विनफास्ट वीएफ ई34 एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर,360 डिग्री कैमरे का मिलेगा फीचर
प्रकाशित: जुलाई 01, 2024 06:21 pm । भानु । विनफास्ट व ीएफ ई34
- 487 Views
- Write a कमेंट
वियतनामी ब्रांड विनफास्ट इंडियन मार्केट मेंं 2025 तक एंट्री करने की तैयारी कर रही है और इसकी वीएफ ई34 इलेक्ट्रिक एसयूवी की यहां टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है जिसे अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। एक बार फिर से ये कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। आगे देखिए इसके नए स्पाय शॉट्स के जरिए क्या कुछ आया सामने:
क्या कुछ आया नजर
पिछली बार ये कार पूरी तरह कवर के साथ नजर आई थी मगर इस बार इसके एक्सटीरियर की कुछ झलक देखने को मिली है। इसके फ्रंट में स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है।
टेस्ट किए जा रहे मॉडल में इसबार ओआरवीएम माउंटेड साइड कैमरा पर 360 डिग्री कैमरा और इंटरनेशनल मॉडल की तरह अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बॉडी साइड क्लैडिंग,स्प्ल्टि टेललाइट्स और ब्लैक रियर बंपर भी दिए गए हैं।
संभावित फीचर्स
इसबार भी इस कार के इंटीरियर की कोई झलक देखने को नहीं मिली है मगर इसके केबिन का लेआउट इसके ग्लोबल मॉडल जैसा हो सकता है। वीएफ ई34 के इंटरनेशनल मॉडल में ऑल ग्रे केबिन थीम और वर्टिकल पोजिशन वाले 10 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट दी गई है।
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, की लेस एंट्री, 6-स्पीकर सेटअप, ऑटोमैटिक एसी, 6-वे मैन्युअली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 7-इंच की रियर स्क्रीन दी गई है।
सेफ्टी के लिए इसके ग्लोबल मॉडल में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट जैसे एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
वी4 ई34 के इंटरेशनल वर्जन में दिए गए पावरट्रेन ऑप्शंस इस प्रकार से है:
बैटरी पैक |
41.9 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
पावर |
150 पीएस |
टॉर्क |
242 एनएम |
डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज |
318 किलोमीटर (एनईडीसी) |
इस एसयूवी में तीन ड्राइव मोड्स: इको,कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं। डीसी फास्ट चार्जर के जरिए विनफास्ट वीएफ ई34 27 मिनट में 10 से 70 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
कीमत,मुकाबला और संभावित लॉन्च
विनफास्ट वीएफ ई34 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful