वोल्वो एक्ससी60 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1969 सीसी |
पावर | 250 बीएचपी |
टॉर्क | 350 Nm |
ट्रांसमिशन | ऑटोमेटिक |
top स्पीड | 180 किलोमीटर प्रति घंटे |
ड्राइव टाइप | एडब्ल्यूडी |
वोल्वो एक्ससी60 लेटेस्ट अपडेट
प्राइस: वोल्वो एक्ससी60 की कीमत 68.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है।
वेरिएंट: वोल्वो एक्ससी60 एक वेरिएंट बी5 अल्टीमेट में उपलब्ध है।
इंजन स्पेसिफिकेशन: इस वोल्वो कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48-वोल्ट इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें लगा इंजन 250 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर: इसमें एयर प्यूरीफायर, वोल्वो का लेटेस्ट एंड्रॉइड इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर भी मिलते हैं।
सेफ्टी: सुरक्षा के लिए इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन वॉर्निंग एंड मिटिगेशन सपोर्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और कई सारे एयरबैग दिए गए हैं।
कंपेरिजन: वोल्वो कार का मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, लेक्सस एनएक्स और ऑडी क्यू5 से है।
टॉप सेलिंग एक्ससी60 बी5 अल्टीमेट1969 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 11.2 किमी/लीटर | ₹68.90 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
वोल्वो एक्ससी60 रिव्यू
Overview
वोल्वो एक्ससी60 एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट लग्ज़री क्रॉसओवर कार है। भारत में इसका फर्स्ट जनरेशन वर्जन 2008 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इसे 2013 में नया अपडेट दिया था। अब कंपनी ने इसका सेकंड जनरेशन वर्जन पेश कर दिया है। लुक्स के मामले में पिछले जनरेशन मॉडल की तुलना में नई एक्ससी60 काफी सुधरी हुई लगती है। साथ ही यह नई गाड़ी कई दमदार फीचर्स से भी लैस है, ऐसे में इसे जरूर चुना जा सकता है। हमने दो चीज़ो के बारे में पता लगाने के लिए इसे हाल ही में चलाकर देखा। पहला, क्या यह गाड़ी पुराने मॉडल की तरह ही लुभाती है? दूसरा, इसे पहले से कितना ज्यादा मॉडर्न बनाया गया है? तो चलिए जानते हैं क्या रहे इसके नतीजे:-
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर पर गौर करें तो पिछले मॉडल के मुकाबले इसका फ्रंट लुक इतना शार्प नज़र नहीं आता। हालांकि, गाड़ी को नयापन देने के लिए वोल्वो ने इसमें नए डिज़ाइन की ग्रिल दी है। ग्रिल के पास में पतले हैडलैंप्स को पोज़िशन किया गया है। इस पर ‘थॉर हेमर’ यानी थॉर के हथोड़े के शेप वाले एलईडी डीआरएल को फिट गया है। फ्रंट पर इसमें नए डिज़ाइन का बंपर दिया गया है, जिस पर शार्प क्रीज़ लाइंस मिलती है। इसके चलते गाड़ी की फ्रंट प्रोफाइल बेहद यूनीक व स्टाइलिश लगती है। बंपर के नीचे की तरफ इसमें कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स को पोज़िशन किया गया है।
इसका साइड लुक पहले से ज्यादा शार्प रखा गया है, ऐसे में यह गाड़ी बेहद आकर्षक नज़र आती है। गाड़ी की विंडो लाइन रियर साइड पर जाकर मिलती है जिसके चलते इसके सी-पिलर ज्यादा एंगुलर दिखाई पड़ते हैं। लेकिन, बॉडी क्रीज़ लाइंस अभी भी इसमें स्ट्रेट रखी गई है और वह टेललैंप्स तक जाती हैं। साइड प्रोफाइल की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए 19-इंच के बड़े 10-स्पोक व्हील्स हैं, जिन पर 235/55 मिशेलिन टायर्स चढ़े हैं। इसमें लगे टायर्स की ग्रिप काफी अच्छी है, ऐसे में गाड़ी तेज़ एक्सेलरेट करने के साथ-साथ कम दूरी पर भी जल्दी रुक जाती है।
रियर साइड पर दिए गए टेललैंप्स को कार में वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन किया गया है। ऐसे में यह फर्स्ट जनरेशन मॉडल की याद दिलाते हैं। हालांकि, अब पीछे की तरफ दिए गए टेललैंप्स बूट गेट तक फैले हुए हैं। इसमें टेललैंप्स पर एलईडी बॉर्डर का फीचर मिलता है जो गाड़ी को मॉडर्न टच देता नज़र आता है। इस एसयूवी की रियर प्रोफाइल वोल्वो ब्रांड की कारों की तरह ही एकदम सिंपल लगती है। नई एक्ससी60 पहले से 44 मिलीमीटर ज्यादा लंबी, 11 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी और 14 मिलीमीटर छोटी है। नए स्टाइलिंग व डिज़ाइन के चलते गाड़ी का फ्रंट लुक ज्यादा आकर्षित करता है। लेकिन, अगर बात रियर साइड की करें तो इसका लुक कुछ खास नहीं लगता।
इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इसमें सीटों, डैशबोर्ड और दरवाजों पर प्रीमियम क्वॉलिटी के लैदर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में यह लग्ज़री अहसास दिलाती है। सीटों पर इसमें नप्पा लैदर का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद अच्छी क्वॉलिटी का है। एक्ससी60 का डैशबोर्ड एस90 सेडान से काफी हद तक मिलता-जुलता नज़र आता है। इसके सेंटर कंसोल का लेआउट भी एस90 के जैसा ही रखा गया है। केबिन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई ड्रिफ्टवुड मैट फिनिश है जो डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला हुआ है। यह डैशबोर्ड के ब्लैक लेआउट को कॉम्प्लीमेंट देता नज़र आता है। गाड़ी की सीटों पर कम्फर्टेबल पोज़िशन मिलती है। इसमें 12.3-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हैडअप डिस्प्ले दिया गया है जो सभी जरूरी जानकारी दिखाने में सक्षम है।
इसमें फ्रंट पर हीटेड व वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं जो मसाज फंक्शन के साथ आती हैं। इसे अंडर-थाई कुशन तक इलेक्ट्रिक एडजस्ट किया जा सकता है। बैठने के लिहाज से फ्रंट सीटें बेहद कम्फर्टेबल हैं, साथ ही यह पैसेंजर्स को अच्छा थाई और शोल्डर सपोर्ट भी देती हैं। सेंटर कंसोल पर इसमें अच्छी-खासी स्टोरेज स्पेस दी गई है। इसमें आर्मरेस्ट के नीचे, ग्लवबॉक्स पर और बड़े फ्रंट डोर पॉकेट्स पर भी स्टोरेज स्पेस मिलती है, ऐसे में यहां छोटा-मोटा सामान आसानी से रखा जा सकता है। हालांकि, इसके ग्लवबॉक्स कवर और इंटीरियर लाइट स्विच बाकी केबिन की क्वॉलिटी से मेल नहीं खाते।
इंटीरियर फ्रंट रो | साइज़ |
लेगरूम | 910 - 1080 मिलीमीटर |
नीरूम | 595 -780 मिलीमीटर |
सीट बेस लंबाई | 460 -525 मिलीमीटर |
सीट बेस चौड़ाई | 490 मिलीमीटर |
सीट बेस ऊंचाई | 635 मिलीमीटर |
हैडरूम | 920 -995 मिलीमीटर |
केबिन चौड़ाई | 1410 मिलीमीटर |
रियर साइड की सीटें भी बेहद प्रीमियम क्वॉलिटी की है। यह सेगमेंट की सबसे ख़ास तरह से डिज़ाइन की गई रियर सीटें हैं जो हीटिंग फंक्शन के साथ आती हैं। बैक साइड पर इसमें सेंटर पर और बी-पिलर पर एसी वेंट्स दिए गए हैं जो 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के जरिये अच्छी कूलिंग देने में समर्थ है। पीछे वाली सीटों के साथ इसमें आर्मरेस्ट भी दिया गया है, जिस पर पैसेंजर अपनी कोहनी को टेक सकता है। यह फीचर लंबी राइडिंग में काफी काम का साबित होता है। सेंटर आर्मरेस्ट पर स्टोरेज स्पेस और फोल्डेबल कप होल्डर्स की सुविधा भी दी गई है। रियर साइड के पैसेंजर को इसमें पर्याप्त हैडरूम और लेगरूम स्पेस मिलता है। लेकिन, नी-रूम स्पेस की बात करें तो छह फ़ीट से ज्यादा हाइट के पैसेंजर को बैठने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी दिया गया है जो केबिन को हवादार रखने में सक्षम है।
इंटीरियर रियर रो | साइज़ |
शोल्डर रूम | 1430 मिलीमीटर |
हैडरूम | 1000 मिलीमीटर |
नी-रूम | 630 -825 मिलीमीटर |
सीट बेस चौड़ाई | 1350 मिलीमीटर |
सीट बेस लंबाई | 450 मिलीमीटर |
सीट बेस ऊंचाई | 710 मिलीमीटर |
इसमें 505 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ज्यादा बूट स्पेस के लिए इसमें रियर सीटों को 60:40 रेश्यो में फोल्ड भी किया जा सकता है। इसमें लोडिंग लिप को ऑपरेट करने के लिए बूट पर बटन दिया गया है। इसके अलावा पैसेंजर बूट गेट को हाथों के सहारे भी ओपन व बंद कर सकते हैं।
एक्ससी90 का केबिन कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें 9-इंच का सेंटर कंसोल डिस्प्ले वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन किया गया है। गाड़ी में सीट एडजस्ट करने के लिए कंट्रोल्स और रडार गाइडिंग ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम के लिए कई सारे ऑप्शंस भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, बोवर्स एन्ड विल्किन्स 15-स्पीकर सेटअप (ऑडियो कॉन्फिग्रेशन के साथ), नेविगेशन, 360-डिग्री कैमरा (बेहतर रिज़ॉल्यूशन के साथ) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से इसमें लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग और रडार गाइडेड क्रूज़ कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
परफॉरमेंस
वोल्वो की इस मिड-साइज एसयूवी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो इस सेगमेंट का बेहद पावरफुल इंजन है। यह इंजन 235 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह एक फन-टू-ड्राइव कार है। इसमें रेस देने पर मोटर की आवाज़ केबिन के अंदर ना के बराबर सुनाई पड़ती है। राइड्स के दौरान इसमें पावर की कमी भी महसूस नहीं होती। इसमें वोल्वो की पॉवर पल्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह टेक्नोलॉजी कम आरपीएम पर एक थ्रस्ट प्रदान करती है जो बेहतर एक्सेलरेशन में मदद करता है। ऐसे में जल्दी से गाड़ी की स्पीड पा लेती है। यह टेक्नोलॉजी सिटी राइड्स के दौरान भी ओवरटेकिंग की स्थिति में मदद करती है। 0 से 100 किमी/घंटे की स्पीड पर यह गाड़ी 8.54 सेकंड में पहुंच जाती है।
इसमें चार मोड ईको, कम्फर्ट, ऑफ-रोड और डायनामिक दिए गए हैं। ईको मोड में ड्राइव करने पर गाड़ी का थ्रॉटल रिस्पॉन्स फीका पड़ता है। यह मोड बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। हमारे रोड टेस्ट में गाड़ी ने सिटी राइड्स के दौरान 11.42 किलोमीटर/लीटर और हाइवे पर 15.10 किलोमीटर/लीटर का माइलेज दिया।
वोल्वो एक्ससी60 में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। हाइवे पर इस गियरबॉक्स के साथ किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती। ओवरटेकिंग की स्थिति में भी गाड़ी के गियर आसानी से बदल जाते है। यह एसयूवी 100 से ज्यादा की स्पीड को भी जल्दी से पकड़ लेती है। हमारे टेस्ट में 20-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को इस गाड़ी ने 5.50 सेकंड में तय किया। 2200 आरपीएम के आसपास गाड़ी के इंजन की आवाज़ केबिन के अंदर सुनाई पड़ती है, लेकिन इंजन का साउंड लंबी दूरी के सफर में पैसेंजर्स को इतना परेशान नहीं करता।
राइड व हैंडलिंग
एक्ससी60 के एयर सस्पेंशन बेहद अच्छे हैं। डायनामिक मोड में गाड़ी के सस्पेंशन कड़े लगते हैं, ऐसे में तेज़ गति के बावजूद भी यह एकदम स्टेबल रहती है। इस मोड में उबड़-खाबड़ सड़कों से गुज़रने पर केबिन के अंदर पैसेंजर्स को रोड की खराब स्थिति जरूर महसूस होती है। लेकिन, कम्फर्ट मोड में सिटी राइड्स के दौरान गाडी की राइड क्वॉलिटी बेहद कम्फर्टेबल लगती है। इस मोड में गाड़ी स्पीड ब्रेकर और टूटी-फूटी सड़कों को आसानी से पार कर लेती है। हालांकि, इस मोड में राइड्स थोड़ी बाउंसी जरूर हो जाती है। इस मोड में पैसेंजर को ज्यादा वर्टिकल मूवमेंट भी महसूस नहीं होता। लेकिन, गड्ढों से गुज़रने पर हल्का-फुल्का साइड मूवमेंट जरूर फील होता है।
हाइवे पर बेहतर है कि आप इस गाड़ी को डायनामिक मोड में ही चलाएं। इस मोड में पैसेंजर का बॉडी रोल ना के बराबर होता है और यह एसयूवी एकदम स्टेबल रहती है। वहीं, ऑफ-रोड में गाड़ी 50 मिलीमीटर तक उठ जाती है, ऐसे में रोड की सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 223 मिलीमीटर है, जिससे उबड़-खाबड़ रास्तों पर से यह आसानी से निकल जाती है। कम्फर्ट मोड में गाड़ी का स्टीयरिंग व्हील बेहद हल्का महसूस होता है। लेकिन, स्पीड बढ़ने के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील का वजन ज्यादा लगने लगता है। टायर का फीडबैक भी इतना ज्यादा अच्छा महसूस नहीं होता। राइड्स के दौरान इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है। इसकी स्टॉपिंग पावर भी काफी अच्छी है, ब्रेक लगाने पर यह गाड़ी 38.02 मीटर की दूरी में 100 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से 0 किलोमीटर/घंटे पर आ जाती है।
इस एसयूवी में रडार बेस्ड गाइडेंस सिस्टम दिया गया है। जब भी रोड पर सही लेन मार्किंग की गई होती है तो यह टेक्नोलॉजी स्टीयरिंग व्हील पर एक हल्का वाइब्रेशन पहुंचाती है जिसके चलते यह एसयूवी दूसरे लेन में जाने से बचती है। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। रियर व्यू मिरर के टॉप एक्सटर्नल कॉर्नर पर इसमें ऑरेंज आउटलाइन मिलती है जो तब जलती है जब ब्लाइंड स्पॉट में कोई न कोई व्हीकल होता है।
परफॉर्मेंस कम्पेरिज़न (डीजल)
बीएमडब्लू एक्स3 | ऑडी क्यू5 | वोल्वो एक्ससी60 | |
पावर | 190 बीएचपी @4000 आरपीएम | 188 बीएचपी @3800-4000 आरपीएम | 235 बीएचपी |
टॉर्क | 400 एनएम @1750-2500आरपीएम | 400 एनएम @1750-3000 आरपीएम | 480 एनएम |
इंजन | 1995 सीसी | 1968 सीसी | 1969 सीसी |
ट्रांसमिशन | ऑटोमैटिक | ऑटोमैटिक | ऑटोमैटिक |
टॉप स्पीड | 210 किलोमीटर/घंटे | 218 किलोमीटर/घंटे | 220 किलोमीटर/घंटे |
एक्सलरेशन (0-100) | 8 सेकंड | 8.37 सेकंड | 8.54 सेकंड |
कर्ब वेट | - | 1990 किलोग्राम | - |
माइलेज (एआरएआई) | 18.56 किलोमीटर/लीटर | 17.01 किलोमीटर/लीटर | 11.2 किलोमीटर/लीटर |
निष्कर्ष
नई वोल्वो एक्ससी60 एक लग्जरी एसयूवी कार है। यह काफी प्रीमियम कार साबित होती है। इसमें चार पैसेंजर्स के बैठने के लिए अच्छा-खासा स्पेस दिया गया है। साथ ही यह गाड़ी बहुत से दमदार सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है जो ड्राइविंग के दौरान पैसेंजर्स की सेफ्टी को पुख्ता करते हैं। केबिन का इन्स्युलेशन लेवल बहुत अच्छा है और गाड़ी की सीटें बैठने के लिहाज से बेहद आरामदायक हैं। इसमें हाई-टेक एयर सस्पेंशन लगे हैं जो अच्छी राइड्स देने में सक्षम हैं। लुक्स के मामले में भी यह गाड़ी काफी आकर्षक है। कुल मिलाकर नई एक्ससी60 सिटी ड्राइविंग के लिए एक परफेक्ट कार है।
वोल्वो एक्ससी60 की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- शानदार लुक्स और फीचर लोडेड कार
- स्मूद गियर और अच्छी राइड क्वालिटी
- रियर सीट के लिए केवल हीटिंग फंक्शन
- केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध
वोल्वो एक्ससी60 कंपेरिजन
वोल्वो एक्ससी60 Rs.68.90 लाख* | रेंज रोवर वेलार Rs.87.90 लाख* | जगुआर एफ-पेस Rs.72.90 लाख* | ऑडी क्यू5 Rs.66.99 - 73.79 लाख* | जीप ग्रैंड चेरोकी Rs.67.50 लाख* | लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट Rs.67.90 लाख* | मर्सिडीज जीएलसी Rs.76.80 - 77.80 लाख* | किया ईवी6 Rs.65.90 लाख* |
Rating101 रिव्यूज | Rating112 रिव्यूज | Rating91 रिव्यूज | Rating59 रिव्यूज | Rating13 रिव्यूज | Rating65 रिव्यूज | Rating21 रिव्यूज | Rating1 रिव्यू |
Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeइलेक्ट्रिक |
Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक |
Engine1969 cc | Engine1997 cc | Engine1997 cc | Engine1984 cc | Engine1995 cc | Engine1997 cc - 1999 cc | Engine1993 cc - 1999 cc | EngineNot Applicable |
Power250 बीएचपी | Power201.15 - 246.74 बीएचपी | Power201.15 - 246.74 बीएचपी | Power245.59 बीएचपी | Power268.27 बीएचपी | Power245.4 बीएचपी | Power194.44 - 254.79 बीएचपी | Power321 बीएचपी |
Top Speed180 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed210 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed217 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed237 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed289 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed200 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed240 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed- |
GNCAP Safety Ratings5 Star | GNCAP Safety Ratings5 Star | GNCAP Safety Ratings- | GNCAP Safety Ratings- | GNCAP Safety Ratings- | GNCAP Safety Ratings- | GNCAP Safety Ratings- | GNCAP Safety Ratings- |
Currently Viewing | Know और | एक्ससी60 vs एफ-पेस | एक्ससी60 vs क्यू5 | एक्ससी60 vs ग्रैंड चेरोकी | एक्ससी60 vs डिस्कवरी स्पोर्ट | एक्ससी60 vs जीएलसी | एक्ससी60 vs ईवी6 |
वोल्वो एक्ससी60 न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
नई एक्ससी90 एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है
वोल्वो ने फेसलिफ्ट एक्ससी60 एसयूवी और एस90 सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों की कीमत 61.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये दोनों गाड़ियां केवल एक वेरिएंट बी5 इंस्क्रिप्शन में उपलब्ध हैं।
भारत में एसेंबल होने वाली यह कंपनी की तीसरी कार होगी
यह सर्विस सेंटर 90 हजार स्कवायर फिट एरिया में फैला है
मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और बीएमडब्ल्यू एक्स3 को देगी टक्कर
वोल्वो एक्ससी60 एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट लग्ज़री क्रॉसओवर कार है। भारत में इसका फर्स्ट जनरेशन वर्जन 2008 में...
वोल्वो एक्ससी60 यूज़र रिव्यू
- All (101)
- Looks (27)
- Comfort (48)
- Mileage (17)
- Engine (29)
- Interior (32)
- Space (11)
- Price (12)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Critical
- My Safest Car
I really found a best car for my family safety. This car has enough speed . I love this car so much because I heard from my brother volvo makes car safer than other cars also I attain 5 star rating of global Ncap.और देखें
- सभी आईएस Perfect
Volvo xc60 is perfect car ...it's designed is too good, comfort is awesome and safety is most important in this car safety is amazing I love this car thanks volvoऔर देखें
- Volvo Car आई
That is amazing suv and looking nice i never seen this kind of suv I have taken test drive as well it was nice experience to drive this car asऔर देखें
- THE VOLVO एक्ससी60
This XUV is best combination of luxury, safety and performance.buildup quality is super and interior design is made keeping in mind comfort and luxury.Its advance navigation system and voice control makes driving experience amazing.और देखें
- स्वामित्व रिव्यू
So basically i bought this car back in 2021 , was looking for top star rated safety car for family , loved its classiness and the sharpness it brings. Looking forward to get next gen. the mileage of the car is decent but not that good . After sale services is always a task in volvos It does got breakdown in the middle of the road ,और देखें
वोल्वो एक्ससी60 माइलेज
वोल्वो एक्ससी60 केवल एक पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है। वोल्वो एक्ससी60 का माइलेज 11.2 किमी/लीटर है।
फ्यूल टाइप | ट्रांसमिशन | एआरएआई माइलेज |
---|---|---|
पेट्रोल | ऑटोमेटिक | 11.2 किमी/लीटर |
वोल्वो एक्ससी60 कलर
वोल्वो एक्ससी60 फोटो
हमारे पास वोल्वो एक्ससी60 की 16 फोटो हैं, एक्ससी60 की फोटो गैलरी देखें जिसमें एसयूवी कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
नई दिल्ली में पुरानी वोल्वो एक्ससी60 कार के विकल्प
भारत में एक्ससी60 की कीमत
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
वोल्वो एक्ससी60 प्रश्न और उत्तर
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- हाल ही में पूछे गए सवाल
A ) The Volvo XC60 compete against Mercedes-Benz GLA, Audi Q5, Kia EV6, Land Rover R...और देखें
A ) The Volvo XC60 comes under the category of Sport Utility Vehicle (SUV) body type...और देखें
A ) The Volvo XC 60 has ARAI claimed mileage of 11.2 kmpl.
A ) The Volvo XC60 has ARAI claimed mileage of 11.2 kmpl.
A ) The Volvo XC60 has Sport Utility Vehicle (SUV) body type.