टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टीवो लॉन्च, कीमत 31.01 लाख रूपए
प्रकाशित: सितंबर 21, 2017 05:40 pm । rachit shad
- 15 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने फॉर्च्यूनर का नया वेरिएंट टीआरडी स्पोर्टीवो लॉन्च किया है, इसकी कीमत 31.01 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसे 2.8 लीटर 4x2 एटी वेरिएंट पर तैयार किया गया है, इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टीवो में रेसिंग कार वाले फ्रंट और रियर बंपर, टीआरडी रेडिएटर ग्रिल, टीआरडी लोअर ग्रिल कवर, टीआरडी बैजिंग वाले रेड और ब्लैक स्टीकर, 18 इंच के टीआरडी अलॉय व्हील, पीछे की तरफ टीआरडी बैजिंग और केबिन में रेड स्टिचिंग दी गई है, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाती है। मौजूदा कलर के अलावा यह पर्ल व्हाइट कलर में भी उपलब्ध है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टीवो के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इस में रेग्यूलर मॉडल वाला 2.8 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 177 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क देता है। सुरक्षा के लिए इस में 7 एयरबैग, ऑल डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ऑटोमैटिक पावर टेलगेट दिया गया है।