Login or Register for best CarDekho experience
Login

विनफास्ट ने तमिलनाडु में ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का कंस्ट्रक्शन किया शुरू, जल्द उतारेगी भारत में अपनी कारें

प्रकाशित: फरवरी 26, 2024 04:34 pm । सोनूविनफास्ट वीएफ6

इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी का प्लांट 400 एकड़ में फैला हुआ होगा जिसमें सालाना 1.5 लाख गाड़ियां तैयार होंगी

  • वियतनाम की कार कंपनी विनफास्ट अगले पांच सालों में भारत में 4100 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी।

  • विनफास्ट ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी एक साल में 1.5 लाख कार तैयार करने की होगी।

  • भारत में सबसे पहले विनफास्ट वीएफ7, विनफास्ट वीएफ8, विनफास्ट वीएफई34 और विनफास्ट वीएफ6 को लॉन्च किया जा सकता है।

  • कंपनी भारत के कार बाजार में 2025 में एंट्री कर सकती है।

वियतनाम की कार कंपनी विनफास्ट पिछले कुछ समय से भारत के कार बाजार में एंट्री करने का प्लान रही है और इस मामले में यह अपनी प्रतिद्वंदी टेस्ला से एक कदम आगे निकल गई है। विनफास्ट ने तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में 400 एकड़ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया है। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थीरू एम.के. स्टालिन भी मौजूद रहे। विनफास्ट की योजना देशभर में अपना डीलरशीप नेटवर्क स्थापित करने की है, लेकिन अभी इसको लेकर कोई टाइमलाइन नहीं आई है।

विनफास्ट का भारत को लेकर क्या है प्लान

विनफास्ट की योजना भारत में अपने ईवी फैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अगले पांच सालों में 4144 करोड़ रुपये निवेश करने की है। इस प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी एक साल में 1.5 लाख कार तैयार करने की होगी। इस प्लांट से 3,000 से 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्लांट के उद्घाटन के मौके पर विनफास्ट इंडिया के सीईओ फाम सान्ह चाऊ ने कहा कि ‘तमिलनाडु के थूथुकुड़ी में विनफास्ट फेसिलिटी उद्घाटन भारत में सस्टेनिबिलिटी और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इलेक्ट्रिक व्हीकलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से कंपनी रोजगार पैदा करने और ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही मजूबत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडिस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बनाएगी।'

यह भी पढ़ें: भारत में मित्सुबिशी एकबार फिर से करेगी वापसी, टीवीएस के साथ मिलकर बेचेगी कारें

विन फास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी

विनफास्ट ऑटोमेटिव इंडस्ट्री में एक नया प्लेयर है जिसने वियतनाम में 2017 में अपने ऑपरेशन शुरू किए थे। शुरुआत में इस कंपनी ने स्कूटर और बीएमडब्ल्यू कारों पर बेस्ड मॉडल्स उतारे थे। 2021 में विनफास्ट ने वियतनाम में तीन इलेक्ट्रिक कार, दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक बस को लॉन्च करके अपना बिजनेस एक्सपेंड किया।

इसके अगले साल विनफास्ट ने अमेरिका, यूरोप और कनाडा जैसे देशों में अपने शोरूम खोलकर ग्लोबल मार्केट तक अपने बिजनेस की पहुंच बनाई। वर्तमान में अमरिका में विनफास्ट की वीएफ8 और वीएफ9 एसयूवी, वहीं कनाडा में वीएफ6 और वीएफ7 एसयूवी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: कम बजट में क्रूज कंट्रोल वाली कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन

संभावित मॉडल और टाइमलान

विनफास्ट ने अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाकर भारत के कार मार्केट में अपनी रूची दिखाई है और मेड-इन-इंडिया मॉडल्स को आने में अभी कुछ समय लग सकता है। कंपनी 2025 से इंपोर्टेड कारों के साथ अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकती है और 2026 तक यहां कारों की असेंबलिंग शुरू की जा सकती है, इसके बाद कंपनी मेड-इन-इंडिया मॉडल्स उतार सकती है। सबसे पहले यहां पर विनफास्ट वीएफ7 और विनफास्ट वीएफ6 जैसी एसयूवी और क्रॉसओवर को उतारा जा सकता है।

विनफास्ट और इसके प्रोडक्ट्स को लेकर आपके क्या विचार हैं? आपको क्या लगता है कि और भी कई कंपनियां भारत में अपने प्रोडक्ट्स उतारेगी? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Share via

विनफास्ट वीएफ6 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

विनफास्ट वीएफ6

Rs.35 लाख* Estimated Price
सितंबर 18, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

विनफास्ट वीएफ7

Rs.50 लाख* Estimated Price
सितंबर 18, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

विनफास्ट वीएफ8

Rs.60 लाख* Estimated Price
फरवरी 18, 2026 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
लेटेस्ट लॉन्च on : Feb 17, 2025
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
Rs.17.49 - 21.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत