Login or Register for best CarDekho experience
Login

गोवा में अगले साल से टैक्सी के लिए केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही होगा रजिस्ट्रेशन

प्रकाशित: जुलाई 21, 2023 11:22 am । सोनू

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल ही में घोषणा की है कि जनवरी 2024 से राज्य में रजिस्टर होने वाले सभी टूरिस्ट व्हीकल इलेक्ट्रिक होंगे। गोवा सीएम ने यह बयान पणजी में नीति आयोग की मीटिंग में दिया है।

इस स्टेटमेंट का क्या है मतलब?

गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनवरी 2024 के बाद रजिस्टर होने वाले सभी नए टूरिस्ट व्हीकल ईवी होंगे। इसमें प्राइवेट टैक्सी, सेल्फ रेंटल कारें और टू-व्हीलर शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि मल्टीपल टूरिस्ट टैक्सी और रेंटल व्हीकल रखने वालों को जून 2024 तक अपने फ्लीट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का रेश्यो 30 प्रतिशत करना होगा।

ऐसे में अगले साल जो लोग महिंद्रा थार को रेंट पर लेकर गोवा के बीच का मजा लेने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए काफी चीजें बदल सकती हैं।

गोवा का ईवी प्लान

ऐसा पहली बार नहीं है जब गोवा से इलेक्ट्रिक व्हीकल की कोई बड़ी खबर आई है। मार्च 2023 में गोवा सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। फेम-2 स्कीम के तहत कई इलेक्ट्रिक बसों को अप्रूव किया था, जिससे उन्हें छूट और सब्सिडी मिली थी।

गोवा सरकार एक नई ईवी पॉलीसी तैयार कर रही है जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों को सब्सिडी दी जाएगी। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि गोवा सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के मामले में भारत में चौथे नंबर पर है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह भी कहा है कि जनवरी 2024 से सरकारी बेड़े में जो भी नए वाहन खरीदे जाएंगे वो सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे। इससे यह पता चलता है कि सरकार राज्य में चार्जिंग इंफ्रास्क्टचर और ईवी मोबिलिटी को बढ़ावा देने में हर जरूरी कदम उठा रही है।

क्या गोवा को होगा फायदा?

गोवा टॉप पर्यटन स्थलों में से एक है जहां अधिकांश भारतीय और विदेशी पर्यटक घूमने जाते हैं, और यहां ज्यादातर लोग सेल्फ रेंटल कारों या टू-व्हीलर से ही घूमना पसंद करते हैं। अगर गोवा सरकार का ईवी प्लान वास्तव में काम करता है तो इस राज्य में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखने को मिल सकती है। इससे समुंद्र तटीय राज्यों में एयर पॉल्यूशन कम करने में मदद मिलेगी।

निकट भविष्य में यदि आप गोवा घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां आप कौनसी इलेक्ट्रिक कार को किराए पर लेकर चलाना चाहेंगे? हमें अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा रेंज

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत