• English
  • Login / Register

इंडियन होटल्स ने टाटा पावर के साथ किया करार, देशभर में अपनी 92 पॉपर्टी पर इंस्टॉल किए 224 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2022 05:03 pm । भानु

  • 920 Views
  • Write a कमेंट

ये इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन ताज, सेलेक्शंस, विवांता, जिंजर और अमी स्टेज़ एंड ट्रेल्स जैसी होटल चेन्स में स्थापित किए गए हैं।

IHCL EV Charging Station

इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने टाटा पावर के साथ मिलकर देशभर में अपनी 92 संपत्तियों में 224 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। आईएचसीएल ने ये कदम अपने पाथ्य फ्रेमवर्क के हिस्से के तौर पर उठाया है जिसका मकसद समाज को बेहतर बनाने के उपायों की दिशा में काम करना है। 

ये चार्जिंग स्टेशन ताज, सेलेक्शंस, विवांता, जिंजर और अमी स्टेज़ एंड ट्रेल्स जैसी होटल चेन्स में स्थापित किए गए हैं, और इन होटलों में ठहरने वाले मेहमान इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्हीकल से यात्रा करते हुए इन होटलों में पहुंचने वालों को ईवी चार्जिंग की सुविधा देना है। हालांकि यहां पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होने के आसार कम ही हैं, मगर ये लंबी एक्सटेंशन केबल के साथ आने वाले 15 एम्पियर सॉकेट के मुकाबले एक ज्यादा बेहतर उपाय है।

भारत में इलेक्ट्रिक कार

पाथ्य पहल के अंतर्गत आईएचसीएल 2030 तक अपने मेहमानों को एक बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस देने के लिए इस तरह की और भी कई सुविधा देगी। 

भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन

Tata Power

इस मौके पर आईएचसीएल के ह्यूमन रिसोर्स, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट गौरव पोखरियाल ने कहा “पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हमनें ये इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइन्ट्स लगाए हैं जो हमारी पहल पाथ्य का एक अहम हिस्सा है। जैसे कि हम देख सकते हैं कि पूरी दुनिया अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में जुट गई है। ऐसे में आईएचसीएल भी अपने कस्टमर्स की सुविधा का पूरा ध्यान रखने को ​लेकर प्रतिबद्ध है।”

यह भी पढ़ें: ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस के लिए महिंद्रा ने चार्ज+जोन के साथ मिलाया हाथ

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience