• English
  • Login / Register

असल में कितना माइलेज देती है टोयोटा फॉर्च्यूनर डीज़ल, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 28, 2019 03:46 pm । nikhilटोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

  • 354 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा फॉर्च्यूनर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड एसयूवी है। पिछले कुछ समय से इसकी औसत मासिक बिक्री लगभग 1700 यूनिट है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प भी मिलता है। 

हाल ही में हमने फॉर्च्यूनर के 4X4 डीज़ल वेरिएंट का माइलेज टेस्ट किया। तो आइए जानें, वास्तव में कितना माइलेज देता है टोयोटा फॉर्च्यूनर का डीज़ल इंजन:

इंजन

2.8-लीटर 

अधिकतम पावर

177 पीएस 

अधिकतम टॉर्क 

450 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एटी (पैडल शिफ्टर के साथ)

माइलेज (कंपनी द्वारा दावाकृत )

12.9 किमी/लीटर

टेस्ट माइलेज (सिटी)

9.39 किमी/लीटर

टेस्ट माइलेज (हाईवे)

13.19 किमी/लीटर

  50:50 (सिटी: हाईवे) 25:75 (सिटी: हाईवे) 75:25 (सिटी: हाईवे)
माइलेज 10.97 किमी/लीटर 11.97 किमी/लीटर 10.11 किमी/लीटर

हमारे माइलेज टेस्ट के अनुसार टोयोटा फॉर्च्यूनर उतना अधिक माइलेज नहीं देती है, जितना कंपनी दावा करती है। हालांकि कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले आंकड़े आदर्श परिस्थिती में चलाने के बाद प्राप्त होते हैं। जबकि कार के असल माइलेज का पता विभिन्न परिस्थितयों में ड्राइव करने के बाद पता लगता है।

यदि आप मुख्य रूप से शहर में ड्राइव करते हैं, तो उम्मीद करें कि फॉर्च्यूनर लगभग 10 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है। हालांकि भारी ट्रैफ़िक की स्थिति में यह आंकड़ा कम भी हो सकता है। वहीं, यदि आप ऐसे मार्ग पर अक्सर गाड़ी चलाते है जो अपेक्षाकृत खाली रहते हैं और आप क्रूज़ कर सकते हैं, तो आपको 1.8 किमी/लीटर तक का अधिक माइलेज भी मिल सकता है। 

माइलेज ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है। ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास मौजूदा फ़ॉर्चुनर डीज़ल कार हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं। 

यह भी पढ़ें: असल में कितना माइलेज देती है टाटा हैरियर डीज़ल, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
L
lansinng kamei
Jul 14, 2019, 6:13:20 AM

I wish Toyota Rush is launched in India

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience