• English
  • Login / Register

साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : BMW ने किए दो लाॅन्च, छाया रहा नरेन्द्र मोदी का टेस्ला मोटर्स दौरा

संशोधित: अक्टूबर 05, 2015 01:54 pm | manish

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

यह सप्ताह इण्डियन आॅटो मार्केट के लिहाज से कुछ खास नहीं गया क्योंकि इस सप्ताह बीएमड्ब्ल्यू के 2 लाॅन्च को छोड़कर कुछ ज्यादा देखने को नहीं मिला। इस सप्ताह बीएमड्ब्ल्यू ने सबसे पहले अपने 1-सीरीज़ के अपग्रेड वर्जन को इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च किया जिसकी कीमत 29.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम थाने) रखी गई है। इस कार को पहले ही इस साल जर्मनी में हुए फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखाया जा चुका है। 2015-बीएमड्ब्ल्यू 118डी को इकलौते डीज़ल इंजन में उपलब्ध कराया गया है। उसके बाद इसी कंपनी ने अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी एक्स1 एसड्राइव20डी एम स्पोर्ट को देश में लाॅन्च किया, जिसकी कीमत 37.9 लाख रूपए रखी गई है। इस माॅडल को केवल एक सिंगल वेरिएंट के साथ उतारा गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का टेस्ला मोटर्स का दौरा खासा सुर्खियों में रहा जहां मोदी ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में आविष्कारों में गहरी रुचि दिखाई। जानने के लिए काफी कुछ है, आइए बढ़ते हैं आगे।

लॉन्च न्यूज़

BMW ने उतारा 1-सीरीज़ का अपडेट वर्जन, कीमत 29.90 लाख रूपए

BMW Series 1

बीएमड्ब्ल्यू (BMW) ने अपनी 1-सीरीज़ के अपग्रेड वर्जन को इण्डियन आॅटो मार्केट में लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 29.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, थाने) रखी गई है। इस कार को पहले ही इस साल जर्मनी में हुए फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखाया जा चुका है। पिछले वेरिएंट की मुकाबले इस अपडेट वर्जन में कुछ बदलाव किए गए हैं, साथ ही इस हैचबैक को एक एसयूवी जैसा लुक भी दिया गया है, जो पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत नज़र आती है। 2015-बीएमड्ब्ल्यू 118डी को इकलौते डीज़ल इंजन में उपलब्ध कराया गया है। अधिक देखें :

BMW ने उतारी एक्स1 एम स्पोर्ट, कीमत 37.9 लाख रूपए

BMW X1

बीएमड्ब्ल्यू ने अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी एक्स1 एसड्राइव20डी एम स्पोर्ट (X1 sDrive20d M Sport) को देश में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 37.9 लाख रूपए (एक्सशोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस माॅडल को केवल एक सिंगल वेरिएंट के साथ उतारा गया है। इस रिफ्रेश वर्जन में एक्स1 की तुलना में कोई खास बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिला है, लेकिन भी भी इस माॅडल को एक नया लुक देने की पूरी कोशिश की गई है। अपने सेग्मेंट में एक्स1 का सीधा मुकाबला आॅडी Q3 और वोल्वो V40 क्राॅस कंट्री से होगा। अधिक देखें :

खास खबर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया टेस्ला मोटर्स का दौरा

Modi Ji Visit Tesla Motors

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय अमेरिका दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने सैन जोस में टेस्ला मोटर्स कंपनी के मुख्यालय का दौरा किया और उनके अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में आविष्कारों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इन आविष्कारों का भारत के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में कई तरीकों से उपयोग किया जा सकता है।अधिक देखें :

आॅफिशियल न्यूज़

तकनीकी खराबी के चलते हुडंई ने वापस मंगवाई 4,70,000 सेडान कारें

Hyundai Cars

आॅटो कंपनियों का किसी न किसी खराबी की वजह से अपने ब्रांड माॅडल को ठीक करने के लिए मंगवाना (रिकाॅल) बदस्तूर जारी है। हालही में फाॅक्सवेगन ने ब्रिटेन में इमिशन स्केन्डल के तहत करीब 15 लाख कारों को वापस मंगवाया था, इस बात को अभी ज्यादा समय भी नहीं बीता था कि कोरियन कंपनी हुडंई मोटर्स ने भी यूएस में 7,70,000 अपनी मिड साइज सेडान कारों को इंजन में तकनीकी खराबी के चलते वापस बुलवाने का फैसला किया है। इस कुल संख्या में 90 प्रतिशत हिस्सा सोनाटा सेडान का बताया जा रहा है। यह खराबी 2011 और 2012 के 2-लीटर और 2.4-लीटर इंजन में पाई गई है। अधिक देखें :

अब मारूति सुजु़की YRA का नाम होगा बलेनो, टीज़र जारी

Maruti Suzuki Baleno

आगामी 26 अक्टूबर को देश में लाॅन्च होने वाली हैचबैक मारूति सुजु़की YRA अब बलेनो के नाम से लाॅन्च होगी। जानकारी देते हुए मारूति ने आगामी हैचबैक का एक आॅफिशियल टीज़र भी जारी किया है। यह टीज़र बैंगलोर की एक नेक्सा डीलरशिप की ओर से जारी किया गया है। पहले इस हैचबैक का नाम मारूति सुज़ुकी वाईआरए था जिसे अब बदलकर बलेनो नाम दिया गया है। अपने सेग्मेंट में मारूति सुजु़की बलेनो की सीधी टक्कर हुंडई एलीट आई-20 और होण्डा जैज़ से होगी।अधिक देखें :


अपकमिंग लाॅन्च

मारूति सुजु़की अर्टिगा फेसलिफ्ट : 10 अक्टूबर

Maruti Suzuki ERTIGA

देश की सबसे बड़ी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की आगामी 10 अक्टूबर को अपनी पोपुलर एमपीवी अर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च करने की तैयारी में है। इस इण्डियन माॅडल को पिछले महिने अगस्त में हुए गाईकिंडो इण्डोनेशिया इंटरनेशनल आॅटो शो में भी दिखाया किया गया था। अधिक देखें :

मारूति सुजु़की YRA/बैलेनो : 26 अक्टूबर

Maruti Suzuki Baleno

मारूति सुजु़की अपनी नई हैचबैक बैलेनो उर्फ वाईआरए (YRA) को अगले महिने 26 अक्टूबर को लाॅन्च करने जा रही है, जिसकी तैयारियां जोरों पर है। कंपनी ने अपने इस नए माॅडल को हालही में जर्मनी में चल रहे फ्रैंकफर्ट आॅटो शो में भी दिखाया है। मुख्य आकर्षक के रूप में इसकी हाईब्रिड टेकनोलाॅजी है जो हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार इस्तेमाल की गई है। अपने सेग्मेंट में इसकी सीधी टक्कर हुंडई एलिट i20 और होण्डा जैज़ से होगी। इस ब्रांड माॅडल की बिक्री भी नेक्सा शोरूम के जरिए ही की होगी। अधिक देखें :

फिएट पुन्टो अबर्थ : अक्टूबर

Abarth Punto

हमारे विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार कंपनी की अधिकृत डीलरशिप्स ने फिएट की आने वाली हैचबैक फिएट पुन्टो अबर्थ की एडवांस बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस हैचबैक की बुकिंग के लिए आपको केवल 1.5 लाख रूपए का अग्रिम भुगतान करना है और फिर अपनी इस नई नवेली कार का इंतजार-भर करना है। अधिक देखें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience