• English
  • Login / Register

अपकमिंग एमजी साइबरस्टर सबसे तेज कार साबित हुईः सांभर झील पर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 3.2 सेकंड में पकड़ी, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

संशोधित: फरवरी 20, 2025 03:58 pm | भानु | एमजी साइबरस्टर

  • 344 Views
  • Write a कमेंट

  • सिजर डोर,एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,एरो शेप्ड टेललाइट्स और 20 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसके एक्सटीरियर में
  • 4 स्क्रीन्स,स्पोर्ट सीट्स और 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिए गए हैं इसके इंटीरियर में 
  • सेफ्टी के लिए दिए गए हैं 6 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स
  • 510 पीएस और 725 एनएम का पावर एवं टॉर्क आउटपुट देगी इसकी ड्युअल मोटर्स 

एमजी साइबरस्टर ईवी भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है और ये भारत की पहली ऑल इलेक्ट्रिक 2 डोर कन्वर्टिबल कार होगी। हालांकि, इसके पेश होने से पहले इस इलेक्ट्रिक गाड़ी ने राजस्थान की सांभर सॉल्ट लेक में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का रिकॉर्ड कायम किया है। इस कार ने मात्र 3.2 सेकंड्स में ही ये कारनामा करके दिखाया है जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बु​क ऑफ रिकॉर्ड ने वेरिफाय किया है। 

एमजी साइबरस्टर में क्या कुछ दिया गया है खास,इसपर डालिए एक नजर:

एमजी साइबरस्टर: ओवरव्यू 

MG Cyberster acceleration record on Sambhar Lake

एमजी साइबरस्टर को कंपनी के ज्यादा प्रीमियम 'एमजी सलेक्ट' आउटलेट्स के जरिए बेची जाएगी जिसे मार्च 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

MG Cyberster

डिजाइन की बात करें तो साइबरस्टर में शार्प कट्स और क्रीज दी गई है जिससे इसे एक दमदार और स्पोर्टी लुक मिल रहा है। इसके दोनों साइड पर सिजर डोर दिए गए हैं जो इसके संभावित प्राइस पॉइन्ट को देखते हुए यूनीक लगते हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,20 इंच अलॉय व्हील्स और एरो शेप्ड एलईडी टेललाइट्स के साथ साथ लाइटबार दी गई है। 
MG Cyberster interior

इसका इंटीरियर भी काफी फ्यूचरस्टिक है और साइबरस्टर के डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन वाला सेटअप दिया गया है जिसमें 7 जरूरी जानकारी देखने के लिए 7 इंच की स्क्रीन,ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 10.25 इंच स्क्रीन और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा इसमें एसी कंट्रोल्स के लिए सेंटर कंसोल पर एडिशनल स्क्रीन भी दी गई है। साथ ही इसमें स्पोर्ट्स सीट्स और मल्टी स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी दिए गए हैं। 

MG Cyberster gets auto AC

इन सबके अलावा साइबरस्टर में 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम,इलेक्ट्रिकली ओपनेबल और मेमोरी फंक्शन के साथ फोल्डेबल रूफ और 6 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली हीटेड सीट्स भी दी गई है। 

सेफ्टी के लिए साइबरस्टर में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम  (एडीएएस) के तहत लेन-कीप असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

एमजी साइबरस्टर: इलेक्ट्र्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस

MG Cyberster acceleration record on Sambhar Lake

एमजी साइबरस्टर में सिंगल बैटरी पै​क दिया गया है जो दोनों एक्सल पर लगी दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ी है जिनकी डीटेल्स इस प्रकार से है:

बैटरी पैक 

77 केडब्ल्यूएच 

इलेक्ट्रिक मोटर 

2 (हर एक्सेल पर एक-एक)

पावर 

510 पीएस 

टॉर्क 

725 एनएम 

डब्यलूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 

443 किलोमीटर (संयुक्त)

ड्राइवट्रेन 

ऑल-व्हील-ड्राइव 


इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकंड्स का समय लगता है जो कि इसने सांभर लेक में भी करके दिखाया है।

संभावित कीमत और कंपेरिजन

MG Cyberster acceleration record on Sambhar Lake
कंपनी के बैटरी एज अ सर्विस प्लान के तहत एमजी साइबरस्टर कार की कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। एमजी साइबरस्टर का सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं है, लेकिन यह बीएमडब्ल्यू जेड4 के मुकाबले अच्छा इलेक्ट्रिक ऑप्शन है।

was this article helpful ?

एमजी साइबरस्टर पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी साइबरस्टर

space Image

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience