मर्सिडीज जीएलएस फ्रंट left side imageमर्सिडीज जीएलएस side व्यू (left)  image
  • + 5कलर
  • + 13फोटो
  • वीडियो

मर्सिडीज जीएलएस

4.429 रिव्यूजrate एन्ड win ₹1000
Rs.1.34 - 1.39 करोड़*
*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
अप्रैल ऑफर देखें

मर्सिडीज जीएलएस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इंजन2925 सीसी - 2999 सीसी
पावर362.07 - 375.48 बीएचपी
टॉर्क500 Nm - 750 Nm
सीटिंग कैपेसिटी7
ड्राइव टाइपएडब्ल्यूडी
माइलेज12 किमी/लीटर
  • प्रमुख विशेषताएं
  • टॉप फीचर

मर्सिडीज जीएलएस लेटेस्ट अपडेट

प्राइसः मर्सिडीज बेंज जीएलएस की कीमत 1.32 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 2.96 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है।

वेरिएंट: यह गाड़ी तीन वेरिएंट: जीएलएस 450 4मैटिक, जीएलएस 450डी 4मैटिक और जीएलएस मेबैक 600 4मैटिक प्लस में उपलब्ध है।

इंजन और ट्रांसमिशनः जीएलएस में दो इंजन ऑप्शनः 3-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल (381पीएस/500एनएम) और 3-लीटर 6-सिलेंडर डीजल (367पीएस/750एनएम) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ 48-वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

फीचर: जीएलएस में ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन (एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दी गई है। इसके अलावा इसमें 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 13-स्पीकर बर्मस्टर 3डी साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं।

सेफ्टीः पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें नौ एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

कंपेरिजनः मर्सिडीज-बेंज जीएलएस का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स7 और ऑडी क्यू8 से रहेगा।

और देखें

मर्सिडीज जीएलएस प्राइस

मर्सिडीज जीएलएस की कीमत 1.34 करोड़ रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 1.39 करोड़ रुपये है। जीएलएस 2 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें जीएलएस 450 4मैटिक बेस मॉडल है और मर्सिडीज जीएलएस 450डी 4मैटिक टॉप मॉडल है।
और देखें
  • सभी
  • डीजल
  • पेट्रोल
टॉप सेलिंग
जीएलएस 450 4मैटिक(बेस मॉडल)2999 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 12 किमी/लीटर
1.34 करोड़*अप्रैल ऑफर देखें
जीएलएस 450डी 4मैटिक(टॉप मॉडल)2925 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 12 किमी/लीटर1.39 करोड़*अप्रैल ऑफर देखें

मर्सिडीज जीएलएस रिव्यू

Overview

भारत के कार बाजार में जब किसी प्रीमियम 3 रो एसयूवी का ख्याल आता है तो मर्सिडीज बेंज जीएलएस अपने एक से एक बढ़कर एक फीचर्स, साइज और कंफर्ट के कारण सबसे पहले ध्यान में आती है। भारत में थर्ड जनरेशन जीएलएस को पेश करने के 4 साल के बाद कंपनी ने अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल यहां लॉन्च कर दिया है, जिससे ये अब पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है और ये बीएमडब्ल्यू एक्स7 और क्यू8 को टक्कर देने में सक्षम है। इसकी कीमत 1.21 करोड़ रुपये से लेकर 1.37 करोड़ रुपये एक्सशोरूम पैन इंडिया के बीच रखी गई है। अब सवाल ये उठता है कि क्या इसका प्री फेसलिफ्ट वर्जन ही बेहतर था या फिर नए मॉडल के आने से ये हुई है ज्यादा बेहतर? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में:

और देखें

एक्सटीरियर

जीएलएस हमेशा से ही एक बड़ी कार रही है और अब फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद तो इसका रोड प्रजेंस और ज्यादा अच्छा हो गया है। इसमें 4 बड़े स्लैब्स के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है जो कि प्लास्टिक की है, मगर इसे क्रोम जैसा इफेक्ट दिया गया है और इसके बीच में मर्सिडीज का बड़ा सा लोगो दिया गया है। इसके अलावा इसमें अपडेटेड बंपर और डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। 

साइड से ये एसयूवी प्री फेसलिफ्ट मॉडल जैसी ही नजर आती है और ये 5 मीटर लंबी कार है। मर्सिडीज बेंज ने इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं, जिनका डिजाइन पुराने वर्जन जैसा ही है। 

इसके रियर प्रोफाइल में भी काफी कम बदलाव हुए हैं और इसकी एलईडी टेललाइट्स और नए बंपर में कुछ बदले हुए इंटरनल एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें पहले की तरह वेरिएंट स्पेसिफिक बैजिंग और टेलगेट के साइड में ‘4 मैटिक’ की बैजिंग लगी है।

और देखें

इंटीरियर

पहली बार में आपको मर्सिडीज की इस बड़ी एसयूवी कार के इंटीरियर में हुए बदलावों का पता नहीं लगेगा। इसमें मर्सिडीज मेबैक जीएलएस से इंस्पायर्ड स्कवायर एसी वेंट्स और ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इसमें तीन केबिन थीमः ब्लैक और ब्राउन (हमारी रिव्यू यूनिट इस कलर में है), ऑल ब्लैक और बैज का विकल्प रखा है। जीएलएस में कुछ टच इनेबल कंट्रोल्स के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो आपको नई एस-क्लास में भी नजर आ जाएगा, इसके अलावा इसमें डैशबोर्ड पर ग्लोसी ब्लैक पैनल पर पिनस्ट्रीप्स भी दी गई है।

2024 मर्सिडीज बेंज जीएलएस में पहले की तरह इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए ट्विन स्क्रीन लेआउट दिया गया है, जिसमें अब लेटेस्ट सॉफ्टवेयर दे दिया गया है जिससे टच सेंसिटिविटी बेहतर हो गई है। इसके साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी दे ​दी गई है। इसमें एक इनोवेशन एडिशन भी हुआ है, जिसमें ऑफ रोड स्क्रीन में 'इंविसिबल बोनट' का फंक्शन दिया गया है जो फ्रंट और साइड कैमरा की मदद से ड्राइवर को नीचे का व्यू दिखाता है ताकि उसे आगे मिलने वाली चुनौतियों का अंदाजा हो जाए।

हमें ऐसा महसूस हुआ कि मर्सिडीज बेंज को इसके डैशबोर्ड डिजाइन के लिए थोड़ा और काम करना चाहिए था खासतौर पर इसके पैनल्स पर।

फर्स्ट रो सीट्स

जीएलएस में प्लस साइज फ्रंट सीट्स दी गई है जो काफी कंफर्टेबल है और इनका बोलस्ट्रिंग लेवल भी अच्छा है और अब इनमें सीट वेंटिलेशल और हीटिंग का फंक्शन भी दे दिया गया है। इसमें आपको अच्छी ड्राइविंग पोजिशन मिल जाती है जिसके लिए काफी सारे सीट एडजस्टमेंट दिए गए हैं। फ्रंट की दोनों सीटों पर 3 लेवल मेमोरी फंक्शन दिया गया है, मगर इनमें मसाज का फंक्शन नहीं दिया गया है जो कि इस एसयूवी की कीमत को देखते हुए तो दिया जाना चाहिए था।

सेकंड रो सीट्स

नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस में ​अब रियर सीट एक्सपीरियंस बदल गया है जिसमें अब पैसेंजर्स को लंबे सफर में फर्स्ट क्लास कंफर्ट मिलेगा। यहां काफी आलीशान हेडरेस्ट और एंटरटेनमेंट के लिए इंडिविजुअल 11.6 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसमें सेंटर आर्मरेस्ट के अंदर टेबलेट का यूनीक फीचर भी दिया गया है जिससे पैसेंजर्स अपने आप सीट सेटिंग्स, क्लाइमेट कंट्रोल और यहां तक कि इंफोटेनमेंट को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इससे फिजिकल बटन की कोई जरूरत नहीं पड़ती है और आप कंफर्ट को पर्सनलाइज कर सकते हैं।

इसकी सेकंड रो की सीटों में रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग के लिए पावर एडजस्टमेंट का फीचर भी दिया गया है, जिसके साथ ही प्राइवेसी के लिए इंडिविजुअल सन ब्लाइंड्स भी दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है जिससे केबिन में खुलेपन का एहसास होता है।

हालांकि कैप्टन सीट्स एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है, मगर जीएलएस का एक्सटेंडेड सेंटर आर्मरेस्ट के साथ बेंच अरेंजमेंट काफी कंफर्टेबल और लग्जरी है। ये ऑप्शन बड़ी फैमिली वाले लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकता है। कंसोल और कंटूरिंग के कारण सेंटर सीट एक्सपीरियंस ​थोड़ा लिमिटेड रहता है, मगर इनकी कु​शनिंग काफी अच्छी है और रिक्लाइनिंग एवं स्लाइडिंग के लिए पावर एडजस्टमेंट दिया गया है। यहां तक की पैसेंजर्स एडिशनल लेगरूम के लिए फ्रंट पैसेंजर सीट को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें थोड़ा बेहतर अंडर थाई सपोर्ट मिलना चाहिए था, मगर इन फीचर्स के रहते लंबे सफर के दौरान रियर पैसेंजर्स पूरी तरह से कंफर्टेबल रहते हैं।

थर्ड रो सीट्स

मर्सिडीज बेंज जीएलएस की थर्ड रो काफी स्पेशियस है जिसमें जरूरत से ज्यादा हेडरूम और लेगरूम स्पेस मिल जाता है, मगर लंबे कद के वयस्कों को कम नीरूम स्पेस मिलता है। हालांकि शॉर्ट ट्रिप्स के लिए यहां इंडिवि​जुअल क्लाइमेट कंट्रोल और बड़ी विंडोज दी गई है।

थर्ड रो पर जाने के लिए आपको मिडिल सीट्स को फोल्ड और स्लाइड करना पड़ता है जो एक धीमा प्रोसेस है। इसके अलावा एक्सटेंडेड आर्मरेस्ट और ऊंची बेंच होने के कारण यहां थर्ड रो पैसेंजर्स को कम लेगरूम स्पेस मिलता है। हालांकि इसकी सीट्स रिक्लाइन फंक्शन को सपोर्ट करती है, पर यहां का लिमिटेड स्पेस बच्चों और वयस्कों के हिसाब से सही है।

फीचर्स

इस एसयूवी के इंटीरियर में हाई टेक ड्युल स्क्रीन सेटअप के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और इसी के बराबर साइज की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसके इंफोटेनमेंट में लेटेस्ट एप्स और इन कार फंक्शंस दिए गए हैं। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और सीट वेंटिलेशन के लिए फिजिकल बटन भी दिए गए हैं।

इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर जरूरी जानकारियां तो मिल जाती है जिनमें नेविगेशन और ड्राइवर असिस्टेंस डीटेल्स भी शामिल है, मगर ये उतना सक्षम नहीं है जितना कि नई एस क्लास में दी गई यूनिट है जिसके साथ काफी सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शंस दिए गए हैं।

और देखें

सुरक्षा

मर्सिडीज बेंज जीएलएस में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और फ्रंट कॉलिजन अवॉयडेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इस लग्जरी एसयूवी में 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और कार के चारों ओर कई सेंसर्स दिए गए हैं। इसमें दिए गए कैमरा गाड़ी के आसपास का अच्छा व्यू देते हैं जिससे कार को पार्क करने में भी आसानी रहती है।

और देखें

परफॉरमेंस

मर्सिडीज बेंज जीएलएस के इंडियन वर्जन में 3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 381 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 3 लीटर डीजल इंजन की चॉइस भी दी गई है जो 367 पीएस की पावर और 750 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है, जिससे 20 पीएस की एडिशनल पावर और 200 एनएम का एडिशनल टॉर्क मिलता है।

सेंपल के लिए हमें इसका पेट्रोल मॉडल दिया गया और हमें ये काफी रिफाइंड इंजन लगा। ये इंजन शुरू से ही रिस्पॉन्सिव महसूस होता है। फिर चाहे बात रोजाना सिटी में ड्राइव करने की हो या फिर कभी कभार हाईवे पर ट्रिप करने की, नई जीएलएल पेट्रोल में आपको पावर की कोई कमी महसूस नहीं होगी।

तरह तरह की ड्राइविंग कंडीशन में इसमें अच्छी तरह से पावर डिलीवर होती है और ये काफी आसानी से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पार कर लेती है। इसके गियरशिफ्ट्स भी काफी फुर्तिले हैं और बिल्कुल नहीं अटकते हैं जिससे एक शांत ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है।

इसमें अकूस्टिक ग्लास और सॉफ्ट क्लोज डोर्स दिए गए हैं जिससे इसे एक लग्जरी टच मिलता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग सेटअप, और एक पावरफुल 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

और देखें

राइड और हैंडलिंग

मर्सिडीज की इस एसयूवी की राइड क्वालिटी काफी आलीशान है। इसमें ​दिए गए एयर सस्पेंशंस बंप्स और खराब रास्तों का सामना काफी आराम से कर लेते हैं और राइड को स्मूद और लग्जरी बना देते हैं। जहां इसके सॉफ्ट सस्पेंशंस का सामना जब तीखे झटकों से होता है तो उनका अहसास केबिन के अंदर भी होता है, मगर ये चीज परेशान नहीं करती है। इसके अलावा लेमिनेटेड विंड नॉइस को कम कर देते हैं। 

यहां तक कि स्टीयरिंग व्हील का वजन भी काफी बैलेंस्ड है जो ड्राइवर को कॉन्फिडेंस देता है। ये एसयूवी चलाने में काफी हल्की है और इसे हाई स्पीड और टाइट टर्न्स पर हैंडल करना भी आसान है।

और देखें

निष्कर्ष

मर्सिडीज बेंज जीएलएस के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 1.2 करोड़ रुपये से लेकर 1.37 करोड़ रुपये एक्सशोरूम पैन इंडिया के बीच है। इस प्राइस पॉइन्ट में आपको एक अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लग्जरी एक्सपीरियंस और शानदार सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। साथ ही इसके अंदर और बाहर के लुक्स भी काफी धांसू है। तो कुल मिलाकर एक बेहतर डिजाइन किया गया केबिन और कुछ एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं जिससे ये एक अच्छी चॉइस साबित हो सकती है।

और देखें

मर्सिडीज जीएलएस की खूबियां और खामियां

  • पसंद की जाने वाली चीज़े
  • नापसंद की जानें वाली चीज़ें
  • अच्छी रोड प्रजेंस
  • अच्छे फीचर और पांच डिस्प्ले के साथ उपलब्ध
  • पावरफुल और रिफाइंड इंजन ऑप्शन
मर्सिडीज जीएलएस ब्रोशर
प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें।
ब्रोशर डाउनलोड करें

मर्सिडीज जीएलएस कंपेरिजन

मर्सिडीज जीएलएस
Rs.1.34 - 1.39 करोड़*
बीएमडब्ल्यू एक्स7
Rs.1.30 - 1.34 करोड़*
मर्सिडीज जीएलई
Rs.99 लाख - 1.17 करोड़*
टोयोटा वेलफायर
Rs.1.22 - 1.32 करोड़*
वोल्वो एक्ससी90
Rs.1.03 करोड़*
रेंज रोवर स्पोर्ट
Rs.1.45 करोड़*
पोर्श क्यान
Rs.1.49 - 2.08 करोड़*
किया ईवी9
Rs.1.30 करोड़*
Rating4.429 रिव्यूजRating4.4107 रिव्यूजRating4.217 रिव्यूजRating4.735 रिव्यूजRating4.84 रिव्यूजRating4.373 रिव्यूजRating4.58 रिव्यूजRating4.910 रिव्यूज
TransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिक
Engine2925 cc - 2999 ccEngine2993 cc - 2998 ccEngine1993 cc - 2999 ccEngine2487 ccEngine1969 ccEngine2997 cc - 2998 ccEngine2894 ccEngineNot Applicable
Fuel Typeडीजल / पेट्रोलFuel Typeडीजल / पेट्रोलFuel Typeडीजल / पेट्रोलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeडीजल / पेट्रोलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeइलेक्ट्रिक
Power362.07 - 375.48 बीएचपीPower335.25 - 375.48 बीएचपीPower265.52 - 375.48 बीएचपीPower190.42 बीएचपीPower247 बीएचपीPower345.98 - 394 बीएचपीPower348.66 बीएचपीPower379 बीएचपी
Mileage12 किमी/लीटरMileage11.29 से 14.31 किमी/लीटरMileage16 किमी/लीटरMileage16 किमी/लीटरMileage12.35 किमी/लीटरMileage10 किमी/लीटरMileage10.8 किमी/लीटरMileage-
Airbags10Airbags9Airbags9Airbags6Airbags7Airbags6-8Airbags6Airbags10
Currently Viewingजीएलएस vs एक्स7जीएलएस vs जीएलईजीएलएस vs वेलफायरजीएलएस vs एक्ससी90जीएलएस vs रेंज रोवर स्पोर्टजीएलएस vs क्यानजीएलएस vs ईवी9
ईएमआई शुरू होती है
Your monthly EMI
3,50,384Edit EMI
48 महीनों के लिए 9.8% की दर से ब्याज की गणना की गई है
View EMI Offers

मर्सिडीज जीएलएस न्यूज

  • नई न्यूज़
  • आर्टिकल्स जरूर पढ़ें
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में ही 2 लाख कारें असेंबल करने का बनाया कीर्तिमान

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में ही असेंबल की गई 2 लाख कारें तैयार करने का नया कीर्तिमान बनाया है। कंपनी के चाकन प्लांट में मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाली कार बनी।  ब्रांड न

By भानु Apr 15, 2025
नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस भारत में हुई लॉन्च: कीमत 1.32 करोड़ रुपये से शुरू, ऑडी क्यू8 से रहेगा मुकाबला

नई जीएलएस की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसे दो वेरिएंट्सः जीएलएस 450 और जीएलएस 450डी में बुक कराया जा सकता है

By सोनू Jan 08, 2024
जनवरी 2024 में लॉन्च होंगी ये 3 नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट

इस लिस्ट में केवल तीन मॉडल ही है और ये सभी फेसलिफ्ट वर्जन है

By सोनू Jan 02, 2024

मर्सिडीज जीएलएस यूज़र रिव्यू

रिव्यू लिखे रिव्यू एन्ड win ₹ 1000
पॉपुलर Mentions
  • All (29)
  • Looks (5)
  • Comfort (16)
  • Mileage (3)
  • Engine (10)
  • Interior (11)
  • Space (3)
  • Price (2)
  • और...
  • नई
  • उपयोगी
  • A
    akshansh saini on Feb 13, 2025
    4.8
    Power With Comfort

    Pickup features comfortable and just absolutely amazing and the road presence the class always and always german car is all about power luxurious and showroom staff everywhere is so kind and goodऔर देखें

  • R
    rudra pratap singh gill on Jan 28, 2025
    4
    Great Car, But Needs A Fresh Interior Update

    GLS is a great car for the one who?s looking it for his/her family or for some businessman who regularly goes on business tours but if you are looking for more luxurious interiors, go for the S class or maybach (if ground clearance doesn?t matter)और देखें

  • S
    siddhant verma on Jan 27, 2025
    4.2
    Overall रिव्यू

    Actually impressive performance, worth buying, comfortable and performance wise great car. Maintenance cost a bit on a higher side but if you have it you won't be minding that much I guess.और देखें

  • T
    thota neeraja on Jan 22, 2025
    4.5
    सर्वश्रेष्ठ परफॉरमेंस

    This is so amazing car if you want to buy any car you can buy Mercedes GLS good interior so comfort best technology if you want luxury car you can buy thisऔर देखें

  • A
    akash raj chauhan on Jan 19, 2025
    5
    A Luxurious And Powerful Suv

    The Mercedes-Benz GLS has very advanced safety features, such as airbags, ABS, and electronic stability control. It makes me feel very safe. The engine of Guls is very powerful, and its acceleration and handling is very smooth. However, its fuel efficiency is a bit low.और देखें

मर्सिडीज जीएलएस माइलेज

मर्सिडीज जीएलएस का माइलेज 12 किमी/लीटर है। डीजल मॉडल का माइलेज 12 किमी/लीटर है। पेट्रोल मॉडल का माइलेज 12 किमी/लीटर है।

फ्यूल टाइपट्रांसमिशन* हाईवे माइलेज
डीजलऑटोमेटिक12 किमी/लीटर
पेट्रोलऑटोमेटिक12 किमी/लीटर

मर्सिडीज जीएलएस कलर

भारत में मर्सिडीज जीएलएस निम्न कलर में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ कार की फोटो देखें।
सेलेनाइट ग्रे
हाई टेक सिल्वर
सोडालाइट ब्लू
पोलर व्हाइट
ओब्सीडियन ब्लैक

मर्सिडीज जीएलएस फोटो

हमारे पास मर्सिडीज जीएलएस की 13 फोटो हैं, जीएलएस की फोटो गैलरी देखें जिसमें एसयूवी कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।

मर्सिडीज जीएलएस वर्चुअल एक्सपीरियंस

tap से interact 360º

मर्सिडीज जीएलएस एक्सटीरियर

360º व्यू ऑफ मर्सिडीज जीएलएस

<cityname> में पुरानी मर्सिडीज जीएलएस कार

Rs.2.49 करोड़
202229,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें

भारत में जीएलएस की कीमत

ट्रेंडिंग मर्सिडीज कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

  • ट्रेंडिंग
  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग

समान इलेक्ट्रिक कारें

क्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

प्रश्न पूछें

मर्सिडीज जीएलएस प्रश्न और उत्तर

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • हाल ही में पूछे गए सवाल
Q ) मर्सिडीज जीएलएस की ऑन-रोड प्राइस क्या है ?
Q ) जीएलएस और एक्स7 में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर है ?
Q ) मर्सिडीज जीएलएस के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट कितना होगा ?
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
अप्रैल ऑफर देखें