महिंद्रा बीई6 इलेक्ट्रिक एसयूवी का कौनसा वेरिएंट खरीदें? वीडियो में देखें
संशोधित: अप्रैल 06, 2025 10:30 am | स्तुति
- Write a कमेंट
महिंद्रा बीई 6 कार पांच वेरिएंट : पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है
महिंद्रा बीई 6 कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। यह गाड़ी पांच वेरिएंट : पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट और पैक थ्री में उपलब्ध है।
बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लोअर वेरिएंट में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जबकि इसके फुल लोडेड वेरिएंट में बड़ा 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है। बीई 6 एक फीचर लोडेड कार है जिसमें ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड हेडअप डिस्प्ले (एचयूडी), इन-कार कैमरा कर बूस्ट मोड जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी के सही वेरिएंट को चुनना आपके लिए थोड़ा कंफ्यूजिंग हो सकता है क्योंकि यह कई सारे कॉन्फिगरेशन और फीचर में उपलब्ध है।
कारदेखो यूट्यूब चैनल पर जारी हुए एक नए वीडियो में हमनें महिंद्रा बीई 6 कार के वेरिएंट-वाइज फीचर की जानकारी दी है। लेकिन, इससे पहले हम बात करेंगे बीई 6 कार के वेरिएंट-वाइज कलर और बैटरी पैक ऑप्शन की जिससे आपको अपना पसंदीदा कलर और पावरट्रेन ऑप्शन चुनने में मदद मिल सकेगी तो चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे :-
वेरिएंट-वाइज प्राइस
वेरिएंट |
बैटरी पैक ऑप्शन |
कीमत |
पैक वन |
59 केडब्ल्यूएच |
18.90 लाख रुपये |
पैक वन अबव |
59 केडब्ल्यूएच |
20.50 लाख रुपये |
पैक टू |
59 केडब्ल्यूएच |
21.90 लाख रुपये |
पैक थ्री सिलेक्ट |
59 केडब्ल्यूएच |
24.50 लाख रुपये |
पैक थ्री |
79 केडब्ल्यूएच |
26.90 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स -शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें चार्जर की कीमत शामिल नहीं की गई है, जिसे 75,000 रुपये अतिरिक्त प्राइस देकर खरीदा जा सकता है।
बैटरी पैक व इलेक्ट्रिक मोटर
महिंद्रा बीई6 में दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ रियर-एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1 + पार्ट 2) |
535 किलोमीटर |
682 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) |
फीचर व सेफ्टी
महिंद्रा बीई6 एसयूवी में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन एसी, डुअल वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें दी गई हैं। इसमें ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले और 1400-वॉट 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।
भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में बीई 6 कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग और ऑटो पार्क असिस्ट सिस्टम शामिल है।
कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से है। इसका कंपेरिजन मारुति ई विटारा से भी रहेगा।