• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: वीडियो में देखें एसयूवी कार का कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा

संशोधित: फरवरी 11, 2025 04:50 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 135 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध है

हुंडई के लाइनअप की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्रेटा इलेक्ट्रिक ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी चार वेरिएंट : एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17.99 लाख रुपये से 23.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। हुंडई क्रेटा ईवी में रेगुलर क्रेटा वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-जोन ऑटो एसी शामिल हैं। कई सारे फीचर और कॉन्फिगरेशन के साथ सही वेरिएंट को चुनने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है।कारदेखो यूट्यूब चैनल पर नए वीडियो में हमनें क्रेटा इलेक्ट्रिक के वेरिएंट-वाइज पावरट्रेन और फीचर की जानकारी दी है, जिससे आप अपने बजट और जरूरत अनुसार सही वेरिएंट को चुन सकेंगे। वीडियो में सबसे पहले हमनें क्रेटा इलेक्टिक के वेरिएंट-वाइज कलर और बैटरी पैक ऑप्शन की जानकारी दी गई है और फिर हमनें इसके वेरिएंट-वाइज फीचर के बारे में बताया है। यहां देखें वीडियो:

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक प्राइस

वेरिएंट 

मीडियम रेंज (42 केडब्ल्यूएच)

लॉन्ग रेंज (51.4 केडब्ल्यूएच) 

एग्जीक्यूटिव 

17.99 लाख रुपये 

स्मार्ट 

19 लाख रुपये 

स्मार्ट (ओ)

19.50 लाख रुपये 

21.50 लाख रुपये 

प्रीमियम 

20 लाख रुपये 

एक्सीलेंस 

23.50 लाख रुपये 

सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

Hyundai Creta Electric

टेबल से साफ स्पष्ट है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक में बड़ा बैटरी पैक ऑप्शन केवल स्मार्ट (ओ) और एक्सीलेंस वेरिएंट के साथ दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें 11 किलोवाट होम चार्जर की कीमत शामिल नहीं की गई है, जिसके लिए आपको अतिरिक्त 73,000 रुपये खर्च करने होंगे।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक बैटरी पैक, मोटर और रेंज

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं: 

बैटरी पैक 

42 केडब्ल्यूएच 

51.4 केडब्ल्यूएच 

इलेक्ट्रिक मोटर 

1

1

पावर 

135 पीएस 

171 पीएस 

टॉर्क 

200 एनएम 

200 एनएम 

एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 

390 किलोमीटर 

473 किलोमीटर 

ड्राइवट्रेन 

फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक फीचर व सेफ्टी

Hyundai Creta Electric Cabin

क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट, ऑटोमेटिक वाइपर और व्हीकल-2-लोड फंक्शन जैसे फीचर भी मिलते हैं।

Hyundai Creta Electric Centre Console

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज और कोलिजन मिटिगेशन असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप टेस्टिंग के दौरान दिखी, सिंगल कैब लेआउट में आई नजर

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कंपेरिजन

Hyundai Creta Electric

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का मुकाबला महिंद्रा बीई 6, टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से है। इसकी टक्कर जल्द लॉन्च होने वाली मारुति ई विटारा से भी रहेगा।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience