• English
  • Login / Register

2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 ईएल प्रो: 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी

Published On फरवरी 05, 2024 By भानु for महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • 1 View
  • Write a comment

 

नया साल शुरू होते ही महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को बड़ा अपडेट देने का निर्णय लिया और महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो रेंज को लॉन्च किया, जिसे ईसी प्रो और ईएल प्रो दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। नई एक्सयूवी400 में काफी बदलाव हुए हैं जिसमें अब नई केबिन थीम, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले और कुछ नए फीचर्स एवं टेक्नोलॉजी दी गई है। लेकिन इसका सबसे बेस्ट पार्ट क्या है? इन सब चीजों के लिए इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

एक्सशोरूम कीमत

ईसी प्रो

15.49 लाख रुपये

ईएल प्रो (34 केडब्ल्यूएच)

16.74 लाख रुपये

ईएल प्रो (39.4 केडब्ल्यूएच)

17.49 लाख रुपये

डिजाइन

एक्सयूवी400 के डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं और ये एक अच्छी चीज है क्योंकि एक्सयूवी400 का डिजाइन पहले से ही काफी अलग नजर आता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक्स काफी दमदार है और सी-सेगमेंट एसयूवी होने के चलते ये काफी बड़ी भी नजर आती है। इसी के चलते इसमें अच्छा खासा केबिन स्पेस भी मिलता है। इसे रग्ड लुक देने के लिए इसमें कॉपर इंसर्ट्स दिए गए हैं जिससे ये काफी अलग नजर आती है।

ब्रांड न्यू केबिन

2024 एक्सयूवी400 में सबसे बड़ा बदलाव ब्रांड न्यू केबिन है। इस एसयूवी के पिछले वर्जन में जहां ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया था तो वहीं अब इसमें अब ब्लैक और एयरी ग्रे केबिन थीम दी गई है। इस नई केबिन थीम और ड्युअल टोन शेड वाले नए डैशबोर्ड से ये एक्सयूवी400 ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम नजर आ रही है। ये थीम एक्सयूवी400 में ना सिर्फ प्रीमियम फैक्टर को बढ़ा रही है, ​बल्कि इससे केबिन में एक खुलेपन का अहसास भी हो रहा है।

Mahindra XUV400 EV Centre Console

नई थीम के अलावा ​महिंद्रा ने इस एसयूवी की फाइन डीटेल्स पर भी फोकस रखा है। इसके डैशबोर्ड में सब तरफ ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो कि छूने में अच्छा लगता है और इसे अपमार्केट फील देता है। एक्सटीरियर की तरह इसके केबिन में एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल के चारों ओर कॉपर एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है और इसमें अब ​क्रोम फिनिश वाले डोर हैंडल्स दे दिए गए हैं जो कि केबिन थीम से परफैक्ट तरीके से मैच कर रहे हैं। मगर केवल इसकी केबिन थीम में ही बदलाव नहीं हुआ है।

बड़ा स्क्रीन सेटअप भी दिया गया है इसमें

यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए महिंद्रा ने एक्सयूवी400 की स्क्रीन को भी अपग्रेड किया है। इसमें नई 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जिसके ग्राफिक्स काफी अच्छे हैं और इसमें हर ड्राइव मोड के लिए अलग अलग थीम दी गई है। नेविगेशन को आसान बनाने के लिए मैप्स को ड्राइवर डिस्प्ले में ही इंटीग्रेट किया गया है, जिससे आपको अब इंफोटेनमेंट की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इसमें फुल स्क्रीन नेविगेशन व्यू भी दिया गया है जिससे आप कोई टर्न मिस ना कर दें।

एक्सयूवी400 के केबिन में नया 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसका यूजर इंटरफेस महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसा ही है और इसके ग्राफिक्स भी काफी अच्छे हैं। इसका टचस्क्रीन सूपर स्मूद है और ये इस्तेमाल करने में आसान है, साथ ही ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है जो जल्द ही ओवर द एयर अपडेट मिलने के बाद उपलब्ध रहेगा।

Mahindra XUV400 EV Digital Cluster

नई स्क्रीन के साथ इसमें महिंद्रा एड्रीनोएक्स कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए गए हैं। इन 55 से ज्यादा फीचर्स को आप अपने फोन के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं और इनमें रोडसाइड असिस्टेंस, वैलेट मोड, व्हीकल स्टेटस, रिमोट व्हीकल फंक्शंस, ई कॉल और एसओएस शामिल है। ये फीचर्स ना सिर्फ आपका एक्सपीरियंस बढ़ाते हैं बल्कि इनके रहते कार ड्राइव करते हुए आपको कोई चिंता नहीं रहती है। 

मॉडर्न टेक्नोलॉजी

महिंद्रा ने कस्टमर को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए कोई समझौता नहीं किया है और इसके लिए नई स्क्रीन्स के अलावा एक्सयूवी400 में अब डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, एलेक्सा इंटीग्रेशन, वायरलेस फोन चार्जर, और यूएसबी टाइप-सी और रियर पैसेंजर्स के लिए 12वोल्ट सॉकेट जैसे फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स के शामिल होने से आपको एक्सयूवी400 में किसी चीज की कमी नजर नहीं आएगी।

स्पेशियस केबिन

अपने सेगमेंट में एक्सयूवी400 काफी बड़ी कार है जिसका फायदा इसके ओनर्स को साफ साफ मिल रहा है। पहली चीज तो ये कि एक्सयूवी400 के केबिन में बहुत जगह है। इसकी सीटें ना केवल कंफर्टेबल है, बल्कि ये काफी स्पेशियस भी है। इसके अलावा चूंकि फ्लोर ऊंचा नहीं रखा गया है, इसलिए पैसेंजर स्पेस को एंजॉय कर सकते हैं और कंफर्टेबल होकर बैठ सकते हैं।

दूसरी बात ये कि इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिससे आप लंबे सफर पर जाने के लिए काफी सामान रख सकते हैं। इसमें आप 3 से 4 बड़े बैग्स आराम से रख सकते हैं जिसके बाद भी छोटे बैग्स रखने की जगह बच जाती है।

सेफ्टी में भी बेस्ट

जब बात सेफ्टी फैक्टर की आती है तो एक्सयूवी400 में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल-व्हील-डिस्क ब्रेक, आईपी67 वॉटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।इन सब फीचर के रहते आप एक्सयूवी400 के रूप में अपनी फैमिली के लिए एक सेफ कार चुन सकते हैं।

परफॉर्मेंस

जहां एक्सयूवी400 के केबिन की ​फीचर लिस्ट बदल गई है तो वहीं एक चीज जो नहीं बदली है वो है इसकी परफॉर्मेंस। एक्सयूवी400 ड्राइव करने के बाद आपको मालूम चलेगा कि इन कारों को चलाने में कितना मजा आता है और इसका एक्सलरेशन भी सेगमेंट में बेस्ट है। एक्सयूवी400 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 8.3 सेकंड्स लगते हैं और इससे ओवरटेकिंग करना भी काफी आसान है। इससे कोई मतलब नहीं है कि आप इसे सिटी में ड्राइव कर रहे हैं या फिर हाईवे पर, आपको इसमें पावर की कमी महसूस नहीं होगी।

रिलेक्सड राइड क्वालिटी

शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही इसकी राइड क्वालिटी भी काफी स्मूद है। इसके सस्पेंशन बंप्स को एब्जॉर्ब कर लेते हैं और गड्ढों से भी आराम से निपट लेते हैं, जिससे केबिन में मूवमेंट फील नहीं होता है। परफॉर्मेंस और राइड क्वालिटी का ये कॉम्बिनेशन एक रोमांचक ड्राइव एक्सपीरियंस तो देता ही है, साथ ही में आप कंफर्टेबल भी रहते हैं।

चार्जिंग

जब बात इलेक्ट्रिक कार खरीदने की आती है तो लोगों के जहन में उसके चार्जिंग प्रोसेस को लेकर काफी ख्याल आते हैं। इन्हें कैसे चार्ज करें? क्या चार्जिंग प्रक्रिया लंबी होती है? क्या मुझे हर बार मेरी कार को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशन जाना होगा? इत्यादि। महिंद्रा ये बात बेहतर तरीके से जानती है, इसलिए कंपनी ने इसे 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग के अनुरूप सक्षम बनाया है, जिससे ये 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा एक्सयूवी400 के साथ होम चार्जर भी दिया जा रहा है जिससे कुछ ही घंटो में ये इलेक्ट्रिक कार चार्ज हो जाती है।

चार्जिंग स्पीड

50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर

50 मिनट (0-80 प्रतिशत)

7.2 केडकिलोवॉट एसी होम चार्जर

6.5 घंटे

3.3 किलोवॉट एसी होम चार्जर

13.5 घंटे

रियल वर्ल्ड कंडीशन में आपको एक्सयूवी400 से 300-310 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी जिससे आप पूरे हफ्ते तो इसे ड्राइव कर ​ही सकते हैं।

मगर क्या हो अगर इसकी बैटरी गर्म होने लग जाए? इसके लिए भी महिंद्रा ने आपको कवरेज दिया है। इसके तहत एक्सयूवी400 में महिंद्रा का बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है जो बैटरी को ओवरहीटिंग से बचाएगा और उसे कोई डैमेज नहीं पहुंचने देगा और इसकी लाइफ भी बढ़ाएगा।

निष्कर्ष 

ये एक तरह से कंप्लीट पैकेज है। महिंद्रा एक्सयूवी400 एक शानदार डिजाइन वाली कार है जिसका केबिन काफी प्रीमियम है और इसमें मॉडर्न फीचर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बेस्ट इन क्लास सेफ्टी, आपकी फैमिली के लिए काफी स्पेस, रोमांचक ड्राइविंग एक्सपीरियंस, कंफर्टेबल राइड क्वालिटी और चिंता मुक्त चार्जिंग जैसी चीजें मिलती है। साथ ही इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन एक प्रदूषण मुक्त लाइफस्टाइल में भी आपको शामिल कराता है।

Published by
भानु

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience