हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1995 सीसी - 1999 सीसी |
ग्राउंड clearance | 195mm |
पावर | 152.88 - 183 बीएचपी |
टॉर्क | 192.21 Nm - 400.11 Nm |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
ड्राइव टाइप | 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी |
- powered फ्रंट सीटें
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- ड्राइव मोड
- क्रूज कंट्रोल
- एयर प्योरिफायर
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
following details are द last recorded, और द prices मई vary depending on द car's condition.
- सभी
- पेट्रोल
- डीजल
- ऑटोमेटिक
ट्यूसॉन 2016-2020 2.0 ड्यूल वीटीवीटी 2डब्ल्यूडी एमटी(Base Model)1999 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 13.03 किमी/लीटर | ₹18.77 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ट्यूसॉन 2016-2020 2.0 ई-वीजीटी 2डब्ल्यूडी एमटी(Base Model)1995 सीसी, मैनुअल, डीजल, 18.42 किमी/लीटर | ₹20.80 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
2.0 ड्यूल वीटीवीटी 2डब्ल्यूडी एटी जीएल1999 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.95 किमी/लीटर | ₹21.87 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
2.0 ड्यूल वीटीवीटी 2डब्ल्यूडी एटी जीएल ऑप्शन1999 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.95 किमी/लीटर | ₹22.47 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ट्यूसॉन 2016-2020 2.0 ई-वीजीटी 2डब्ल्यूडी एटी जीएल1995 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 16.38 किमी/लीटर | ₹23.64 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
2.0 ड्यूल वीटीवीटी 2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस(Top Model)1999 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12.95 किमी/लीटर | ₹23.74 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
2.0 ई-वीजीटी 2डब्ल्यूडी एटी जीएल ऑप्शन1995 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 16.38 किमी/लीटर | ₹24.24 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ट्यूसॉन 2016-2020 2.0 ई-वीजीटी 2डब्ल्यूडी एटी जीएलएस1995 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 16.38 किमी/लीटर | ₹26.97 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ट्यूसॉन 2016-2020 2.0 ई-वीजीटी 4डब्ल्यूडी एटी जीएलएस(Top Model)1995 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 16.38 किमी/लीटर | ₹26.97 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 रिव्यू
Overview
प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में हुंडई मोटर्स की ओर से टैरेकन और सेंटा-फे जैसी कारें पेश की गई थी। मगर बाज़ार में इन कारों को ग्राहकों से इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। इसके बाद हुंडई मोटर्स ने ट्यूसॉन एसयूवी को पेश किया लेकिन इसे भी उम्मीद के मुताबिक बिक्री के अच्छे आंकड़े प्राप्त नहीं हुए। बाद में कंपनी ने इसे जनरेशन अपडेट देते हुए इसमें काफी सारे बदलाव किए। तो क्या पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा की तरह नई ट्यूसॉन भी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो पाएगी? ये जानेंगे इस एक्सपर्ट रिव्यू के ज़रिए:-
एक्सटीरियर
वरना और एलांट्रा के रूप में जब पहली बार इंडियन कस्टमर के सामने हुंडई ने 'फ्लूइडिक' डिज़ाइन को शोकेस किया तो वो काफी हिट के साबित हुआ।
ट्यूसॉन 'फ्लूइडिक 2.0' डिज़ाइन पर बेस्ड है। इसका ओवर ऑल डिज़ाइन थोड़ा-थोड़ा क्रेटा की याद दिलाता है। इसके फ्रंट में हुंडई की सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल दी गई है जिससे इसका फ्रंट लुक काफी दमदार नज़र आता है।
इसके अलावा इसमें राउंड शेप के हेडलैंप और बंपर पर फॉगलैंप दिए गए हैं जिनके ठीक नीचे एलईडी लाइट्स भी मौजूद है। ट्यूसॉन के टॉप वेरिएंट में ड्यूल बैरल एलईडी लाइट दी गई है जिससे इसका फ्रंट लुक और भी आकर्षक लगता है।
कार के निचले वेरिएंट्स में प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। दमदार लुक के लिए इसके बोनट पर कर्व लाइन और उभरे हुए व्हील आर्क दिए गए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि हुंडई ने ट्यूसॉन के फ्रंट में क्रोम एलिमेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है।
हुंडई ट्यूसॉन का साइड प्रोफाइल क्रेटा से ज्यादा कर्वी है। इसमें शार्प शोल्डर लाइन दी गई है जो फ्रंट फेंडर से शुरू होती हुई कार की पूरी लंबाई कवर करती है। राइडिंग के लिए इसमें 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील जिन पर 225/55आर18 टायर चढ़े हैं। यहां विंडोलाइन पर क्रोम का काफी अच्छे से इस्तेमाल किया गया है जिससे इसका साइड प्रोफाइल काफी प्रीमियम नज़र आता है।
ट्यूसॉन के रियर प्रोफाइल पर गौर करें तो यहां से ये एक्टिव आई20 जैसी लगती है। इसके पिछले हिस्से में आकर्षक रैपअराउंड टेललैंप दिए गए हैं। हेडलैंप की तरह इनमें भी एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। पीछे से दमदार लुक के लिए इसमें मैट ब्लैक क्लैडिंग, मैट सिल्वर कलर की फिनिशिंग वाली स्किड प्लेट और ट्विन ट्रिप क्रोम एग्जॉस्ट का फीचर दिया गया है।
साइज़ की बात करें तो ट्यूसॉन 4,475 मीटर लंबी, 1850 मिलीमीटर चौड़ी, और 1680 मिलीमीटर उंची है। कुल मिलाकर बाहर से ट्यूसॉन किसी फुल साइज़ एसयूवी की तरह दमदार दिखाई देती है।
एक्सटीरियर कंपेरिज़न
हुंडई ट्यूसॉन | स्कोडा येती | होंडा सीआरवी | |
लंबाई | 4475 मिलीमीटर | 4222 मिलीमीटर | 4545 मिलीमीटर |
चौड़ाई | 1850 मिलीमीटर | 1793 मिलीमीटर | 1820 मिलीमीटर |
ऊंचाई | 1660 मिलीमीटर | 1691 मिलीमीटर | 1685 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 195 मिलीमीटर | 180 मिलीमीटर | 185 मिलीमीटर |
व्हीलबेस | 2670 मिलीमीटर | 2578 मिलीमीटर | 2620 मिलीमीटर |
कर्ब वेट(किलोग्राम) | - | 1445किलोग्राम | 1475किलोग्राम |
बूट स्पेस कंपेरिज़न
हुंडई ट्यूसॉन | स्कोडा येती | होंडा सीआरवी |
513 लीटर | 416 लीटर | 589 लीटर |
इंटीरियर
हुंडई मोटर्स अपनी कारों के इंटीरियर में काफी अच्छे फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। ऐसे में हुंडई ट्यूसॉन में इसकी प्राइस के लिहाज से सभी फीचर्स मौजूद हैं। इसमें बैज ब्लैक कलर की इंटीरियर थीम दी गई है। एलांट्रा की तरह इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर का ऑप्शन नहीं दिया गया है, जिसकी इस गाड़ी में कमी भी महसूस होती है।
हुंडई ट्यूसॉन के डैशबोर्ड का लेआउट काफी सिंपल है। यानी इसमें सभी तरह के नॉब, स्विच और डायल ठीक उसी जगह पर है जहां इनके होने की उम्मीद की जाती है। इसमें ड्राइवर के कंफर्ट के लिए 10 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली पावर एडजस्टेबल सीट दी गई है, मगर इसमें मैमोरी फंक्शन का फीचर मौजूद नहीं है। लैदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील रेक और रीच एडजस्टेबल हैै जिससे ड्राइवर को काफी अच्छी ड्राइविंग पोजिशन मिल जाती है। ड्राइविंग सीट पर बैठकर आगे का नज़ारा काफी अच्छी तरह दिखाई देता है।
ट्यूसॉन में नई एलांट्रा जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें मल्टी इंफॉर्मेंशन डिस्प्ले (एमआईडी) का फीचर भी मौजूद है। एमआईडी स्क्रीन पर ट्रिप डीटेल, डिस्टेंस टू एंप्टी और माइलेज की जानकारी मिलती है। साथ ही यहां स्पीडोमीटर और टेकोमीटर भी दिया गया है। ट्यूसॉन में 4-स्पीकर और ट्वीटर से लैस 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एलांट्रा की तरह यह भी आर्कमीज़ साउंड सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस है। कार के टॉप वेरिएंट में लैदर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, चिल्ड ग्लवबॉक्स और रियर एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
ट्यूसॉन की रियर सीट्स पर तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं। यदि कार में केवल 4 लोग ही बैठे हैं तो सेंट्रल आर्मरेस्ट का इस्तेमाल करते हुए काफी आराम से बैठा जा सकता है। ज्यादा आरामदायक सफर के लिए कार की रियर सीट्स में रिक्लाइन फंक्शन भी दिया गया है। इस एसयूवी में 'स्मार्ट टेलगेट' का फीचर भी दिया गया है जिससे कार के पास कुछ सेकंड तक खड़े होने पर बूट ऑटोमैटिकली खुल जाता है। आप 60:40 के अनुपात में बंटने वाली रियर सीटों को पूरी तरह से फोल्ड करके ज्यादा बूट स्पेस भी तैयार कर सकते हैं।
कुल मिलाकर हुंडई ट्यूसॉन का केबिन काफी अच्छा है। इसमें ऐसी कोई खामी नहीं है जो आपको शिकायत का मौका दे। हालांकि, ये ऐसा भी नहीं है कि इसे बहुत ज्यादा आकर्षक कहा जा सके।
नई ट्यूसॉन में दो इंजन और ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि अब हुंडई ट्यूसॉन 4-व्हील ड्राइव में भी उपलब्ध है।
सुरक्षा
मॉडर्न हुंडई कारों की तरह ट्यूसॉन में भी काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें रियर सीट पर आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट का फीचर भी दिया गया है।
परफॉरमेंस
नई ट्यूसॉन में दो इंजन और ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि अब हुंडई ट्यूसॉन 4-व्हील ड्राइव में भी उपलब्ध है।
पेट्रोल 2.0 एनयू
हुंडई ट्यूसॉन में दिया गया 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन एलांट्रा सेडान में भी दिया गया है। हालांकि, इस इंजन को एक एसयूवी कार के हिसाब से ट्यून किया गया है। ट्यूसॉन में यह इंजन 155 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
एलांट्रा की तरह इस एनयू इंजन की भी सबसे बड़ी खासियत इसका रिफाइनमेंट लेवल है। इंजन ऑन करने पर या कार के न्यूट्रल रहने पर इसका इंजन काफी शांत रहता है। गियर लगाते ही 4000 आरपीएम तक यह अच्छी खासी पावर देता है। इसका क्लच काफी हल्का है जिससे सिटी में कार को ड्राइव करना काफी आसान बन जाता है। यदि आप हाईवे पर कार को आराम से चलाएं तो यहां भी ये काफी अच्छा परफॉर्म करती है।
इसमें दिया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स एलांट्रा सेडान से लिया गया है। इसमें इंजन से ज्यादा परफॉर्मेंस के लिए आप कार को 'स्पोर्ट' मोड में डालकर भी चला सकते हैं।
परफॉर्मेंस कंपेरिज़न (पेट्रोल)
हुंडई ट्यूसॉन | होंडा सीआरवी | |
पावर | 152.88बीएचपी@6200आरपीएम | 187.4बीएचपी@7000आरपीएम |
टॉर्क | 192एनएम@4000आरपीएम | 226एनएम@4400आरपीएम |
इंजन क्षमता (सीसी) | 1999 सीसी | 2354 सीसी |
गियरबॉक्स | ऑटोमैटिक | ऑटोमैटिक |
टॉप स्पीड (किमी/घंटा) | - | 190 किमी/घंटा |
0-100 एक्सलरेशन (सेकंड) | - | 10 सेकंड |
कर्ब वेट (किलोग्राम) | - | 1600किलोग्राम |
माइलेज (एआरएआई) | 12.95किमी/ली. | 12.0किमी/ली. |
पावर वेट रेश्यो | - | 117.1बीएचपी/टन |
डीज़ल 2.0 आर
सबसे पहले ये इंजन ट्यूसॉन एसयूवी में ही पेश किया गया था और हमारी नज़र में पेट्रोल इंजन के मुकाबले यह 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन ज्यादा बेहतर है।
यह डीजल इंजन 185 पीएस की पावर और 400 एनएम की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जो कि हाईवे ड्राइविंग के लिहाज़ से काफी अच्छा है। 100 की स्पीड को पार कर लेने के बाद भी इसके इंजन से अच्छा खासा टॉर्क मिल जाता है जिससे ओवरटेकिंग के दौरान परेशानी नहीं होती है।
पेट्रोल इंजन की ही तरह डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। हम ड्राइविंग कंफर्ट के लिहाज़ से यहां डीज़ल वेरिएंट चुनने की सलाह देंगे। इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आपके थ्रॉटल इनपुट को काफी अच्छे से भांप लेता है। हालांकि, ट्यूसॉन डीज़ल को आप आराम से चलाएं तो ही ये काफी अच्छा परफॉर्म करती है। ऐसा करने पर ना केवल इसका इंजन शांत रहता है बल्कि अच्छा माइलेज भी देता है।
राइड और हैंडलिंग
हुंडई ट्यूसॉन में 172 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जिससे ये खराब सड़कों और गड्ढों के ऊपर से भी बड़े आराम से गुजर जाती है। हुंडई ने इस गाड़ी में खासतौर पर बाहर से आने वाले किसी भी प्रकार के शोर को केबिन के अंदर तक ना पहुंचने के लिए कुछ खास किस्म के मैटिरियल का इस्तेमाल किया है।
हालांकि, इसमें पीछे की सीट पर बैठकर थोड़े बहुत बॉडी रोल को महसूस किया जा सकता है। मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर तैयार होने के कारण और सस्पेंशन सिस्टम की ट्यूनिंग बेहतर होने के चलते ये कॉर्नर्स पर भी बड़े आराम से गुजर जाती है। यदि आपने कभी हुंडई एलांट्रा ड्राइव की हो तो ट्यूसॉन के स्टीयरिंग व्हील आपको उसकी याद जरूर दिलाएंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो सिटी में यह काफी हल्का लगता है और हाईवे पर जरूरत के हिसाब से भारी हो जाता है।
वेरिएंट
यह 5-सीटर कार 5 वेरिएंट - 2डब्ल्यूटी एमटी (टू-व्हील ड्राइव मैनुअल), 2डब्ल्यू एटी जीएल, 2डब्ल्यूटी एटी जीएल (ओ), 2डब्ल्यूटी एटी जीएलएस और 4डब्ल्यूडी एटी जीएलएस (फोर-व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक) में उपलब्ध है। इस हुंडई कार की कीमत 18.76 लाख रुपए से शुरू होती है जो 26.97 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है। यदि आप एक सी सेगमेंट सेडान से अपग्रेड कर कॉम्पैक्ट एसयूवी लेते हैं तो हुंडई ट्यूसॉन आपके लिए फिट रहेगी। इसमें आपकी जरूरत के हिसाब से तमाम फीचर्स मौजूद हैं। इसमें कंफर्टेबल राइड के साथ-साथ आपको इंजन से पावर की भी कोई कमी महसूस नहीं होगी और माइलेज भी अच्छा खासा मिल जाएगा। बात चाहे रोज़ाना ऑफिस जाने की हो या लॉन्ग ड्राइव की, ट्यूसॉन एसयूवी आपकी हर उम्मीद पर खरा उतरने का दम रखती है।
हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 news
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
हमारे सूत्र के मुताबिक 2024 में इंटरनेशनल मार्केट में शोकेस हुए इसके फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में अगस्त या सितंबर 2025 तक लॉन्च किया जाएगा।
हुंडई मोटर्स अपनी बीएस4 कारों पर छूट दे रही है, साथ ही कंपनी अपनी चुनिंदा बीएस6 कारों पर भी बचत का मौका दे रही है। ग्राहक हुंडई की किस पर कितनी बचत कर सकते हैं ये जानेंगे यहांः-
इस महीने वेन्यू को छोड़कर अन्य सभी हुंडई कारों पर बंपर ऑफर्स उपलब्ध है।
इसके फेसलिफ्ट वर्जन को हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर से भी लैस कर दिया गया है।
इस माह हुंडई वेन्यू, कोना इलेक्ट्रिक और एलांट्रा फेसलिफ्ट को छोड़कर अन्य सभी कारों पर कई विशेष ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
ये काफी स्पेशियस,फीचर रिच,मॉर्डन और प्रीमियम है और इसमें कुछ एक्सट्रा मॉर्डन फीचर्स दिए गए है
6 महीने में हम हुंडई क्रेटा को 7000 किलोमीटर तक ड्राइव कर चुके हैं और मैंने इसे 2200 किलोमीटर ड्राइव किया है।
नई अल्कजार में जरूरी बदलाव हो गए हैं और ये पहले से शार्प हो गई है और इसके केबिन में प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए ह...
हुंडई क्रेटा कारदेखो के गैराज में शामिल हो चुकी है। प्रीमियम,फीचर लोडेड होने के कारण ये काफी डिमांड मेंं रहती है...
यदि आप एक आम क्रेटा ओनर नहीं बनना चाहते लेकिन क्रेटा ही लेना चाहते हैं तो एन लाइन आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन रहेग...
हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 यूज़र रिव्यू
- All (54)
- Looks (20)
- Comfort (24)
- Mileage (9)
- Engine (7)
- Interior (8)
- Space (8)
- Price (10)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Verified
- Critical
- सर्वश्रेष्ठ Mid Size SUV And Best Performance
I'm using this car's diesel top variant 2.0 AT 4WD for 1 year and trust it never disappointed me. I've driven the car to Manali, Nepal, Bhutan, Arunachal, Sikkim, Ladakh. But it never broke down in this period. But don't know why Indians avoid this vehicle as it is one of the highest-selling car across the world except for India. Car lover must try for this car because of its performance and design. This car will not look old even after 5 years. Look 5/5 Features: 4/5 Comfort: 4. 5/5 Performance: 4/5 Drive and handling: 4.5/5 Power: 4.5. It reached 197 kmph (approximately) Torque: There are probably a few cars in this segment with 400 nm of Torque but Tucson has the ability to go for offloading and escaped from any situation. Mileage: Mileage is not mattered for a four-wheel-drive car. I got 12 to 13 in highway and 9 to 10 in city drive. 4WD: The four-wheel-drive system of this car is work so smoothly even in the slippery road and it wheels attach with the surface so well. Safety: 4/5 * Service cost: 3.5/5 * (As I own the 4WD variant so my service cost is little high than 2WD variant but it is under a very friendly price.) Value for money: 5/5 * (If you want a car for comfort, off-road and its dynamic looks then Tucson is for you) After-sale service: I can't say it but as the demand of this car in India is very low. और देखें
- Good Car
Tucson is a powerful car as compared to other premium SUV. And there is no lag in Automatic transmission and even AbS, Ebd all gives a great performance. Only draw back is co passanger seat should give equal height like driver seat. और देखें
- Fantastic Car
Hyundai Tucson is a nice car. This car has awesome features and best seat material. I enjoy driving this car and I really love it. One of the good cars from Hyundai. I give this car 4.8 star out of 5, it has 5 seat capacity. This car is the pollution-free car, the engine is good gear shifting is very smooth, amazing interior and exterior, touch screen and break is best.और देखें
- Nice Car.
Nice looking car and cool to drive the car. It is full of features.
- Amazing Experience;
Hyundai Tucson has excellent sunroof and space sound system is better, pickup is all-time good.
हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट: हुंडई ने ट्यूसॉन एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। क्या खासियतें समाई हैं नई ट्यूसॉन में, जानिए यहां।
हुंडई ट्यूसॉन वेरिएंट: यह एसयूवी कार तीन वेरिएंट जीएल (ओ), जीएलएस और जीएलएस 4डब्ल्यूडी में उपलब्ध है।
हुंडई ट्यूसॉन प्राइस: इस 5-सीटर कार की कीमत 22.30 लाख रुपये से 27.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई ट्यूसॉन इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस: हुंडई ट्यूसॉन में बीएस6 नॉर्म्स वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। इसके पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 152 पीएस/192 एनएम है। वहीं डीजल 185 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं डीजल इंजन के साथ नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है। ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन इसके केवल टॉप डीजल वेरिएंट में रखा गया है।
हुंडई ट्यूसॉन फीचर लिस्ट: इस फोर व्हीलर गाड़ी में फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (इंजन स्टार्ट और केबिन प्री-कूल फीचर के साथ), इनफिनिटी साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
हुंडई ट्यूसॉन सेफ्टी फीचर: पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
इनसे है मुकाबला : एसयूवी सेगमेंट में हुंडई ट्यूसॉन का कंपेरिजन स्कोडा कारॉक, फोक्सवैगन टी-रॉक और जीप कंपास से है।
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
सवाल और जवाब
A ) If you are looking for a comfortable and performance SUV, then you may go for th...और देखें
A ) If you prefer an SUV with 5-seats, then you may go for the Harrier or Tucson. If...और देखें
A ) In order to improve the mileage, we would suggest you drive slower. Driving fast...और देखें
A ) For a perfect car choice, a comparison is to be done on the basis of price, size...और देखें
A ) Hyundai Tucson 2.0 e-VGT 4WD GLS comes with a e-VGT 6 Speed Automatic diesel eng...और देखें