्थिती या व्हीकल मॉडिफिकेशन के लिए लागू ही ना हो। ऐसी चीजें यदि आप ध्यान में रखते हैं तो क्लेम उठाते समय आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। 

इंश्योरेंस कंपनी के बारे में जाने और कस्टमर ​सर्विस भी देखें 

पॉलिसी से अलग ​हटकर इंश्योरेंस कंपनी की रेपुटेशन और उसके कस्टमर सर्विस बैकग्राउंड को जरूर देखें। कस्टमर रिव्यू,रेटिंग्स और कंपनी के क्लेम हैंडलिंग प्रोसेस का फीडबैक जरूर लें और ये भी जानें की कस्टमर्स कितने संतुष्ट हैं। अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनियों में निवेश कर आप चिंतामुक्त रह सकते हैं। 

क्लेम प्रोसेस का इवैल्यूएशन करें 

इंश्योरेंस रिन्यू कराने से पहले आपके इंश्योरेंस प्रोवाइडर के क्लेम प्रोसेस को अच्छी तरह समझ लें। ये भी समझें कि क्लेम कैसे फाइल किया जाता है और जरूरी डॉक्यूमेंट्स और क्लेम का निपटान होने की समय सीमा क्या है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके ऑटो इंश्योरेंस को रिन्यू करते समय आपके पास सबसे किफायती मूल्य पर सही कवरेज है, इस निर्णय पर गंभीरता से विचार करें। आप अपने मौजूदा कवरेज,अपनी जरूरत,कोटेशन  कंपेयर करके, अलग अलग डिडक्टेबल ऑप्शंस को ध्यान में रखकर, डिस्काउंट्स , पॉलिसी डीटेल्स का रिव्यू करके और इंश्योरेंस प्रोवाइडर के बैकग्राउंड के बारे में जानकर उसका आकलन करके एक अच्छा निर्णय ले सकते हैं। साथ ही ऑटो इंश्योरेंस रिन्यू कराने से पहले लंबी रिसर्च भी करें और दूसरे ऑप्शंस को कंपेयर करें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience