• English
  • Login / Register

व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी 2024: नई कार खरीदने पर मिलेगी 20,000 रुपये तक की छूट

संशोधित: अगस्त 30, 2024 12:04 pm | सोनू

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

कंपनियों ने पुरानी कार और पोल्यूशन करने वाली गाड़ियों को स्क्रैप करने पर डिस्काउंट ऑफर देने के लिए सहमति जताई है, लेकिन इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें रखी गई है

हाल ही में सियाम के साथ हुई बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कार कंपनियों ने पुरानी कार को स्क्रैप करवाकर नई गाड़ी खरीदने पर डिस्काउंट देने पर सहमति जताई है।

हालांकि ग्राहकों को ऑफर का फायदा लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें रखी गई है जो इस प्रकार है:

  • न्यूज रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्ता को स्क्रैप की गई गाड़ी के एवज में नई कार की खरीद पर एक्स-शोरूम प्राइस का 1.5 प्रतिशत डिस्काउंट या 20,000 रुपये की छूट जो कम हो मान्य होगी।

  • व्हीकल पिछले 6 महीने में स्क्रैप किया गया होना चाहिए। अगर इससे पहले स्क्रैप किया गया था तो आप डिस्काउंट के पात्र नहीं होंगे।

  • यह ऑफर केवल एक वर्ष की सीमित अवधि के लिए वैध होगा। हालांकि कंपनियां अपनी सुविधानुसार इसे बढ़ा या मॉडिफाई कर सकती हैं।

  • रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, हुंडई, किआ, होंडा, टोयोटा, फोक्सवैगन, स्कोडा और एमजी जैसी कंपनियों ने ये छूट देने पर सहमति जताई है, हम अभी इन कंपनियों की तरफ से ऑफिशियल घोषणा करने का इंतजार कर रहे हैं।

  • मर्सिडीज-बेंज ने 25,000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट देने पर सहमति व्यक्त की है जो पहले बताई अधिकतम 20,000 रुपये छूट से ज्यादा है।

लोगों को पुरानी कार को स्क्रैप करने के लिए प्रेरित करने के लिए कुछ प्रोत्साहन स्कीम भी है जो इस प्रकार है:

  • स्क्रैपिंग सेंटर द्वारा दी जाने वाली स्क्रैप वैल्यू: आपको नई गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस का 4 से 6 प्रतिशत मिल सकता है।

  • नई कार पर व्हीकल रजिस्ट्रेशन फीस माफ की जाएगी।

  • राज्य सरकारों से भी मोटर व्हीकल टैक्स में 25 प्रतिशत तक की छूट की उम्मीद है।

लेकिन ये स्क्रैपेज बेनेफिट केवल 15 साल से ज्यादा पुराने प्राइवेट व्हीकल के लिए है। अगर आप 15 साल बाद भी अपनी गाड़ी को ड्राइव करने लिए रखना चाहते हैं तो उसका फिटनेस टेस्ट करवाना होगा। अगर आपकी गाड़ी टेस्ट में फेल हो जाती है तो आपको जरूरी रिपेयर कराने के बाद फिर से एक टेस्ट कराने की अनुमति दी जाएगी। अगर इस बार भी गाड़ी टेस्ट में फेल हो जाती है तो इसे स्क्रैप किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान? जानिए पुरानी कार को स्क्रैप कराने पर मिलेंगे क्या फायदे

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

स्क्रैपेज पॉलिसी क्या है?

Vehicle Scrappage Policy 2024: Get Up To Rs 20,000 Discount On Your Next New Car

अगस्त 2024 में भारत सरकार ने पुरानी और अनफिट गाड़ियों को रोड़ से हटाने के लिए एक पहली शुरू की थी। इस पॉलिसी का मकसद एक ऐसा ईको सिस्टम तैयार करना है जिससे सड़क पर सुरक्षित और कम पोल्यूशन वाले व्हीकल की संख्या बढ़ाई जा सके। इस पॉलिसी के उद्देश्य निम्नलिखित हैः

अनफिट कार को स्क्रैप करने से एयर पोल्यूशन 15 से 20 प्रतिशत तक कम होगा और हमारे ‘कार्बन-फ्री नेशन’ लक्ष्य को सफल बनाने में मदद मिलेगी।

  • स्क्रैपिंग सेंटर में नौकरियां पैदा होगी जिससे रोजगार बढ़ेगा।

  • सेफ्टी नॉर्म्स स्टैंडर्ड होने से नई गाड़ियां ज्यादा सुरक्षित होंगी।

  • नए व्हीकल की डिमांड बढ़ेगी जिससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

  • चूंकि नए व्हीकल आधुनिक इमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे, ऐसे में ये संभवतः कम प्रदुषण करेंगे।

कार कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले इन प्रोत्साहन को लेकर आपके क्या विचार है? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी पढ़ें: नई एमजी एस्टर (जेडएस) से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठा पर्दा, क्या भारत में लॉन्च होगा अपडेट मॉडल?

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
R
rengadurai
Aug 30, 2024, 11:21:15 AM

where is the scrap center in Tamilnadu

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience