• English
  • Login / Register

नई रेनो डस्टर से उठा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 30, 2017 06:05 pm । rachit shadरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

New Renault Duster

रेनो के स्वामित्व वाली रोमानिया की कंपनी डासिया ने नई डस्टर से पर्दा उठाया है, इसे अगले महीने जर्मनी में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। नई डस्टर के डिजायन और फीचर से जुड़ी जानकारी कुछ इस प्रकार है...

New Renault Duster

नई डस्टर के डिजायन में कई अहम बदलाव किए गए हैं। आगे की तरफ नई क्रोम ग्रिल, थ्री-बेरल हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, बोनट पर स्पोर्टी कर्व लाइनें और बड़ी स्किड प्लेट दी गई है। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां चौड़े व्हीलआर्च, 17 इंच के नए अलॉय व्हील, नई एल्युमिनियम रूफ बार, ब्लैक विंग आर्च और कर्व लाइनें दी गई हैं।

New Renault Duster

पीछे की तरफ भी कुछ नए बदलाव हुए हैं, यहां चौड़ी स्किड प्लेट के साथ स्टेन-क्रोम फिनिशिंग और चार पट्टियों वाले टेललैंप्स दिए गए हैं।

Renault Duster Evolution

नई डस्टर में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। भारत में उपलब्ध मौजूदा डस्टर में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में भी 1.5 लीटर का इंजन लगा है, यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। एक की पावर 85 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है, जबकि दूसरे की पावर 110 पीएस और टॉर्क 245 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। डीज़ल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है।

रेनो की योजना डस्टर पर बनी प्रीमियम एसयूवी कैप्चर को भारत में लॉन्च करने की है, अब देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी नई डस्टर को यहां कब उतारती है।

यह भी पढें : क्या खासियतें समाई हैं रेनो कैप्चर में, जानिये यहां

was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience