टेस्ला कार
अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर टेस्ला मोटर्स ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का एक बहुत ही जाना माना नाम है। मार्टिन एबरहैड और मार्क टार्पेनिंग द्वारा 2003 में इस कंपनी की स्थापना की गई थी। इस कंपनी का नाम निकोलस टेस्ला पर रखा गया जो कि एक फिजिसिस्ट और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। 1988 में निकोलस टेस्ला ने एसी इंडक्शन मोटर टेक्नोलॉजी को पेटेेंट कराया था। इस कंपनी में ज्यादातर फंडिंग कंपनी के ही तीसरे सदस्य एलन मस्क ने की है और 2008 से कंपनी के सीईओ एलन मस्क ही इसका मुख्य चेहरा भी हैं। पूरी दुनिया में टेस्ला मोटर्स इस वक्त की सबसे सर्वश्रेष्ठ प्लग-इन और बैट्री इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरर के रूप में जानी जाती है। दुनिया के करीब 30 देशों में ये कंपनी अपने मॉडल्स एक्सपोर्ट करती है। 2008 में टेस्ला इनकॉर्पोरेशन ने रोडस्टर मॉडल के साथ शुरूआत की थी। कंपनी का मकसद लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का इस्तेमाल करने से है जिससे कि दुनिया में एक ईको फ्रेंडली माहौल तैयार हो सके। रोडस्टर को लोटस एलिस कंपनी की बॉडीशेल से तैयार किया गया था जिसकी रेंज तकरीबन 390 किलोमीटर है। टेस्ला रोडस्टर 288 हॉर्सपावर वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 3.8 सेकंड का समय लगता है। इस कार की सिर्फ 2500 यूनिट ही तैयार की गई थी जिसके बाद महज 3 साल के अंदर ही इसकी सभी यूनिट्स बिक गई थी। इसके बाद टेस्ला ने पूरी तरह से अपनी ही ओर से मॉडल एस को तैयार करते हुए उसे लॉन्च किया। 2012 में मॉडल एस को अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया गया। ये एक 5 डोर लग्जरी सेडान कार थी जिसके कई सारे वेरिएंट्स पेश किए गए। इसका लेटेस्ट लॉन्ग रेंज वेरिएंट 647 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। 2015 में टेस्ला ने मॉडल एक्स लॉन्च किया जो कि एक मिड साइज एसयूवी है। इसी दरम्यान टेस्ला ने ऑटोपायलट ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी लॉन्च कर डाला। ये सिस्टम मॉडल एस के साथ साथ मॉडल एक्स में भी दिया गया है। 2017 में लॉन्च हुआ टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सबसे बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। कई देशों में इसपर काफी लंबा वेटिंग पीरियड देखने को मिला। शोकेस किए जाने के महज सप्ताहभर के अंदर इसे 3 लाख बुकिंग मिली थी। मॉडल 3 के बेस वेरिएंट की प्राइस 37,900 डॉलर्स है। पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय में टेस्ला का मार्केट शेयर और रेवेन्यू तेजी से बढ़ा है। कंपनी का सालाना टर्नओवर ही 20 मिलियन डॉलर है। कई विदेशी बाजारों में अपने पैर पसार चुकी इस कंपनी की नजर अब भारतीय बाजार पर है। इंडिया में टेस्ला की ओर से सबसे पहले मॉडल 3 को पेश किया जाएगा। ये कार यहां पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेची जाएगी।इंडिया में टेस्ला मॉडल 3 की प्राइस 60 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। हालांकि भारत सरकार द्वारा इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों को इंसेटिव्स और रिबेट्स के रूप में कुछ छूट दी जा सकती है। जैसे ही यहां इस कार को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो शायद टेस्ला लोकल मैन्यूफैक्चरिंग शुरू कर सकती है जिससे इस कंपनी की कारें लोगों को कम कीमत पर मुहैया हो सकती है।
टेस्ला ब्रांड ने भारत में अपनी कारें उतारने की योजना बनाई है। टेस्ला ब्रांड को अपनी टेस्ला साइबरट्रक, टेस्ला मॉडल 2, टेस्ला मॉडल 3, टेस्ला मॉडल एस, एक्स कारों के कारण जाना जाता है। भारत में टेस्ला ब्रांड की पहली कार pickup trucks सेगमेंट की हो सकती है।
टेस्ला की नई लॉन्च होने वाली कारें
टेस्ला कार वीडियो
- 0:46
- 4:44टेस्ला मॉडल एक्स : Geneva Motor Show : PowerDrift7 years ago88.2K व्यूज़