रेनो काइगर : क्वालिटी और विश्वसनीयता के मामले में दमदार है यह कॉम्पेक्ट एसयूवी कार
संशोधित: अगस्त 18, 2022 11:39 am | sponsored | रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 94 Views
- Write a कमेंट
भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में कम्पटीशन में सबसे ज्यादा है। इस सेगमेंट में हर कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग स्ट्रेटेजी अपना रही है। जहां कई कार कंपनियां अपनी एसयूवी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं तो कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो ज्यादा से ज्यादा प्रोमोशंस करके अपनी कारों की तरफ ग्राहकों का रुझान बढ़ा रही हैं।
इन सभी रणनीतियों के बीच रेनो काइगर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्वालिटी और कस्टमर-सेंट्रिक प्रेक्टिस को लेकर उससे बेहतर कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। रेनो भारत का नंबर 1 यूरोपियन ब्रांड है और इसकी काइगर एसयूवी ने फरवरी 2021 में लॉन्च होने के बाद से पॉपुलेरिटी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 2022 रेनो काइगर को कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था, कंपनी ने अब इसमें कई नए फीचर्स और स्टाइल अपडेट्स दिए हैं जिसके चलते यह अब एक बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी कार साबित होती है।
ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी केटेगरी में 4-स्टार रेटिंग हासिल करके रेनो काइगर पहले ही अपनी सेफ्टी का अच्छा-ख़ासा उदाहरण पेश कर चुकी है। अब काइगर ने एक और उपलब्धि हासिल की है, इसे जेडी पावर 2021 इंडिया इनिशियल क्वालिटी स्टडी (आईक्यूएस) द्वारा कॉम्पेक्ट एसयूवी केटेगरी में सेकंड रैंक दी गई है। रेनो काइगर ने सर्वे में 124 स्कोर हासिल करते हुए प्रतियोगिता में अपनी दमदार क्वालिटी के लिए दूसरा स्थान अर्जित किया है।
जे.डी. पावर देश का सबसे प्रतिष्ठित क्वालिटी रेटिंग सिस्टम है। इस एजेंसी ने 2021 स्टडी के लिए नीलसनआईक्यू के साथ साझेदारी की है और अलग-अलग केटेगरी में सभी पॉपुलर कार ब्रांड के जाने माने व्हीकल्स को टेस्ट किया है। कॉम्पेक्ट एसयूवी केटेगरी में दूसरा स्थान हासिल करके काइगर ने एक बार फिर क्वालिटी के प्रति रेनो की अटूट प्रतिबद्धता और भारतीय बाजार में अपनी शानदार कारों को उतारने के अपने फोकस को साबित कर दिया है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि रेनो काइगर पहले भी अपनी क्वालिटी और विश्वसनीयता को लेकर कई अवॉर्ड ले चुकी है। अब सबसे भरोसेमंद जेडी पावर रिसर्च एजेंसी द्वारा इसे सेकंड रैंक दिया जाना एसयूवी की विश्वसनीयता को पूरी तरह से एक अलग लेवल पर ले जाता है। रेनो काइगर एसयूवी की डिज़ाइन बेहद आकर्षित करने वाली है और इसमें कम्फर्ट और सेफ्टी को लेकर कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं।
इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग: नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72 पीएस/96 एनएम) और टर्बोचार्ज्ड इंजन (100 पीएस/160 एनएम) के साथ आता है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल, एएमटी और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। रेनो काइगर सेगमेंट में सबसे ज्यादा 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसे अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट करके बेचा जाता है जहां इसे खरीदारों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।